Bakwas News

स्नातक पार्ट-वन परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण संपन्न, चार परीक्षा केंद्रों सहित 7082 परीक्षार्थी है शामिल, वीर कुंवर सिंह केंद्र पर मोबाईल, चिट पुर्जे पर हुई सख्ती

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज के चार परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा दो पालियों में कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण संपन्न हुई। यह परीक्षा शहर स्थित निर्धारित चार परीक्षा केंद्र पर संचालित हो रही है। जहां संचालित परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या 3154 वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर में है।

जबकि पटेल महाविद्यालय 2066,अंजबित सिंह महाविद्यालय 915 व इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय 946 सहित सभी परीक्षार्थियों संख्या 7082 है। संचालित परीक्षा के पहले दिन परीक्षा के पहले पाली में ग्रुप ए० और दूसरी पाली में बी० विषय से जुड़ी परीक्षा हुई। जहां पहले दिन किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई परीक्षार्थी निष्कासित नही किए गये।

दूसरे तरफ अंजबित सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रशासक सह केंद्राधीक्षक दिलीप कुमार , वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर में केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सख्त व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित से परीक्षार्थीयों के होश उड़े है। जबकि वीर कुंवर सिंह केंद्र पर मोबाईल, चिट-पुर्जे अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मुख्य गेट पर ही सघन जांच की गई। दूसरी तरफ पटेल महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ.अमरेंद्र नारायण, इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ. विनोद सिंह द्वारा भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने में सख्ती देखी जा रही है।

Leave a Comment