Bakwas News

वायु सेना कर्मी रंजीत कुमार ने कलवन हाई स्कूल को दिए 350 पौधे

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वायु सेना के अधिकारी रंजीत कुमार ने उत्क्रमित हाई स्कूल को साढ़े तीन सौ पौधे दिए हैं। शिक्षकों ने स्कूल परिसर में सभी पौधों को लगाने के बाद देखरेख करने व बचाने का संकल्प लिया है। स्कूली बच्चे व उनके अभिभवकों ने भी पौधे लगाने में शामिल रहे।

 

शिक्षिका खुश्बू मेहरा ने बताया कि एक पेड़ सौ पुत्रों के बराबर होता है। हमें इस ओर आगे आने की जरूरत है। वहीं आलोक कुमार, राजीव रंजन, धर्मेन्द्र चौधरी, कौशलेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार आदि शिक्षकों ने कहा कि बिना पेड़-पौधों के धरती पर जीव-जंतू बच नहीं सकते। जबकि वायु सेना के अधिकारी रंजीत कुमार ने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने व बचाने की अपील की है।

Leave a Comment