Bakwas News

प्रवासी महिला विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों में बैठक ‌

प्रवासी महिला विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में ग्रामीण महिलाओं के बीच बैठक आयोजित की गई। 25 जुलाई को संध्या समय में प्रखंड के घोसिया खुर्द एवं 26 जुलाई को मोरौना काली मंदिर के प्रांगण में प्रवासी महिला विस्तारक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।घोसिया खुर्द में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता एवं बीस सूत्री सदस्य नवीन चंद्र शाह एवं मोरौना में पंचायत की मुखिया नीतू मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से खड़ा होकर विकसित भारत 2047 के संकल्प के साथ किया गया। तत्पश्चात प्रवासी महिला विस्तारक के रूप में आई प्रमिला त्रिपाठी, एमएस गंधा तथा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूनम सिंह ने अपनी बातें बारी-बारी से रखी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हम सबको चुनाव पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि आगे भी इसी प्रकार की सेवा कर सके। हमारा उम्मीदवार केवल एक ही है वह है कमल छाप। प्रधानमंत्री की लोकप्रियता दुनिया में सेवा करने की आधार पर ही मिली है। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष गौतम तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री काशीनाथ पासवान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जीविका समूह की सदस्य, शिव शिष्य एवं लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम मे समिति सदस्य अरविंद पांडे, मंडल के पदाधिकारी नवनीत शाह, शंभू कुमार सिंह, शिवकुमारी देवी, धर्मशिला देवी, प्रबंधक सुधीर सिंह, पंचायत अध्यक्ष इंद्रदेव चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की उद्घोष के साथ किया गया ।

सांस्कृतिक विरारसत को अक्षुण्ण रखने में संस्कृत की महती भूमिका – मृत्युंजय बच्चों में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत शिक्षा जरूरी

बच्चों में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बाल्यकाल से शुरु करने की आवश्यकता है। संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने में इस भाषा की महती भूमिका है। संस्कृत एवं संस्कृति परस्पर एक दूसरे के पूरक है। इसके लिए प्राथमिक कक्षा से ही नैतिक शिक्षा पर बल देना होगा। ये बातें बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने बिक्रमगंज में भाजपा कार्यालय में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि बिहार संस्कृत बोर्ड को डिजिटलाइजेसन करने के लिए वेबसाइड लॉन्च करने की दिशा में कार्य चल रहा है। पाठ्यक्रम को नीप-2020 के मानको के अनुरूप विशेषज्ञों की टीम पाठ्यक्रम का संशोधन एवं संवर्धन का कार्य कर रही है। पाठ्यक्रम में रामचरित मानस, श्रीमद्भागवत गीता, बिहार के विभूतियों, राष्ट्र नायकों एवं भारतीय संस्कृति का का पाठ्यांश समाहित करने का आग्रह किया गया है। पाठ्यक्रम में कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर विशेष बल देने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने किया। इस अवसर पर विधान पार्षद निवेदिता सिंह, नवीन चंद साह, रितेश राज, गौतम तिवारी आदि थे।

बिक्रमगंज के अरुण मार्केट में बीएलए 2 गठन अभियान तहत बैठक आयोजित – Duplicate – [#59010]

 काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीएलए 2 गठन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक बिक्रमगंज के अरुण मार्केट में आहूत की गई । जिसकी अध्यक्षता अरुणा देवी सदस्य राज्य परिषद जदयू बिहार सह प्रभारी तरारी विधानसभा ने की । इस बैठक में काराकाट विधानसभा क्षेत्र के सभी 350 बूथ पर बीएलए 2 गठन को तेजी लाने का निर्देश दिया गया । इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट विधानसभा के प्रभारी हृदय नारायण खरवार उपस्थित रहे । बैठक के उपरांत काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुगीबाल,अधौरा,मुंजी, जमुआ,गोड़ारी सहित कई गांवों का सामूहिक दौरा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया । साथ में बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, संझौली प्रखंड अध्यक्ष राजेश पटेल, काराकाट प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष सिंह,बिक्रमगंज नगर अध्यक्ष इरशाद खान,गोड़ारी नगर अध्यक्ष रामाशंकर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे ।

