Bakwas News

रेलमंत्री से मिले पूर्व विधायक, ट्रेनों के ठहराव की मांग की

बिक्रमगंज – सासाराम रेल खंड पर बिक्रमगंज और संझौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजेश्वर राज दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकत की। इस संबंध में एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि मंत्री महोदय को काराकाट विधानसभा क्षेत्र के संझौली रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या अप 13250, डाउन 13249 पटना – भभुआं इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या अप 18639, डाउन 18640 आरा- राँची एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग से संबंधित एक ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंत्री ने दोनों ट्रेनों के ठहराव के लिए सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।

बाइक लूटने का प्रयास कर रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

काराकाट थाना क्षेत्र के पांडेय डिहरी नहर पुल के पास बाइक लूटने का प्रयास कर रहे चार अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है । घटना में आपराधियों द्वारा प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त कर लिया गया । जबकि अन्य चार अपराधी भागने में सफल रहे । थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि पांडेय डिहरी निवासी सुरज कुमार राम पिता सुरेश राम अपने चचेरे भाई मंटू राम पिता सुबोध राम के साथ बाइक से चवर डिहरी जा रहे थे कि पांडेय डिहरी नहर पुल के समीप पहले से घात लगाकर बैठे चार अपराधी बाइक रोक कर छीनने का प्रयास करने लगे । विरोध करने पर मारपीट करने लगे । इसी बीच पीछे से बाइक सवार चार अन्य अपराधी पहुंच गए । वे लोग भी मारपीट करने लगे । हो हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे । ग्रामीणों को आते देख सभी अपराधी भागने लगे । ग्रामीणों ने खदेड़ कर चार अपराधियों को पकड़ लिया । उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई । जबकि चार अपराधी भागने में सफल रहे । इसकी सूचना मिलते हीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पकड़े गए अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर बाइक जब्त कर ली है । पकड़े गए अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के बदिलाडीह निवासी सिडु कुमार, पिता सनोज सिह यादव, ,मनीष कुमार पिता अमीत कुमार सिंह, दो नाबालिक के रूप में की गई है । फरार अपराधियों के संबंध में पूछताछ से जानकारी मिली है कि डिहरी मुफसिल थाना क्षेत्र के पहलेजा निवासी विकारा राम पिता गोरख राम,चन्दन राम और दो अन्य शामिल है । इनके पास से एक बाइक जब्त की गई है । उक्त मामले में पुलिस ने तीन बाइक व दो मोबाइल बरामद किया गया है ।

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने बिक्रमगंज में अधिकारियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी रोहतास उदिता सिंह के अध्यक्षता में बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में प्रधानमंत्री जी की संभावित यात्रा को ले कर समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी के द्वारा पार्किंग के पर्याप्त एवं सुव्यस्थित करने हेतु टीम का गठन किया गया। सभी टीम के वरीय को चिन्हित पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। पार्किंग एवं कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग हेतु भवन निर्माण को निर्देश दिया गया। पार्किंग के स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर पेय जल, शौचालय हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज एवं डेहरी को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य स्थल की संपूर्ण व्यवस्था हेतु NHAI को निर्देशित किया गया। बैठक  में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज एवं डेहरी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे

कठिन परिश्रम से प्रतिभा के अवसर को मिलती है नई उड़ान : डॉ. मनीष रंजन ‌

बिहार पुलिस में सफल अपने अभ्यर्थियों के सम्मान में गुरुवार को बोल्ट मुन्ना अकादमी द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट सदस्य डॉ मनीष रंजन ने कहा कि प्रतिभा को अवसर की आवश्यकता है। फिजिकल प्रशिक्षण के अभाव में क्षेत्र के होनहार छात्र-छात्राएं बिहार पुलिस, इंस्पेक्टर एवं दरोगा सहित अन्य संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल हो जाते थे। बोल्ट मुन्ना अकादमी के कुशल ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र ही नहीं छात्राएं भी अपने सपने को पंख लगने लगी है। इनके परिश्रम के कारण प्रतिभा को अवसर मिलने लगा। इस वर्ष बिहार पुलिस 21391 वैकेंसी का मेरिट लिस्ट जारी हुआ। जिसमें अकादमी के 70 पुरुष एवं 80 महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट आया है। सफल सभी अभ्यर्थियों ने अकादमी के संस्थापक आदित्य कुमार गौतम व मुन्ना राज तथा प्रशिक्षक मनीष कुमार को इसका श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि इन्हीं लोगों के बदौलत यह मुकाम हासिल किया गया। विशिष्ट अतिथि डीएवी की प्रधानाचार्य प्रमिला सिंह ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया। अतिथियों द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियों को माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

