Bakwas News

बिक्रमगंज में अवैध रूप से बिजली जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने सात लोगों पर लगाया जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज, अमित कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन कर विभिन्न गांवों में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर छापेमारी की। बताते चले कि मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करने को लेकर ग्राम-बिक्रमगंज थाना चौक के दिलनवाज खान पर 25681, अफसाना खातून पर 15960, मो. कमरुद्दीन पर 10267 एवं ग्राम-तुर्ती के प्रमिला देवी पर 7707 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है।   उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास कर एक अलग से तार खींचकर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिसके कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था। आगे बताते चले कि ग्राम-तुर्ती में ही बिना कोई कनेक्शन लिए अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने को लेकर देवेंद्र कुमार सिंह पर 24902, शिव कुमार सिंह पर 43821, नंद किशोर सिंह पर 14006 रुपये दंडित राशि लगाई गई है, ऊक्त अभियुक्तों के परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नहीं था तथा विद्युत कनेक्शन संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं दिखाई गई जिसको लेकर बिक्रमगंज थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई गई है।   सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया की बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। जांच में मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत वर्तमान माह में अब तक 35 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच दल में क्षेत्रीय मिस्त्री अविनाश कुमार, सोनू कुमार सिंह आदि उपस्थित थें।

धनतेरस के पूर्व संध्या पर बिक्रमगंज में रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में धनतेरस एवं दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाकर अपने कला कौशल का परिचय दिया। विद्यालय के चारो हाउस गंगा, यमुना, नर्मदा एवं सरस्वती हाउस की छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें गंगा हाउस ने प्रथम सरस्वती हाउस ने द्वितीय तथा यमुना हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी,चांदनी कुमारी,शिवानी कुमारी,सोनी,आरोही,पलक,यास्मिन, विद्या,निशा,परी, सिमरन, प्रियंका,शिवांगी और सोनी कुमारी ने भाग लिया।   रंगोली बनाने में छात्राओं ने पूर्णतया प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने विद्यार्थियों की कला की भरपूर सराहना की।उन्होंने अपने संदेश में बताया कि रंगोली हमारी सांस्कृतिक विरासत है अतः इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है।आपकी कला में पर्यावरण के प्रति सजगता भी दिखाई पड़ती है जो आज के समय की अनिवार्य आवश्यकता है।प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की।

एएसडीएम दिलीप कुमार एएस कालेज बिक्रमगंज के बने प्रशासक

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज अनुमंडल का एकमात्र अंगीभूत कॉलेज अंजबित सिंह कॉलेज में शुक्रवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार ने प्रशासक का कार्यभार संभाल लिया। वे बतौर प्रशासक सभी कार्य करेंगे उनको प्राचार्य का एकेडमिक और वित्तीय अधिकार होगा।   कार्यभार ग्रहण से पूर्व उन्होंने कॉलेज के संस्थापक नेपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रभार ग्रहण के पश्चात पूर्व प्राचार्य प्रो. संतोष कुमार सिंह, अक्षय प्यारे, अरूण कुमार सिंह, संतोष पांडेय, सत्येन्द्र पांडेय सहित कई शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। प्रशासक दिलीप कुमार ने शिक्षक और कर्मियों के साथ बैठक किया। प्रशासक ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए और बच्चों की कठिनाई दूर करने का हर सम्भव प्रयास करूंगा।   बता दें कि महाविद्यालय में पहली बार उच्च न्यायालय के न्यायादेश किसी प्रशासक की नियुक्ति हुई है और संभवतः बिहार के किसी महाविद्यालय में पहली बार प्रशासक की नियुक्ति हुई है।

आरक्षण बचाओ – चुनाव कराओ की मांग को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिक्रमगंज में प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ के बैनर तले सोमवार को प्रखंड कार्यालयों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय पर आयोजित धरना की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुन्ना साह एवं संचालन ग्रामीण अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया। धरने को संबोधित करते हुए जिला मंत्री नवीन चंद्र शाह ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया। साथ ही अफवाह भरी बातें कर जनता को भरमाया जाने का भी आरोप लगाया। महागठबंधन की सरकार से बिहार वासियों को खासकर आरक्षण श्रेणी के लोगों को सतर्क के रहने का उन्होंने अपील किया। धरना देने का मूल उद्देश को बताते हुए आरक्षण की रक्षा करो और जल्द से जल्द चुनाव कराओ का नारा दिया। जिला प्रवक्ता अखिलेश पांडे ने संबोधित करते हुए कहा सरकार दूसरे की पोल खोलने में अपनी ही पोल परत दर परत खोलते जा रही है।आरक्षण विरोधी महागठबंधन सरकार की पोल खुल रही है। जो सरकार स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त है वह दूसरे की रक्षक क्या कर सकती है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नवनीत साह, काराकाट मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, काशीनाथ पासवान, सुदर्शन प्रसाद,महामंत्री मुन्ना पांडे, मंडल प्रभारी भरत कुशवाहा एवं विक्रमा यादव ने बारी-बारी से विषय वस्तु पर अपने विचार व्यक्त किए। समापन जयघोष के साथ आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ के साथ ही वंदे मातरम भारत माता की जय से किया गया।