लोक अभियोजक के निधन पर शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

रोहतास जिला के‌ तीन टर्म लोक अभियोजक (पी, पी ) रहे चन्द्रमा सिंह के निधन के आलोक में बार एसोसिएशन बिक्रमगंज रोहतास द्वारा सिविल कोर्ट में शोकसभा आयोजित किया गया। ऊनकी आत्मा की शान्ति के लिए उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में ए डी जे ओम सागर, राजेश कुमार ए सी जे एम 1, जन्मेजय चौधरी एस डी जे एम, ‌ स्वयं श्रीवास्तव मुंसिफ, बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज, महासचिव रविरंजन कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह,‌ सहायक सचिव अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, अधिवकता, बबलू उपाध्याय, बजरंग बली पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह मो अली खां, मुमताज खां, शिबू जी, अशोक कुमार 1, मृत्युंजय सिंह, सुधीर कुमार, दीपक कुमार,माना सिंह, चितरंजन सिंह, सन्तोष श्रीवास्तव, राघवेन्द्र पाठक, रविन्द्र सिंह, अनिल ‌तिवारी, कुलदीप नारायण दुबे, पवन सिंह, मनोज सिंह, मंजीत सिंह, गोपाल प्रसाद एवं ए पी पी श्रीकान्त सिंह उपस्थित थे।

बिक्रमगंज के अरुण मार्केट में बीएलए 2 गठन अभियान तहत बैठक आयोजित

 काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीएलए 2 गठन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक बिक्रमगंज के अरुण मार्केट में आहूत की गई । जिसकी अध्यक्षता अरुणा देवी सदस्य राज्य परिषद जदयू बिहार सह प्रभारी तरारी विधानसभा ने की । इस बैठक में काराकाट विधानसभा क्षेत्र के सभी 350 बूथ पर बीएलए 2 गठन को तेजी लाने का निर्देश दिया गया । इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट विधानसभा के प्रभारी हृदय नारायण खरवार उपस्थित रहे । बैठक के उपरांत काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुगीबाल,अधौरा,मुंजी, जमुआ,गोड़ारी सहित कई गांवों का सामूहिक दौरा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया । साथ में बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, संझौली प्रखंड अध्यक्ष राजेश पटेल, काराकाट प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष सिंह,बिक्रमगंज नगर अध्यक्ष इरशाद खान,गोड़ारी नगर अध्यक्ष रामाशंकर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे ।

न्यायालय परिसर में अधिकारी द्वारा अधिवक्ता को धमकाने पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश से की शिकायत

व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज परिसर में अधिवक्ता को थानाध्यक्ष काराकाट भागीरथ सिंह और बीडीओ राहुल कुमार सिंह द्वारा धमकाने के मामले में अधिवक्ता ने प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सासाराम से शिकायत की है। अधिवक्ता सुधांशु कुमार द्वारा न्यायाधीश को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 23 जुलाई बुधवार को समय करीब 12:45 बजे काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार और बीडीओ राहुल कुमार अपने दो-तीन सहयोगियों के साथ उनके अभ्यास स्थान पर आकर उनसे, साथी अधिवक्ता के विषय में पूछताछ करने लगे, जिस पर उनकी आक्रोश भरी आवाज से डर कर उनक द्वारा उक्त व्यक्ति को खोजने का कारण पूछा गया। परन्तु पुनः वे लोग उसी अशिष्ट लहजे में मेरे मुवक्कील बंधुओ एवं अन्य साथी अधिवक्ता के समक्ष उन्हें धमकाते हुए बोला कि चुपचाप जो पूछा जा रहा है वह बताइए, नहीं तो अनजाम बूरा होगा। लगता है कि आप अधिवक्ता लोग को अभ्यास करने का मन नहीं है। जिस पर उन्होंने उनके द्वारा उपयोग किए गए उक्त व्यवहार का विरोध किया एवं कहा कि आपके द्वारा इस प्रकार यहाँ अधिकार क्षेत्र से बाहर आकर मुझसे ऐसे पूछ-ताछ करना सही नहीं है एवं विधि विरूद्ध भी है। जिसके बाद अन्य लोगों द्वारा समझाने पर उक्त दोनों व्यक्ति चले गए एवं वहाँ से जाकर न्यायालय परिसर में घुम-घुम कर साथी अधिवक्ता बंधु को डरा-धमका कर वहीं बात पूछ रहे थे जिसे बिक्रमगंज न्यायालय के सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है। उन्होंने उस मामले की जाँच कर उक्त पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत पत्र की कौपी बार एसोसिएशन बिक्रमगंज, डीएम रोहतास, एसपी रोहतास और डीआईजी रोहतास को भी भेजा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार से पूछे जाने पर न्यायालय परिसर में जाकर अधिवक्ता के संबंध में पूछताछ करने की बात स्वीकार की है, लेकिन धमकी देने की बात को मनगढंत बताया है।

