Bakwas News

महागठबंधन सरकार को सता रही है भाजपा का डर, आरएसएस के नाम पर देश की जनता को किया जा रहा गुमराह

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह काराकाट विधानसभा भावी प्रत्याशी डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि महागठबंधन सरकार बिहार सहित देश में आरएसएस के नाम पर जनता को कर रही है गुमराह। विगत दिन राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के साथ राज्य परिषद की बैठक अंर्तगत पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा व आरएसस पर जमकर हमला करते हुए पार्टी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं को भाजपा-आरएसएस के हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने, संगठन को मजबूत करने, गरीबों, दलितों और अतिपिछड़ों को सतर्क रहने का ऐलान किया था। साथ ही साथ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सत्र 2024 लोकसभा चुनाव में देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने की घोषणा भी किया है। इस संदर्भ में युवा भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर वार करते हुए बताया कि आगामी सत्र 2024 में होनेवाली लोकसभा चुनाव से पूर्व ही महागठबंधन सरकार को अभी से ही भाजपा का डर सताने लगा है। क्योंकि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में विकास की एक नई इतिहास लिखने के ओर अग्रसर हो चुका है। वही भाजपा पार्टी देश के विभिन्न राज्यों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनता के सहयोग से एक मजबूत पार्टी के रूप में उभरकर सामने आ रही है। जबकि आरएसएस संगठन देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने और सनातन धर्म के विचारों से देश की जनता को जागरूक करने में जुटी है। जिसका महागठबंधन पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल आरएसएस संगठन का विरोध करते हुए लोगों को गुमराह कर चुनावी वोट एकत्रित में लगी हुई है। जिसका जवाब लोकसभा चुनाव में देश की जनता देने के लिए तैयार है।

अवैध रूप से विद्युत उर्जा चोरी को लेकर प्रशाखा दावथ में सात पर प्राथमिकी दर्ज

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  प्रखंड दावथ अंतर्गत एसटीएफ टीम के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन किया गया, जिसमे नीरज प्रभाकर सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) सासाराम, कौशलेंद्र कुमार कनीय विद्युत अभियंता, दावथ अन्य क्षेत्रीय मिस्री आदि मौजूद थे। निरीक्षण के क्रम में जांच दल द्वारा पाया गया कि बिना कोई वैध विद्युत कनेक्शन के अवैध रुप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर ग्राम-जगोधरा के श्रीपति दुबे पर 51180, सुनील चौधरी पर 68932, विश्वनाथ सह पर 1990 एवं अजय राम पर 25880 रुपये राजस्व क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उपरोक्त व्यक्तियों के परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नहीं थे एवं विद्युत संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं दिखाई गई। आगे बताते चलें कि मीटर बाईपास कर बिजली जलाने को लेकर ग्राम-बहुआरा के सुदर्शन शर्मा पर 22983, मीरा देवी पर 14047, शाखीचन्द राम पर 5302 रुपये आर्थिक दंड लगाई गई है। ऊक्त उपभोक्ताओं के परिसर में अधिष्ठापित मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, उपरोक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक पठन अवरुद्ध हो रहा था। कनीय विद्युत अभियंता, दावथ कौशलेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि शीर्ष कंपनी के निर्देशानुसार विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा उपभोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि जो भी उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें साथ ही साथ जो व्यक्ति विद्युत संबंध नहीं लिए हैं वह अपना विद्युत संबंध ले लें तथा जिनका बकाया पर विद्युत कनेक्शन काटा जाता है तो बकाया राशि और रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात हीं विद्युत ऊर्जा का उपयोग करें अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक जुर्माना के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस माह में अब तक 18 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

