Bakwas News

भंडारा के साथ संपन्न हुआ भगवती महापुराण कथा ‌

बिक्रमगंज शहर के नासरीगंज रोड स्थित मां अस्कामिनी स्थापना दिवस पर आयोजित सप्ताहिक भगवती महापुराण कथा मंगलवार को भंडारा के साथ संपन्न हुआ। पूरे 7 दिनों तक आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कथावाचक ब्रजकिशोर चंद्र शास्त्री ने अपने मुखारविंद से कथा का रसास्वादन कराया। कथा के दौरान महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं का सैलाब पूरे कार्यक्रम तक प्रतिदिन उमड़ता रहा। प्रसंगानुकूल भक्तों की भक्ति देखी गई।   मां भगवती के प्रसंग में पौराणिक तथा समसामयिक विषयों को रखते हुए भक्ति एवं आराधना के संदर्भों को उन्होंने रखा। यह कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया गया। बताते चलें कि प्रतिवर्ष मां अस्कामिनी पूजा समिति द्वारा स्थापना दिवस भव्यता के साथ मनाया जाता है। पूरे 1 सप्ताह तक मां भगवती महापुराण का आयोजन कराया जाता है। कथा समाप्ति के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहर सहित पास पड़ोस के ग्रामीण हजारों की संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। सभी वर्ग के लोग इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। जिससे आयोजन की भव्यता बढ़ जाती है।

अमृतकाल में भारत को विश्वगुरु बनने से कोई रोक नहीं सकेगा : राज्यपाल

आने वाला 25 साल हिंदुस्तान का अमृतकाल काल है। देश की आजादी का सौ वर्ष पूरा होते होते भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकेगा। यह बात बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को बिक्रमगंज के तेन्दुनी काली स्थान परिसर में आयोजित हिन्दू नववर्ष उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सभा को संबोधित करते हुए कही।   उन्होंने कहा कि इसके लिए स्व जागरण, स्वदेशी जागरण, स्व परम्परा जागरण, स्व संस्कृति, स्व इतिहास जागरण की जरूरी है। भारत की संस्कृति शस्त्र नहीं शास्त्र है। स्वामी विवेकानंद शिकागो शस्त्र नहीं शास्त्र लेकर गए थे और पूरी दुनियां ने उनका लोहा माना। उन्होंने कहा कि वर्तमान अंग्रेजी काल गणना ग्रेगेरियन पद्धति है। जबकि हमारी काल गणना शास्त्र के अनुसार है। यह 150 वर्ष पूर्व आयी और इसे हमलोगों ने अपना लिया। जबकि पड़ोसी देश नेपाल में आज भी शास्त्र के अनुसार ही काल गणना होती है। इसलिए स्व जागरण की आवश्यकता है। हमारी संस्कृति स्वामी विवेकानंद की संस्कृति रही है। दूसरों को हमारे धर्म मे लाने की संस्कृति नहीं है। हमने बाहर जाकर कहीं अत्याचार नहीं किया।   मुख्य वक्ता व आर एस एस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि वर्ष प्रतिपदा पवित्र दिन है। मदर अर्थ डे है। इसी दिन पृथ्वी ब्रह्मांड में अवतरित हुई। पृथ्वी को ऊर्जा के लिए खनिज डाले गए। यह हमारे प्रथम पूर्वज के उत्पत्ति का दिन है। मानव जीवन की उत्पत्ति का दिन है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति संहारक की नहीं उद्धारक की रही है। पश्चिम ने पाप किया उद्धारक को संहारक बना दिया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड का पहला नाम ॐ है। मनुष्य के उत्पादन की नारी की कोख से है। जिसने ने जन्म दिया वह मां है। उन्होंने ॐ का एक स्वर में उच्चारण किया व कराया। कहा कि मां से प्रेम करो धरती से प्रेम करो सभी को शांति का अहसास होगा। इंद्रेश जी ने हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा के संबंध में विस्तार से चर्चा किया। साथ ही लोगों को जाति भेद, छुआछूत मुक्त समरस बनने व भारत को बनाने, पर्यावरण मुक्त बनाने, वृक्ष लगाने, दंगा मुक्त देश बनाने, धर्मांतरण नहीं धर्मो का सम्मान करने, नारी शोषण नहीं करने, गरीब, दुःखी, दिव्यांग को अपमान नहीं सम्मान देने, नशा मुक्त बनने, गौ तस्करी नहीं करने, गौ सेवा, गौ पालन का देश बनाने, एक बनेंगे – नेक बनेंगे का संकल्प कराया।   पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने स्वागत भाषण किया और राज्यपाल, मुख्य वक्ता सहित आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्र गान, लोक कलाकारों की भक्ति गीत संत नारायचार्य जी महाराज, अयोध्याचार्य जी महाराज, अरविंदाचार्य जी महाराज के आशीर्वचन के बाद शंखनाद से हुआ। समारोह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख राणा प्रताप ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन धनन्जय सिंह ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल सहित उपस्थित लोगों ने विनय मिश्र का चैता गायन का भी आनंद लिया।