दूसरी सोमवारी को हुआ 215 मरीजों का इलाज, 15 मरीजों का होगा ऑपरेशन

बि क्रमगंज शहर के करुणा अस्पताल की ओर से सावन की दूसरी सोमवारी को सासाराम रोड स्थित केजीएन हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में 215 मरीजों की जांच हुई व दवा वितरित किया गया। जिसमें 15 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। पिछले सोमवार को 9 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। अस्पताल प्रबंधक व वार्ड पार्षद डब्लू खां ने बताया कि तीसरे और चौथा सोमवार को यह शिविर करुणा अस्पताल में लगाया जाएगा। बता दें करुणा अस्पताल की ओर से गत 9 वर्षों से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होता है, जिसमें मरीजों को मुफ्त दवा भी दिया जाता है। इसके अलावे वैसे मरीज जिनका इलाज ऑपरेशन के बिना संभव नहीं है, उनका निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाता है। इस शिविर का इंतजार गरीब लोगों को काफी दिनों से होता है।

प्रधानमंत्री के 11 साल बेमिसाल कार्य से बिहार में पुनः बनेगी एनडीए सरकार : डॉ. मनीष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल पूरा होने पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने देश के जनहित में विकास कार्य के लिए पीएम का आभार व्यक्त किया। जबकि होने वाली विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा नेता डॉ. मनीष ने काराकाट विधानसभा स्तरीय भाजपा सहित एनडीए समर्थित कार्यकताओं को मजबूती से तैयार रहने के लिए उनसे अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन को सभी बूथ स्तर तक सशक्त बनाना कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पार्टी का अभियान नारा है कि पहले बूथ जीतों, तभी चुनाव जीतों, यह हमारा पहला निर्धारित लक्ष्य होना चाहिए। साथ ही उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के जनहित कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इतने वर्षों में हुए विकास कार्यों को विधानसभा चुनाव से पूर्व जन-जन तक पहुंचाना ही एनडीए सिपाही के रूप में कार्यकर्ताओं के मुख्य कार्य होगा। ताकि होनेवाले विधानसभा चुनाव में बिहार की मतदाता जनता महागठबंधन पार्टी को ठेंगा दिखाते हुए पुनः एक बार एनडीए की सरकार बिहार में बना कर जंगलराज को हमेशा के लिए खत्म करेगी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान बना जम्मू कश्मीर से लेकर रेकांग पीओके तक विश्व की सबसे ऊंची पर्वतीय रेल पुल का निर्माण कर मोदी सरकार ने विश्व में एक नया आयाम स्थापित किया है। साथ ही पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त कर उसके द्वारा पुनः गलती करने पर मिट्टी में मिलाने का फरमान भी जारी कर दिया है।

द डिवाइन प्राइमरी स्कूल में किया गया मेहंदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