पीकअप ने मारी बाइक मे टक्कर, बाइक चालक की मौत मृतक का तिलकोत्व मंगलवार को हुआ संपन्न, 17 मई को थी शादी मृतक वैशाली जिला में राजस्व कर्मचारी के पद पर था कार्यरत

बिक्रमगंज – सासाराम पथ पर संझौली थाना क्षेत्र के बैरी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पीकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार बघैला थाना क्षेत्र के सुअरा निवासी 29 वर्षीय मनु प्रसाद गुप्ता पिता छोटन साह की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई। पीकअप चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर संझौली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीकअप वैन और बाइक को जब्त कर ली गई है। बताया जाता है कि मृतक का तिलकोत्सव मंगलवार की रात संपन्न हुई और 17 मई को शादी थी। सहनाई की गुंज के बदले घर में मातम पसर गया है। मृतक वैशाली जिला में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। शादी के लिए हीं गांव आया था। किसी कार्य से बिक्रमगंज की ओर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पीकअप ने टक्कर मार दी।

काराकाट विधानसभा में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काराकाट विधानसभा में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं जनता दल यूके राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय कुमार झा बिक्रमगंज हवाई मार्ग से पहुंचे। जहां पूर्व विधायक राजेश्वर राज, जद यू नेत्री अरूणा देवी, भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह, बलिराम मिश्रा, मदन प्रसाद वैश्य, नविन चंद साह, भाजयूमो के रितेश राज सहित कई लोगों ने फूलों का माला, बूके और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज, रोहतास की जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार एवं स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने पहले पटेल कॉलेज घुसिया स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद गोड़ारी में स्थल का निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय पदाधिकारी के साथ अनुमंडल परिसर में बैठक की। ऐसा माना जा रहा है कि मई के 25 से 30 के बीच प्रधानमंत्री का कार्यक्रम की तिथि चयनित की जाएगी। कार्यक्रम स्थल बिक्रमगंज घुसिया को लेकर उप मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति जताई। इस मौके पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम लगभग तय होने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। राजग के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। स्वागत में जदू(यू) के जिला अध्यक्ष अजय कुशवाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, गौतम तिवारी, विनोद पासवान, सुरेश गुप्ता, ललितमोहन सिंह, विनोद पासवान, रितेश राज, पैक्स अध्यक्ष छोटू सिंह, गोपेश प्रसाद, धीरज गिरी, सुनील सिंह, विजय सिंह, सतीश मेहता, अरविंद भारतीय, अखिलेश पांडेय, अरुण पांडेय, विजय मिश्रा साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं की बिक्रमगंज में  हुई बैठक

काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज एवं संझौली मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं बैठक मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह की अध्यक्षता में की गई। जिसका संचालन गौतम तिवारी, एवं धन्यवाद ज्ञापन सत्येंद्र पाठक ने किया। बैठक में बूथ प्रभारी, पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधायक राजेश्वर राज उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित करके राष्ट्र गान के साथ हुआ। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। जिससे कार्यकर्ता जनसेवा की भावना से काम कर सकें। योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में जिसमें आगामी राष्ट्रहितकारी कार्यक्रमों की तैयारी और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि कार्यकर्ता जनसेवा की भावना से काम करे। केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे । उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति कार्यकर्ता होते है। कहा कि आज भारत अर्थव्यवस्था में कई देशों को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर आ गया है। आज का नया भारत अपने दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देता है। भारत के सेना ने पाकिस्तान के आतंकी स्थानों को तबाह करने का काम किया। इस लड़ाई में शाहिद देश के जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं सभी ने दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। साथ ही मई में काराकाट विधानसभा में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया गया।

सीबीएसई बोर्ड में द डिवाइन पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन, स्निग्धा बनीं बिक्रमगंज टॉपर