कृषि विज्ञान रोहतास के प्रक्षेत्र धनगाईं में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का किया गया आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास में आज पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन धनगाई प्रक्षेत्र में किया गया। सूरजपुरा, बिक्रमगंज, दावथ एवं काराकाट प्रखंड के 300 महिला एवं पुरुष कृषको ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आभासी रूप से आज किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में सीधे भेजा गया। इसे कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम के द्वारा उपस्थित किसानों ने देखा और सुना। वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान श्री आरके जलज ने अपने संबोधन के द्वारा किसानों को बताया कि 35 विभिन्न प्रकार के धान के प्रभेद धनगाई प्रक्षेत्र में ही लगाए गए हैं, जिनका आप अवलोकन करके ही वापस जाएंगे। इन धान प्रजातियों को देखकर आप अपने क्षेत्र हेतु धान के प्रभेद का चुनाव कर सकते हैं। धान के पुआल का प्रबंधन किसानों को निश्चित रूप से अपने खेतों में अभी से सोच कर करना चाहिए। पशु चारे में इसका बहुत अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है और राइस बेलर के द्वारा इसके बंडल बनाकर भंडारण कर वर्ष भर इसका प्रयोग पशु चारे में करना चाहिए। पराली जलाने से वातावरण, मनुष्य एवं मिट्टी सभी को नुकसान होता है। ऐसा करने से किसानों को बचना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर रामाकांत सिंह मृदा वैज्ञानिक ने बताया कि 10 विभिन्न तकनीकों के द्वारा फसलों की खेती इस प्रक्षेत्र में की गई है जैसे मक्का अरहर की अंतर्वती खेती, सीधी बुवाई तकनीक द्वारा धान खेती इत्यादि। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी सिंचाई अनुसंधान केंद्र डॉ एमके द्विवेदी द्वारा किसानों को मृदा जांच का महत्व एवं उर्वरकों की विस्तृत जानकारी दी गई। वनस्पति अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ केके प्रसाद द्वारा धान के विभिन्न प्रभेदो एवं बीमारियों की चर्चा किसानों के समक्ष की गई। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्री मधुरेंद्र कुमार द्वारा बिक्रमगंज अनुमंडल में चल रही कृषि संबंधित योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी किसानों को दी गई। वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमराव की 13 छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं किसानों को संबोधित करते हुए रबी एवं खरीफ फसलों के विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में प्रवीण पटेल, हरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, नवीन कुमार, सुबेश कुमार, आदित्य कुमार सहित किसान भिखारी राय, मुन्ना सिंह, चंद्रमणि सिंह, माला देवी, प्रियंका देवी, कंचन देवी, राज मंगल पांडे, सुरेंद्र राम, लालबाबू, मोहम्मद अनवर, धनजी, रणविजय कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

डेंगू के प्रभाव के रोकथाम को लेकर बिक्रमगंज में स्कूली बच्चों ने चलाया जागरूकता अभियान

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  डेंगू बुखार फैलने के कारण व बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों ने शहर में जागरूकता अभियान रैली निकाली।बच्चों ने लोगों को डेंगू मच्छर से बचाव व डेंगू बुखार के लक्षण व उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्या ज़ेबा खान ने बताया कि डेंगू जागरूकता अभियान रैली में 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संझौली के मेडिकल ऑफिसर डॉ. शोएब ईमाम ने बच्चों को सबसे पहले डेंगू बुखार की जानकारी दी ताकि बच्चे लोगों को इसकी जानकारी दे सकें।उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार का मच्छर साफ पानी में पनपता है और दिन की रोशनी में काटता है।तेज बुखार इसके लक्षण हैं और ऐसी अवस्था में हमें ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा चलाये गए ऐसे अभियान से जहां बच्चों को भी बीमारियों का पता चलता है वहीं उनमें सामाजिकता बढ़ती है और सहयोग की भावना सीखते हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह,डॉ. शोएब ईमाम, सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता और स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से बच्चों को हरी झंडी देकर रवानगी दी।बच्चों द्वारा शहर के थाना चौक पर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक भी किया। बच्चों ने पानी की टंकी,कूलर व खुले बर्तन तथा पूरी बाजू की कमीज पहनने की सलाह लोगों को दी। डेंगू बुखार होने पर बच्चों ने गिलोय, एलोवेरा,अनार,पपीते के पत्ते,नारियल पानी पीते रहने की सलाह दी।इस मौके पर उनके साथ जसीम बाबा,मोइनुद्दीन हुसैन,असग़र हुसैन,अनिता देवी, कुमारी प्रतिमा सुमन,रीता सिन्हा, अल्का कुमारी,अशरफ अली,शबीना निगार,एल के पांडेय आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

