रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
व्यापार मंडल अध्यक्ष सह नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व अध्यक्ष सिद्धनाथ उर्फ जवाहर सिंह ने अपनी मां की दूसरी पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बिक्रमगंज नगर परिषद के सभी 27 वार्ड क्षेत्रों में घूम-घूम कर सैकड़ों असहाय गरीब, बुजुर्ग महिला व पुरुष को कंबल दिया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने असहाय गरीब लोगों के बीच में कहा कि वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर संस्थापक सचिव स्व० राज बहादुर सिंह की स्व० पार्वती देवी धर्मपत्नी सहित मेरी पूजनीय मां भी थी। अपने जीवनकाल में असहाय गरीब लोगों का हमेशा मदद किया। उन्होंने कहा कि अपनी मां पार्वती के मार्गदर्शन पर चल उनके सपनों को पूरा करते हुए असहाय व गरीबों के दुःख-सुख का हमेशा हमदर्द बनूं। वीरकुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने अपनी स्व० दादी पार्वती देवी को भावुक हो याद करते हुए बताया कि उनकी दादी आजादी काल से ही गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती थी। जिनकी कमी आज भी समाज के लोगों के बीच खलती है। जिन्हें भुलाना मुमकिन नहीं।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, वार्ड ललन चौरसिया, हरेंद्र यादव, ताहिर हुसैन, महेश पासी, नागा पंडित, मनोज सिंह, रवि प्रकाश, परवेज खां, विवेक कुमार, कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।