  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। हर बार की तरह इस बार भी द डिवाइन पब्लिक स्कूल, बिक्रमगंज के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय की श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। दसवीं में स्निग्धा बनीं टॉपर। कक्षा दसवीं की छात्रा स्निग्धा कुमारी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय नहीं बल्कि पूरे बिक्रमगंज अनुमंडल में टॉप किया। उनके शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय में हर्ष और गौरव का माहौल है। अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं में सत्यम गौरव – 96.6% (दूसरा स्थान), प्राची कुमारी – 96% (तीसरा स्थान) शिवम कुमार – 95.8% (चौथा स्थान) प्राप्त किये है। इसके अतिरिक्त 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 69 छात्रों को 80 प्रतिशत से ऊपर तथा 114 छात्रों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए है। कुल 192 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम आने पर विद्यालय के सहनिदेशक अखिलेश कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि द डिवाइन पब्लिक स्कूल पूरे बिक्रमगंज में अव्वल रहा। हम राष्ट्रीय स्तर पर टॉप करने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं और आज का यह परिणाम हमारे उत्साह को और बढ़ाता है। हम लगातार विश्लेषण कर इसे और बेहतर बनाएंगे।” *बारहवीं में भी बेटियों ने लहराया परचम।* दसवीं के साथ-साथ कक्षा बारहवीं में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्षिप्रा कुमारी – 92.8% (प्रथम स्थान), पलक सिंह – 92.6% (द्वितीय स्थान), निधि कुमारी – 91% (तृतीय स्थान) कुल 85 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस मौके पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. बसंत कुमार दास, शिक्षक कमलेश कुमार, विनय कुमार, सोनू कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे और बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।

प्रमुख पति को रंगदारी नहीं देने पर मिली जान से मारने की धमकी, जाति सूचक शब्द का प्रयोग

काराकाट प्रखंड प्रमुख बैजन्ती देवी के पति रामनारायण पासवान सुकहरा के श्रीनगर विद्यालय में मनरेगा योजना तहत कृणा मैदान निर्माण कार्य को देखकर अपने बाइक से वापस आ रहे थे। तभी सुकहरा टोला के समीप नहर पर विशुनपुर निवासी प्रेम प्रकाश उर्फ टिंकू पाठक संहिता ने दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा पचास हजार की रंगदारी की मांग किया है, नहीं देने पर प्रमुख पति के माथे पर पिस्टल सटा दी। प्रमुख प्रतिनिधि को जाति सूचक शब्द के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जान मारने की धमकी भी दी। प्रमुख प्रतिनिधि के साथ हथियार के बल पर लपड-झपड भी किया। दो दिन के अंदर पैसा देने की बात कही गई। यह सब देखते हुए प्रमुख प्रतिनिधि रामनारायण पासवान ने काराकाट पुलिस को लिखित आवेदन दिया है और कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त की जानकारी मुझे नही है अभी सड़क जाम में हूं यहां से जाने के बाद देखूंगा।

बस के टक्कर से पति पत्नी और दो मासूम बच्चों की हुई मौत

बिक्रमगंज डिहरी पथ पर काराकाट थाना क्षेत्र के लोरीबांध मोड़ के समीप तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दिनारा थाना क्षेत्र के लडूई निवासी 33 वर्षीय रमेश साह पिता ददन साह, उनकी पत्नी 28 वर्षीय कंचन देवी, 7 वर्षीय बेटी आराध्या कुमारी, 4 वर्षीय पुत्र आर्यन की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई। ये अपने गांव से अपने ससुराल करूप में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से आ रहे थे। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ करूप बाजार पर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम हटवाने आये काराकाट थानाध्यक्ष पर लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब वे बोले कि सड़क जाम हटाओ नहीं तो सभी पर मुकदमा कर जेल भेज देंगे। लोग थानाध्यक्ष पर टूट पड़े। सड़क जाम कर रहे लोग घटना स्थल पर वरीय अधिकारियों की मांग कर रहे है। घटना की सूचना पर पहुंचे काराकाट विधायक अरूण सिंह ने भी थानाध्यक्ष को फटकार लगाई। सड़क जाम स्थल पर बीडीओ राहुल कुमार सिंह, सीओ रितेश कुमार तथा कछवां, राजपुर और नासरीगंज के पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद है और लोगों से सड़क जाम हटाने की अपील कर रहे है। लोगों के अनुसार इस पथ पर दुर्घटना का मुख्य कारण नो इट्री में तेज रफ्तार में बालू लदे ट्रकों को चलना और सड़क के दोनों किनारे ट्रक खड़ा रखना बताया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस अवैध उगाही के कारण इन सभी वाहनों को छूट दे रखी है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।