मीटर बाईपास कर सूर्यपुरा में विद्युत उर्जा चोरी को लेकर 2 पर प्राथमिकी दर्ज

गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन कर विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्घ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रशाखा सूर्यपुरा में छापेमारी कर बिजली चोरी करते दो लोग को पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध सूर्यपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार प्रजापति के नेतृत्व में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी के क्रम में पाया गया कि दोनों उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिसमें ग्राम-मिल्की बारुण के संतोष कुमार मिश्रा पर 14999 तथा ग्राम-सूर्यपुरा के कामेश्वर सिंह पर 16501 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है। सहायक विद्युत अभियंता, रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि हर माह लगातार बकाया राजस्व की राशि बढ़ने से कंपनी के ऊपर अतिरिक्त दबाव बढ़ने लगा है। जिससे निबटने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर वसूली करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही साथ उपभोक्ताओं को यह भी आग्रह किये हैं कि जो भी उपभोक्ता बाईपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें, अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उक्त जांच दल में क्षेत्रीय मिस्त्री अखिलेश कुमार, अमर सिंह, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे। बताते चले कि चालू माह में अब तक 22 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

नगर परिषद बिक्रमगंज की आधी आबादी सप्ताह भर से है नल के जल से वंचित

नगर परिषद के 12 वार्डों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एक सप्ताह से बंद है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी इस समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है। गौरतलब हो कि शहर के बिस्कोमॉन भवन के पास नटवार रोड में स्थित जलटावर से नगर परिषद के 12 वार्डों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती। इधर पिछले एक सप्ताह से मोटर जल जाने के कारण पेयजल की आपूर्ति पूर्णतः बंद है। इस संबंध में पूछे जाने पर अधिकारी ठेकेदार की मनमानी की बात कह रहे है, तो ठेकेदार निर्धारित मैटेनेन्स खर्च का भुगतान नहीं होने की बात बता रहे है। बहरहाल जो भी हो, लेकिन उसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। पेयजल की आपूर्ति बंद होने से लोगों खासकर गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। पीने के पानी के लिए दूर-दराज स्थित चापाकल पर जाना पड़ता है। वार्ड 10 के मंगल कुमार, राजू प्रसाद बताते है कि पेयजल की आपूर्ति बंद होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने के लिए पानी का किसी तरह तो व्यवस्था हो जाती है, लेकिन कपड़ा धोने, स्नान करने के लिए सोचना पड़ता है। विभाग की लापरवाही से आसपास स्थित सभी चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है। इस संबंध में एसडीओ पीएचडी विभाग जितेन्द्र कुमार से पूछे जाने पर बताया कि अभी जलापूर्ति की व्यवस्था ठेकेदार को करनी है और इस संबंध में उसे जानकारी दे दी गई है। ठेकेदार की लापरवाही से अभी तक जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सका है। उधर ठेकेदार का कहते है कि विभाग द्वारा मेंटेनेंस खर्च की राशि का पिछले दो साल से भुगतान नहीं हुआ है

बिक्रमगंज में आयोजित एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के युवक व युवतियों ने लहराया परचम