दादी मां ने की द डिवाइन पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

बिक्रमगंज के धावांंमें स्थित द डिवाइन पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार की दादी माँ के कर कमलों से सम्पन हुआ। साथ ही विद्यार्थियों के बीच वार्षिक परीक्षा का परिणाम भी प्रकाशित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। सर्वप्रथम पूरे वर्ष 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।   अपनी-अपनी कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही अगले सत्र के लिए सभी को उनके पाठ्यक्रम की निःशुल्क किताबें भी पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। 90 या 90 से अधिक प्रतिशत प्राप्त विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर अखिलेश कुमार ने समस्त अभिभावकों का अभिवादन करते हुए विद्यालय की विशेषताएं और उपलब्धियां बताई।उन्होंने कहा कि द डीपीएस के कई विद्यार्थी आज इंजीनियरिंग, मेडिकल और प्रशानिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं।   अभिभावकों से उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान का बोझ न थोपिए बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के योग्य बन सकें।अभिभावकों के स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद के लिए सबका आभार प्रकट किया। नव निर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।

सीडीपीओ ने पोषण पखवाड़ा के तहत बैठक कर लोगों को किया जागरूक, 20 मार्च से 03 अप्रैल तक मनाया जा रहा पोषण पखवाड़ा

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पोषण पखवाड़ा के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से पोषक क्षेत्र के अलावे अन्य लोगों को भी पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 122 पर पोषण पखवाड़ा के छठे दिन स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर सीडीपीओ कुमारी कमला सिन्हा ने स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता के प्रति जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया।   बताया कि इस माह में 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पूरे देश में राष्ट्रीय मिशन के तहत पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पोषण जन जागरूकता अभियान समय-समय पर पोषण सेमिनार, पोषण मेला, पोषण जागरूकता रैली कर लोगों के बीच जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उपस्थित विभिन्न सेविकाओं के द्वारा कुपोषण को दूर भगाने के लिए विभिन्न प्रकार के पोषण से संबंधित रेसिपी तैयार कर भोजन के रूप में लेने के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया।   वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए अपनी सहभागिता, पोषण पुनर्वास केंद्र आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच एवं छोटे-छोटे बच्चों की वृद्धि दर की भी जांच की गई । बच्चों के अभिभावकों को पूरी तरह से पोषण युक्त संतुलित आहार देने के बारे में बताया गया। इसके अलावा बच्चों को हाथ की सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी सुझाव दिया गया। सीडीपीओ ने बताया कि कुपोषण को भगाने के लिए बच्चों के भोजन में मोटे अनाज जैसे मडुआ, जौ, बाजड़ा का प्रयोग करना चाहिए। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के भोजन में मोटे अनाजो का प्रयोग करने से बच्चों में कुपोषण की समस्या नही आएगी, और बच्चों का सही तरीके से शारीरिक विकास भी होगा। गर्भवती को महिलाओं को समय – समय पर जांच और आयरन की गोली लेने के बारे में भी बताया गया।   मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी, प्रखंड समन्वयक रिंकी कुमारी, सेविका गीता देवी, बैजंती देवी के अलावे अन्य सेविका एवं सेविकाए मौजूद थी।