  सावन माह की पवित्रता और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सावन के दूसरे सोमवार को बिक्रमगंज स्थित द डिवाइन प्राइमरी स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से लेकर आठवां तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी छात्राओं ने अपने हाथों पर पारंपरिक और सुंदर मेहंदी डिजाइन बनाकर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने आपसी सौहार्द्र के साथ एक-दूसरे की प्रतिभा की सराहना भी की। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को मंच देना था, बल्कि उन्हें भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना भी था। निर्णायक मंडल ने छात्राओं की डिजाइनों का मूल्यांकन सौंदर्य, सृजनशीलता और सफाई के आधार पर किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक कमलेश कुमार ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठ की निकिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर पीहू कुमारी (कक्षा 8) रही। तीसरा स्थान कक्षा छह की उजमा प्रवीन और दुर्गा कुमारी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। स्कूल प्रशासन ने सभी प्रतिभागी छात्राओं की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षकगण और अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का हौसला और भी बढ़ाया।

सहकारिता सम्राट की धूमधाम से मनाई गई 95 वां जयंती समारोह। बेटियो में शिक्षा का अलख जगाने वाले थे बाबू तपेश्वर सिंह – डा उमेश्वर प्रसाद सिंह

बिक्रमगंज शहर के इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज बिक्रमगंज में महाविद्यालय संस्थापक सहकारिता सम्राट तपेश्वर बाबू का धूमधाम से 95 वां जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रांगण मे स्थापित आदमकद प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर लोगो ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह ने की। उन्होंने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तपेश्वर बाबू महिलाओं के उत्थान के साथ साथ देश हीं नहीं अपितु विदेश में भी सहकारिता के क्षेत्र में परचम लहराया था। वहीं कार्यक्रम के संचालन महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ उमेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ नेहरू ने कहा कि तपेश्वर बाबू कई दशक पूर्व हीं महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किए थे। वे युग पुरुष है।इसकी शुरुआत के साथ हीं बिक्रमगंज में इंटर एवं डिग्री कॉलेज, आरा मुख्यालय में डिग्री कॉलेज एवं इंटर कॉलेज, दिनारा प्रखंड रोहतास में हाई स्कूल इंटर कालेज एवम अन्य कई जगह पर हाई स्कूल इंटर कालेज की स्थापना किए। जो कि आज उनके ही पद चिन्ह पर चलते हुए उनके ज्येष्ठ पुत्र डॉ अजय कुमार सिंह पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद सह सचिव के कुशल निर्देशन में सभी महिला कॉलेज का चहुमुखी विकास के साथ हीं सुचारू रूप से चल रहे हैं। इन सभी संस्थाओं से अध्ययन कर बच्चियां देश के कोने कोने में शीर्ष पदों पर सुशोभित है।महाविद्यालय के इंटर कालेज के प्राचार्य प्रो शशि रंजन कुमार ने तपेश्वर बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तपेश्वर बाबू को हम सभी कभी नहीं भूल सकते हैं। आज भी उनके द्वारा स्थापित संस्थान उनकी जीवनी के मार्गदर्शन को अपना कर बेटियों को उच्च शिक्षा देने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के शिक्षक डा मनोज कुमार सिंह, डा रविन्द्रसिंह, डा उदय प्रताप सिंह, डा विनोद मेहता, डा विपिन बिहारी सिंह, डा पुष्पा सिंह, डा उमेश सिंह, डा हरेंद्र सिंह, डा उपेंद्र प्रसाद सिंह, डा इंदल सिंह, डा राणा संतोष, डा दिवाकर पांडेय, अजय सिन्हा, अंशु कुमारी, रमाकांत सिंह प्रधान सहायक, सोनू कुमार, हिमांशु कुमार, प्रविंद कुमार असगर आलम, रिंकी कुमारी, ललटू दूबे, विजय कुमार राय, मनोज सिंह, जाहिद खान, राजीव रंजन सिंह, निजामुदिन खान, मेंहरे आरा, साधना कुमारी, डा नीरजा सिंह आदि शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्रा उपस्थित थी।