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  इंटर स्तरीय विद्यालय बिक्रमगंज के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के युवक व युवतियों ने परचम लहराया। अधिकतर प्रतियोगिता में स्वर्ण मेडल पाकर यह बता दिया कि प्रतिभाएं गांव में छीपी है। जरूरत है उसे खोजकर पटल पर लाने की। इसी योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये कार्यक्रम खेलो इंडिया जीतो इंडिया के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में  रोहतास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में बिक्रमगंज अनुमंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन इंटर स्तरीय विद्यालय, बिक्रमगंज मे किया गया। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सचिव श्री देववंश सिंह ने किया उन्होंने उद्घाटन भाषण में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अपने देश का नाम रोशन किया जा सकता है।   इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव तथा प्रतियोगिता के आयोजन सचिव कुश कुमार त्रिपाठी तथा आदित्य कुमार गौतम ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग की तीन आयु वर्गों में आयोजित की गई। इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सतीश कुमार पांडे , रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव सह जिला सचिव विनय कृष्ण मुखिया श्वेता सिंह सहित गणमान्य लोग उद्घाटन सत्र में उपस्थित थे। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद सभी स्पर्धा आरंभ की गई आज की सबसे पहली स्पर्धा 600 मीटर बालक अंडर 14 आयु वर्ग की थी। जिसमें गुरुकुल अकैडमी बिक्रमगंज के रोहित कुमार प्रथम स्थान डीपीएस बिक्रमगंज के कमलेश कुमार द्वितीय स्थान और केके हाई स्कूल संझौली के सौरव कुमार तृतीय स्थान पर रहे, 60 मीटर दौड़ की स्पर्धा में द डीपीएस बिक्रमगंज के कमलेश कुमार, अंकित कुमार और हिमांशु तिवारी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर है।   बालिका वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में 600 मीटर दौड़ के स्पर्धा में केके हाई स्कूल संझौली की प्रीति कुमारी ने प्रथम स्थान श्रेया कुमारी ने द्वितीय स्थान और डीएवी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज की राशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग में लंबी कूद के स्पर्धा में केके हाई स्कूल चंदौली की अंजली कुमारी ने प्रथम स्थान हाई स्कूल कुसमरा के रिया कुमारी ने द्वितीय स्थान और एसएस हाई स्कूल बिक्रमगंज के आदि दा खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालक अंडर 800 मीटर दौड़ में गुरुकुल एकेडमी के शिवम कुमार ने प्रथम स्थान बोल्ट मुन्ना अकादमी अकैडमी बिक्रमगंज के अमन मिश्रा ने द्वितीय स्थान हाई स्कूल अवधेश नगर बेलवाई के प्रथम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी आयु वर्ग में लंबी कूद की स्पर्धा में इसी कुमार ने प्रथम स्थान श्रीनिवास शाहनवाज हुसैन ने द्वितीय स्थान और ओमप्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया भाला फेंक स्पर्धा में शुभम कुमार प्रथम स्थान सनी कुमार द्वितीय स्थान और निखिल कुमार तृतीय स्थान पर है सीनियर बालिका वर्ग में सबसे तेज धाविका आशा कुमारी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज रोशनी कुमारी द्वितीय स्थान और सिया जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 2 मीटर दौड़ में मुन्नी कुमारी ने द्वितीय स्थान और उषा कुमारी बालकों के सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में देवेंद्र कुमार प्रथम स्थान रोहित कुमार द्वितीय स्थान विकी कुमार तृतीय स्थान पर रहे 5 किलोमीटर दौड़ने मनीष कुमार अभिषेक कुमार राजू कुमार तृतीय स्थान पर रहे गोला में शक्ति सिंह प्रथम स्थान चंदन कुमार द्वितीय स्थान और अजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे लंबी कूद स्पर्धा में रिंकू कुमार प्रथम पृथ्वी कुमार द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।   सभी खिलाड़ियों को अंत में आगत अतिथियों ने बधाई देते हुए उत्साह वर्धन किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सतीश पांडे तथा रोहतास जिला एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से देते हुए खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी प्रदान की अंत में धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के आयोजक आदित्य कुमार गौतम ने दी इस अवसर पर रोहतास जिला के एथलेटिक्स संघ के तकनीकी पदाधिकारियों के दल ने काफी सहयोग किया जिसमें अरविंद कुमार मनोज कुमार सुरेंद्र कुमार सत्येंद्र कुमार राजू कुमार सिंह उपेंद्र कुमार राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे

बिक्रमगंज में  खेलो इंडिया जीतो इंडिया में चयन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  खेलो इंडिया जीतो इंडिया के लिए चयन को लेकर रोहतास जिलास्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्चपास्ट से किया गया। मार्चपास्ट में सभी प्रतिभागियों ने हाथ में तीरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया। प्रतियोगिता 600  मीटर के दोड़ से शुरू किया गया। अंडर 14 आयु वर्ग के बीच हुई प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में के के हाईस्कूल संझौली के प्रिती कुमार प्रथम, उसी विद्यालय के श्रेया कुमारी द्वितीय, डीएवी बिक्रमगंज के राज श्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग में गुरूकुल एकेडमी के रोहित कुमार प्रथम, डीपीएस धावां कमलेश द्वितीय और के के हाई स्कूल संझौली के सौरभ कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि देववंश सिंह ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।