एक्सीलेंट इलेवन परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज परिसर में एक्सीलेंट इलेवन परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ज्वाला सिंह, सह निदेशक अखिलेश कुमार के बचपन के शिक्षक अखिलेश्वर झा, बतौर विशिष्ट अतिथि आईआईटीएन अमितेश्वर आनंद व रिबेल कोचिंग आरा के संचालक आलोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।   विदित हो कि एक्सीलेंट इलेवन द डिवाइन पब्लिक स्कूल की एक वैसी कल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य वैसे छात्र-छात्राओं का चयन करना है जो अर्थाभाव के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं। वर्ष 2016 में इस योजना की शुरुआत हुई, तब से लेकर अब तक इस परीक्षा के माध्यम से 30 से ज्यादा बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। एक्सीलेंट इलेवन परीक्षा में पांचवी में पढ़नेवाले विद्यार्थी फॉर्म भरते हैं, साथ ही अभ्यर्थी द डीपीएस का छात्र नहीं होना चाहिए। परीक्षा के बाद कॉपियों की सूक्ष्मता पूर्वक जांच करने के बाद सर्वश्रेष्ठ ग्यारह विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। चयनित छात्रों को सम्मानित करने के साथ कक्षा छठी में नामांकन लिया जाता है तथा कक्षा दशवीं तक उनको निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। योजना की शुरुआत के साथ ही यह परीक्षा लोकप्रिय हो गई थी।आज के समय में अभिभावक वर्ष भर इस आयोजन की प्रतीक्षा करते हैं।रोहतास जिले के अलावा, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, औरंगाबाद, कैमूर, भभुआ इत्यादि जिलों से भी विद्यार्थी अब परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। एक्सीलेंट इलेवन में चयनित बच्चों में घनश्याम कुमार पिता परमानंद यादव गांव मानी को प्रथम, संगम कुमार पिता-मुन्ना सिंह ग्राम धनौती को द्वितीय तथा पीयूष कुमार पिता अशोक कुमार मेहता ग्राम करथ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्तिक कुमार पिता चंदन कुमार तेंदुनी को चौथा, अमृत राज पांडेय पिता मुन्ना पांडेय आरा रोड बिक्रमगंज को पांचवा, संदीप कुमार पिता कृष्णा साह को छठा, नैंसी गुप्ता पिता अभय रंजन गुप्ता को सातवां, कुमार संजीव राज पिता सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता ग्राम थुमियाँ को आठवां, अंश प्रताप पिता सत्येंद्र कुमार ग्राम तेंदुनी को नवां, अंश कुमार पिता स्व.राज कुमार चौधरी को दसवां तथा अमरेश कुमार पिता चतुर्गुण चौधरी ग्राम नोनहर को ग्यारहवां स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा 12 से 50 रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अपने संबोधन में उद्घाटनकर्ता ज्वाला सिंह ने कहा कि जिस प्रकार धड़कता दिल व्यक्ति के जिंदा रहने का सबूत है, उसी प्रकार अखिलेश कुमार जब तक इस प्रतियोगिता का आयोजन करते रहेंगे तब तक उनका व्यक्तित्व जिंदा समझा जाएगा। बच्चों के नवनिर्माण के दिशा में द डीपीएस का यह कार्य समाज के लिए आईना है। अखिलेश्वर झा ने संस्कारपूर्ण शिक्षा को अभी के समाज के लिए आवश्यक बताया। विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत के पीछे एकमात्र यहीं चिंतन और लालसा रही है कि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा विहीन न होने पाए। हम रात-दिन शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।अभिभावकों का विद्यालय पर विश्वास हीं मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। यह विश्वास मैं टूटने नहीं दूंगा। इस अवसर पर अभिभावकों और बच्चों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला।

बिक्रमगंज में भाजपा ने शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया

बिक्रमगंज शहर के काव नदी पुल के पास स्थित रिवर व्यू होटल के सभागार में शनिवार को भाजपा ने अनुमंडल स्तरीय शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस संवाद कार्यक्रम में भाजपा के विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार बिहार के शिक्षकों की उपेक्षा कर रही है। चुनाव के समय शिक्षकों की मांगों को पूरा करने, वित्त रहित कॉलेजों की समस्याएं दूर करने का वादा राजद और जदयू दोनों ने किया था। लेकिन उनकी समस्या दूर करने की बात कौन कहे उनकी बात सरकार सुन भी नहीं रही है।   कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ मनीष रंजन ने किया। गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी जीवन कुमार ने घोषणा किया कि जीत के बाद वित्त रहित शिक्षकों की मांगें पूरी कराए बिना मैं कोई वेतन नहीं लूंगा। उन्होंने नियोजन शब्द को शिक्षकों के लिए कलंक बताया।   कहा कि नियोजित शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों को सरकार राज्यकर्मी की दर्जा दे और इस अवसर पर भाजपा के गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी जीवन राम, जिला पार्षद प्रभाष चंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह, डॉ बिनोद कुमार सिंह, डॉ पुष्पा सिंह, जय प्रकाश सिंह, मदन प्रसाद वैश्य, डॉ सुरेंद्र सिंह, प्रो बीर बहादुर सिंह, राकेश सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव आदि थे।

बिहार के महामहिम राज्यपाल के बिक्रमगंज में कार्यक्रम को लेकर डीएम व एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

बिक्रमगंज शहर के काली स्थान तेंदुनी में पूर्व विधायक भाजपा नेता राजेश्वर राज के नेतृत्व में 27 मार्च को आयोजित हिंदू नववर्ष उत्सव कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेंकर के आगमन को लेकर डीएम रोहतास धर्मेन्द्र कुमार, एसपी रोहतास विनित कुमार ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने पूर्व विधायक से कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा अधिकारियों को कई निर्देश दिये।   खासकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिक्रमगंज उपेन्द्र कुमार पाल, एसडीपीओ शशिभूषण सिंह, पीजीआरओ दिलीप कुमार, नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद, रितेश राज, नविनचंद साह, बिनोद मिश्र सहित कई अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन को लेकर कार्यपालक सहायकों ने की बैठक

पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन को लेकर कार्यपालक सहायकों ने एक बैठक की बैठक कि अध्यक्षता कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों पूर्व से लंबित मांगों की पूर्ति के लिए बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के द्वारा सरकार को कई बार पत्राचार किया गया, परंतु कार्यपालक सहायकों की अधारभूत मांगों जो सामान्य प्रशासन विभाग के कई संकल्पों द्वारा लागू करने का दिशा-निर्देश जारी करने के बाद भी लागू नही किया गया है। जिससे कार्यपालक सहायकों में क्षोभ व्याप्त है।   प्रदेश मीडिया प्रभारी मो. आदिल खान ने कहा कि चार साल से अधिक समय से लंबित आधारभूत मांगों की पूर्ति के लिए अपनाए गए उदासीन रवैये के कारण 26 मार्च को गर्दनीबाग पटना में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए संघ के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र के साथ मांग पत्र भी प्रेषित की गई है।   जिसमें कहा गया है कि सरकार कार्यपालक सहायकों को नियमित करते हुए सरकारी कर्मियों के समतुल्य अन्य सुविधाएं दे, कार्यपालक सहायकों का मानदेय पुनरीक्षण कर भुगतान करे साथ ही साथ पूर्व में किये गए हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान की जाय से संबंधित पत्राचार किया गया है। सरकार के उदासीन रवैया के कारण कार्यपालक सहायक आंदोलन को विवश हैं। बैठक में दर्जनों कार्यपालक सहायक उपस्थिति थे।

दो दशक से अधूरे पड़े एएस कालेज पथ का निर्माण कार्य हुआ शुरू

पिछले दो दशक से अधिक समय से अधूरे पड़े एएस कालेज पथ का निर्माण कार्य नगर परिषद सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद के प्रयास और एसडीएम बिक्रमगंज के सहयोग से पुनः शुरू किया गया। इस पर के निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खासकर छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही है।   गौरतलब हो कि दो दशक पूर्व जब एएस कालेज पथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार के परिवार के लोग इसे अपनी निजी भूमि बताकर निर्माण कार्य रोक दिये थे। जिसके कारण अनुमंडल कार्यालय से बिक्रमगंज-सासाराम मुख्य पथ तक निर्माण कार्य नहीं हो सका। इस पर के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने आन्दोलन भी किये। लेकिन निर्माण नहीं हो सका। दो दशक से भी अधिक समय से अधिक समय से यह पथ अधूरा पड़ा था।   इधर नगर परिषद के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद इस संबंध में एसडीएम उपेन्द्र कुमार से बातचीत कर निर्माण कार्य को शुरू करा दिये। पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हालांकि कि निर्माण कार्य शुरू होते हीं फिर वे लोग जो पूर्व में निर्माण कार्य को बाधित किते थे, वे पहुंचे थे। लेकिन एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल के बदले तेवर को देख वापस लौट गये। जिससे अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस पर के निर्माण कार्य से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। लोग नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद के प्रयास और एसडीएम के सहयोग की प्रशंसा कर रहे हैं।

स्वयंसेवकों ने मनाया वर्ष प्रतिपदा उत्सव, आद्य सरसंघचालक प्रणाम के साथ किया संचालन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बिक्रमगंज के तत्वधान में स्वयंसेवकों ने भारतीय नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया। आद्य सरसंघचालक प्रणाम के साथ पथ संचलन किया। शहर के सासाराम रोड स्थित द डीपीएस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्ण गणवेश में पहुंचे स्वयंसेवकों ने संघ के नियमानुसार कार्यक्रम को संपन्न किया। मुख्य शिक्षक का दायित्व नगर सह खंड प्रचारक विभाग से निभाया।   वही सामूहिक गीत जिला व्यवस्था प्रमुख धीरेंद्र,एकल गीत अखिलेश एवं अमृत वचन वाचन अंकित आदित्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था नगर व्यवस्था प्रमुख ओम नारायण ने संभाला। कार्यक्रम का नेतृत्वकर्ता नगर कार्यवाह संतोष भंडारी ने बताया कि संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार को प्रणाम निवेदित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भारत माता एवं द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी को भी नमन किया गया। संघ गुरु पवित्र भगवा ध्वज प्रणाम एवं प्रार्थना वाचन के उपरांत विद्यालय से संचलन निकाला गया।   जो शहर के सासाराम रोड, डुमराव रोड, आरा रोड, नासरीगंज रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच संपन्न किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश्वर राज, जिला सह कार्यवाह दुर्गेश, सत्येंद्र बजरंगी, विजय पांडे, राजू पांडे, कुश पांडे, अनिल सिंह एवं दीनानाथ सहित दर्जनों स्वयंसेवकों ने भाग लिया।