कृषि फार्म धनगाईं में हुआ कृषि मेला सह अनुकूल खेती प्रदर्शनी का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  कृषि फार्म धनगाई में बुधवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा रोहतास के द्वारा दो दिवसीय कृषि मेला सह जलवायु अनुकूल खेती प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि महाविद्यालय डुमराव के प्राचार्य एवं अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक एवं वरीय वैज्ञानिक सह कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के प्रधान ने मेले के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान किया।   आत्मा के उप परियोजना निदेशक के नेतृत्व में जैव उर्वरक कीटनाशक एवं कृषि से सम्बद्ध विभाग पशुपालन, मत्स्य, नाबार्ड स्वास्थ्य, जीविका, भूमि संरक्षण, पौधा संरक्षण, मिट्टी जांच प्रयोगशाला सहित कृषि से संबंधित अन्य हॉस्टल लगाकर कृषकोपयोगी जानकारी दी गई। आयोजित मेले में विभिन्न प्रखंडों के उत्कृष्ट खेती करने वाले किसान अपने उत्पादों को प्रादर्श के रूप में प्रदर्शनी में लगाया। आत्मा एवं अन्य विभागों से प्रोत्साहित किए गए प्रगतिशील किसानों ने मशरूम सहित उनके उत्पाद एवं काला गेहूं तथा काला चावल को भी प्रदर्शनी में शामिल किया।   प्रदर्शनी में रखे गए सभी उत्पाद जैविक कृषि आधारित है जिससे प्रदर्शित कर मेले में शामिल किसानों को इसके उत्पादन के लिए उत्प्रेरित किया गया। कृषि फार्म धन गाय में लगाए गए समेकित कृषि प्रणाली एवं जलवायु अनुकूल कृषि मॉडल का कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को अवलोकन कराया। कृषि वैज्ञानिक वर तलाब का आयोजन कर मेला में किसानों के समसामयिक समस्याओं का निराकरण तकनीकी रूप से विस्तार पूर्वक समझाया गया।

एसटीएफ की टीम ने संझौली प्रखंड में छापेमारी कर 6 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर एसटीएफ टीम के नेतृत्व में प्राथमिकी दर एसटीएफ टीम के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर संझौली प्रखंड के चौरासी और मसोना में छ:लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा। इन लोगों पर जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विद्युत अधीक्षण अभियंता (एसटीएफ) प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गठित जांच दल में सहायक अभियंता (एस.टी.एफ.) सासाराम, मो. परवेज आलम, सहायक विद्युत अभियंता रविशंकर कुमार, कनीय अभियंता बिक्रमगंज, अमित कुमार एवं अन्य क्षेत्रीय मिस्री आदि शामिल थे।   अधीक्षण अभियंता ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में बिना कोई वैध विद्युत कनेक्शन के अवैध रुप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर ग्राम-चौरासी के कृष्णा सिंह पर 7347, लालू सिंह पर 41280, लालजी सिंह पर 65422 एवं शशिकांत सिंह पर 7341 रुपये राजस्व क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उपरोक्त व्यक्तियों के परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नहीं थे एवं विद्युत संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं दिखाई गई।   आगे बताते चलें कि मीटर बाईपास कर बिजली जलाने को लेकर ग्राम-चौरासी के बलजीत सिंह पर 1994 एवं ग्राम-मसोना के केदार सिंह पर 41246 रुपये आर्थिक दंड लगाई गई है। दोनों उपभोक्ताओं के परिसर में अधिष्ठापित मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, उपरोक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक पठन अवरुद्ध हो रहा था। कनीय विद्युत अभियंता, संझौली दीपक कुमार के द्वारा बताया गया कि शीर्ष कंपनी के निर्देशानुसार विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।   सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा उपभोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि जो भी उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें साथ ही साथ जो व्यक्ति विद्युत संबंध नहीं लिए हैं वह अपना विद्युत संबंध ले लें तथा जिनका बकाया पर विद्युत कनेक्शन काटा जाता है तो बकाया राशि और रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात हीं विद्युत ऊर्जा का उपयोग करें अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक जुर्माना के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

बिक्रमगंज में स्कूली बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में जीते कई इनाम

