प्रवासी महिला विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों में बैठक
प्रवासी महिला विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में ग्रामीण महिलाओं के बीच बैठक आयोजित की गई। 25 जुलाई को संध्या समय में प्रखंड के घोसिया खुर्द एवं 26 जुलाई को मोरौना काली मंदिर के प्रांगण में प्रवासी महिला विस्तारक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।घोसिया खुर्द में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता एवं बीस सूत्री सदस्य नवीन चंद्र शाह एवं मोरौना में पंचायत की मुखिया नीतू मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से खड़ा होकर विकसित भारत 2047 के संकल्प के साथ किया गया। तत्पश्चात प्रवासी महिला विस्तारक के रूप में आई प्रमिला त्रिपाठी, एमएस गंधा तथा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूनम सिंह ने अपनी बातें बारी-बारी से रखी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हम सबको चुनाव पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि आगे भी इसी प्रकार की सेवा कर सके। हमारा उम्मीदवार केवल एक ही है वह है कमल छाप। प्रधानमंत्री की लोकप्रियता दुनिया में सेवा करने की आधार पर ही मिली है। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष गौतम तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री काशीनाथ पासवान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जीविका समूह की सदस्य, शिव शिष्य एवं लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम मे समिति सदस्य अरविंद पांडे, मंडल के पदाधिकारी नवनीत शाह, शंभू कुमार सिंह, शिवकुमारी देवी, धर्मशिला देवी, प्रबंधक सुधीर सिंह, पंचायत अध्यक्ष इंद्रदेव चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की उद्घोष के साथ किया गया ।