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज के नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर मोहम्मद अजमल अहमद ने सभी बच्चों को ईमानदारी व सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक अजमल अहमद, एकाउंटेंट रवि शंकर लाल, क्लर्क लव कुमार गुप्ता, उमेश कुमार पांडेय, मनोज कुमार व विद्यालय के निदेशक मोहम्मद अय्यूब खान ने पुरस्कृत किया ।   पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूल की सबा खातून, रहनुमा आफताब, सोनम कुमारी, पल्लवी कुमारी, मंतशा अफताब, रागिनी कुमारी, रामिश परवेज , मो.अब्दुल्ला, हर्ष राज, निशा कुमारी, सुमैया सलीम, पीयूष कुमार, सोनू कुमार और सिमरन खातून का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा । शेष सभी बच्चों को भी यूनियन बैंक के अधिकारियों की ओर से सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । मैनेजर अजमल अहमद ने बच्चों से जीवन में ईमानदारी के आदर्श को अपनाने की अपील की ।   ब्रांच मैनेजर ने मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल के प्रदर्शन को बेहद सराहा और प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा स्कूल में हुए कार्यक्रमों को बेहतर बताया । मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल के निदेशक मो.अय्यूब खान के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए वादा किया कि भविष्य में भी बैंक के कार्यक्रमों के लिए मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल उनकी पहली पसंद होगी । बच्चे पुरस्कार प्राप्त कर खुशी से झूम उठे व नित्य नए कदम चलने का संकल्प भी लिए ।   मौके पर प्राचार्या जेबा खान, मो. अशरफ अली, रीता सिन्हा, शबीना निगार, कुमारी प्रतिमा सिन्हा, अल्का कुमारी, अनिता देवी, ललितेश कुमार पांडेय, बीडी पांडेय, सोनी पांडेय सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चे मौजूद थे ।

बिक्रमगंज की बेटी अंशु बिहार न्यायिक सेवा के लिए हुई चयनित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज की बेटी अंशु कुमारी का चयन बिहार न्यायिक सेवा में हुआ है। अधिवक्ता दंपत्ति की यह पुत्री बचपन से ही मेधावी थी। अंशु की मां प्रेमलता कुमारी बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय में एजीपी हैं और उनके पिता अखिलेश कुमार सिंह भी अधिवक्ता हैं। ये लोग मूल रूप से संझौली प्रखंड के अमेठी पंचायत अंतर्गत बसौरा के निवासी हैं और करीब दो दशक से बिक्रमगंज में ही रहते हैं। अंशु की शिक्षा बचपन से ही मेधावी थी। अखिलेश ने बताया कि उसकी बचपन से दसवीं तक डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज में हिंदी मीडियम से मैट्रिक करने के बाद इंटर अंजाबित सिंह कॉलेज बिक्रमगंज से इसके बाद बीएचयू वाराणसी से विधि स्नातक की पढ़ाई किया और वहां 5 गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे बिहार का नाम रौशन किया। 31 वी बिहार न्यायिक सेवा में उसका ओबीसी रैंक 5 एवम जनरल रैंक – 115 प्राप्त हुआ है। बेटी के चयन होने पर उसके माता पिता काफी खुश हैं और सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

स्मार्ट मीटर बाईपास कर बिजली जलाना पड़ा महंगा, बिक्रमगंज में एसटीएफ टीम ने 5 लोगों पर जुर्माने के साथ दर्ज कराया प्राथमिकी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  नगर परिषद बिक्रमगंज अंतर्गत एसटीएफ टीम के नेतृत्व में गठित एक जांच दल ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के अलग-अलग मोहल्ले में छापेमारी कर पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। सभी पांच लोगों के विरुद्ध जुर्माना के साथ बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत अधीक्षण अभियंता (एस.टी.एफ) प्रवीण कुमार ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में जांच दल शहर के इंद्रा नगर के विजय सिंह तथा पटेल नगर के सुनील कुमार को बिना किसी कनेक्शन के बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। विजय सिंह पर 59104 और सुनिल सिंह पर 22957 रुपये राजस्व क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आगे बताते चलें कि मीटर बाईपास कर बिजली जलाने को लेकर मुहल्ला- मनबोधनागर के शांति देवी पर ₹10499, आनंद नगर के प्रकाश चतुर्वेदी पर ₹45098 तथा पटेल नगर के उषा देवी पर ₹10057 की आर्थिक क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच दल में प्रवीण कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता (एस.टी.एफ.) सासाराम, मो. परवेज आलम, सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) सासाराम, रविशंकर कुमार सहायक विद्युत अभियंता-बिक्रमगंज, अमित कुमार कनीय विद्युत अभियंता-बिक्रमगंज एवं अन्य क्षेत्रीय मिस्री आदि मौजूद थे। कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार ने बताया कि शीर्ष कंपनी के निर्देशानुसार विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें साथ ही साथ जो व्यक्ति विद्युत संबंध नहीं लिए हैं वह अपना विद्युत संबंध ले लें तथा जिनका बकाया पर विद्युत कनेक्शन काटा जाता है तो बकाया राशि और रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात हीं विद्युत ऊर्जा का उपयोग करें अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक जुर्माना के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

बिक्रमगंज में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सासाराम रोड़ में सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना चौक निवासी 55 वर्षीय तौहीद खां सोमवार को देर शाम थाना चौक नहर पुल के समीप सड़क पार कर रहा था इसी बीच सासाराम की ओर जा रही एक बस की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में शव क्षत विक्षत हो गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।   इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पीछे से आ रहे एक दूसरे बबुआन बस को पकड़ लिया और उसे बीच सड़क पर ही खड़ा कर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि मृतक स्थानीय 55 वर्षीय तौहीद खान ठेला चलाकर जीवन यापन करते थे। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से जा रही बबुआन बस ने उसे रौंद दिया और भाग गई। घटना के बाद शव दूर – दूर तक बिखर गया।

अमरत्व के लिए उत्पन्न करें उत्तम विचार : संजय बाल्मीकि व शरद पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  शहर के धारूपुर स्थित कुटिया पर महर्षि बाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा के उपलक्ष पर रविवार की रात्रि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बिक्रमगंज के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर कार्यवाह संतोष भंडारी एवं संचालन शारीरिक प्रमुख रंजय दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने शाखा लगाया और परम पूज्य भगवा ध्वज सहित संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार एवं द्वितीय संघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवरकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ ऋषि बाल्मीकि के तैल चित्र का पूजन किया।   बौद्धिकर्ता के रूप में उपस्थित जिला बौद्धिक प्रशिक्षण प्रमुख संजय ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऋषि बाल्मीकि सनातन संस्कृति के महत्वपूर्ण पुरोधा है। उन्होंने अपनी लेखनी के बल पर हमें मार्गदर्शन करने का काम किया है। जो तर्क की कसौटी पर खरा उतरता है और हमें बेहतर जीवन पद्धति प्रदान करता है। वही शरद पूर्णिमा की महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस अवसर पर चंद्रमा के प्रकाश से विशेष प्रकार का उत्सर्जन होता है। जिसे खीर आदि भोज्य पदार्थों को खुले आसमान में रखकर चंद्रमा के प्रकाश को गमन कराया जाता है। जो मानव के लिए अमृत समान होता है। इसके साथ ही सार्वजनिक आयोजनों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे एक दूसरे को आपस में जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। आपसी द्वेश एवं विसंगतियों को दूर करने तथा भेदभाव मिटाने का आग्रह किया। अमरत्व के लिए उत्तम विचार उत्पन्न करने का भी अपील उन्होंने किया।

घुसिया खुर्द में बालीबॉल टूर्नामेंट में डालमियानगर ने मारी बाजी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के घुसिया खुर्द में नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वॉलीबॉल टूर्नामेंट किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम  घुसियां खुर्द पंचायत के मुखिया विनय प्रकाश चौधरी ने किया। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।   टूर्नामेंट का फाइनल मैच करथ व डालमियानगर के बीच खेला गया। प्रथम सेठ डालमियानगर जीतने के बाद लगातार पिछड़ती रही। परंतु अच्छा खेल दिखाते हुए रोमांचक फाइनल मैच अंततः डालमियानगर ने जीत लिया। पुरस्कार एवं ट्रॉफी डालमियानगर टीम को प्रदान किया गया। मैच में हारने वाली करथ टीम को भी ट्रॉफी व पुरस्कार दिया गया।   इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री  नवीन चंद्र शाह, शंभू शरण सिंह, कमेटी के सदस्यों में आशीष, भीम, आकाश, कन्हैया शर्मा, अमित सिंह, स्वामी चिराग कुमार, उमेश चौधरी, ललन पासवान एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। रैफरी के रूप में कमेटी की तरफ से प्रकाश रंजन, रोहन पटेल, गौरव कुमार ने अपनी बहुत बड़ी भूमिका अदा की।