Bakwas News

शाहाबाद प्रक्षेत्र के संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने की बैठक

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, बिक्रमगंज में सोमवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षकेत्तर महासंघ की बैठक। जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह व संचालन राधासंता महाविद्यालय तिलौथू प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सीनेट सदस्य सह शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन ने विशिष्ट अतिथियों का फूल-माला पहना अंगवस्त्र भेट कर गर्मजोशी से वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मियों के स्वागत किया। बैठक के मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा को बुके अंगवस्त्र से भेट कर विशेष अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाहाबाद प्रक्षेत्र के रोहतास, भोजपुर, बक्सर सहित कैमूर जिला अंतर्गत सभी 61 संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक – शिक्षकेत्तर ने बारी-बारी से अपने महाविद्यालय पदनाम परिचय के साथ किया। वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के सभागार में बैठक के मुख्य बिंदुओं पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रदेश महासंघ के अध्यक्ष डॉ. शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार सहित शाहाबाद प्रक्षेत्र के संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक – शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतनमान लागू करने के लिए बिहार सरकार के समक्ष महासंघ को एकजुट होने का समय आ गया। क्योंकि पटना उच्च न्यायालय द्वारा संबद्ध महाविद्यालय हित में जारी आदेश से पूरे कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। दूसरी तरफ सभा को संबंधित करते हुए सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि ज्ञात हो कि पटना उच्च न्यायालय ने अनुदानित डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतनमान सहित पेंशन देने का भी आदेश जारी की गई है। जिसको लागू करने के बिहार सरकार को करीब तीन माह का समय भी उच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई है। यदि निर्धारित समय तक बिहार सरकार उच्च न्यायालय पटना द्वारा जारी आदेश तहत हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो प्रदेश के समस्त संबद्ध महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी वेतमान को लेकर आंदोलन पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। लेकिन सभी कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार एनडीए की सरकार उनकी मांगों को अवश्य पूरी कर शिक्षा जगत में कर्मचारी हित में एक ऐतिहासिक कार्य करेगी। मौके पर डॉक्टर-बिरेंद्र कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, बिनोद कुमार सिंह, रबिंद्र कुमार सिंह, मनोज सिंह, भीम सिंह, सच्चितानंद सिंह, प्रमोद सिंह, शंभू नाथ सिंह, अमरेंद्र मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, पुष्पा सिंह, वर्षा सिंह, सरिता सिंह, मनमोहन तिवारी, रमेश प्रताप सिंह सहित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के समस्त शिक्षक – शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जयसवाल का शनिवार को देर शाम बिक्रमगंज के रिशुराज होटल के सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचने पर भाजपाईयों ने खूब गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अवसर पर स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह काराकाट विधानसभा नेता डॉ. मनीष रंजन ने मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जसवाल व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित भाजपा रोहतास जिलाध्यक्ष संतोष पटेल को फूलों का माला एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जसवाल ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे देश में आतंकवादी पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हैं। जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानियों को देश से बाहर निकालने का फैसला लिया गया है। वहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां बहनों की सिंदूर की लाज का बदला लेने के पाकिस्तान को देश तीनों सेनाओं के मजबूत पराक्रम से करारा जवाब दिए है। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा पाक से बदला लेने की सराहनीय निर्णय से पूरे देशवासियों में खुशी की लहर है। जबकि देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार कांग्रेस को देश से बॉयकाट करने की देशवासियों से अपील की। वहीं बिहार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र की योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए उसका लाभ दिलाएं एवं यशस्वी मोदी सरकार के हाथों मजबूत करें। साथ ही बताया इस बार की विधानसभा चुनाव में हर बूथों पर भाजपा सहित एनडीए कार्यकर्ताओं को भी एक देश की फ़ौजी की तरह तैनात रहना है। क्योंकि इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 के पार पूर्ण बहुमत के साथ पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष के घोषणा का अभिनंदन करते हुए भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि आज पूरे बिहार में भाजपा अध्यक्ष दिलीप जसवाल के नेतृत्व भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं को काराकाट विधानसभा सहित अन्य विधानसभा में मजबूती प्रदान हो रही है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा,प्यारे लाल ओझा, विवेक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद वैश्य, नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा, सुनील सिंह, धनंजय सिंह, सुरेश गुप्ता, राजू गुप्ता, ललित मोहन तिवारी, हरेंद्र हरियाली सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थें।

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भाजपा महामंत्री के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

बिक्रमगंज शहर बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक पर शनिवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जयसवाल का किया भव्य स्वागत। उनके आगमन को भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मुख्य आरा- सासाराम स्थित मोहानी पंचायत पहुंच भाजपा झंडा, बैनर व तख्ती के साथ फूल-माला पहना उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही भाजपा सहित एनडीए समर्थित कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश अध्यक्ष जयसवाल का जिंदाबाद नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन ने वस्त्र भेंट उनका स्वागत किया गया। अवसर पर शहर के लोगों सहित एनडीए समर्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बिक्रमगंज़ में अपने स्वागत से अभिभूत होकर काफी भाव विभोर हो जाता हूं। जिसके लिए हमेशा मैं एनडीए कार्यकर्ताओं सहित काराकाट विधानसभा सह लोकसभा जनता की दिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही बताया आज भारत देश पाकिस्तान को जवाब देने के लिए युद्ध के मुहाने पर जा पहुंचा हैं। जिस ऑरेशन सिंदूर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी कर अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए तीनों सेना के साथ आतंकवादी पाकिस्तान को मिट्टी में मिलने की खुली छूट दे दी है। जिस युद्ध जैसे माहौल में देशवासियों को भी एकजुट रहने का समय आ गया है। ताकि कायर पाकिस्तान को सही जवाब दिया जा सका। मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता सुनील सिंह, अजीत सिंह, हरेंद्र हरियाली, संदीप सम्राट, बलवंत सिंह, चंदन सिंह, विकेक सिंह, प्रियतम कुमार, अजय मिश्रा, आलोक राम, अरुण कुमार व सैकड़ों कार्यकर्ता सहित आमजन उपस्थित थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 472 मुकदमें बैंक से संबंधित 381,बिजली के 19,अपराधिक 45, माप-तौल एवं नीलाम पत्र वाद के 27 मामलों का निष्पादन।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सासाराम रोहतास के निर्देश पर शनिवार को बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ओम सागर ने किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों का त्वरित निपटारा उचित माध्यम से किया जाता है। साथ ही दोनों पक्षों को मानसिक शांति मिलती है। उद्घाटन के मौके पर एस0 श्रीवास्तव मुंसफ बिक्रमगंज, दीपक कुमार सिंह जे0एम0-2 उपस्थित थे। बैंक से संबंधित 381 मुकदमों के निष्पादन से 1 करोड़ 21 लाख 922 रुपए का समझौता हुआ। बिजली से संबंधित 19 वादों का निष्पादन किया गया।जिससे 745661 रुपए प्राप्त हुए। विभिन्न तरह के 45 अपराधिक वादों का निष्पादन किया गया। माप-तौल एवं नीलाम पत्र वाद के 27 मामलों के निष्पादन से 19 लाख 92 हजार 900 रुपये प्राप्त हुए। यानि 472 वादों के निष्पादन से 1 करोड़, 48 लाख, 47 हजार ,783 रुपये का समझौता हुआ। उद्घाटन के मौके पर बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अध्यक्ष, सचिन, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा, अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद अली खान, बब्लू पांडेय, अरविंद कुमार गुप्ता, पूनम कुमारी, सुधीर कुमार ,लोक अदालत कार्यालय प्रभारी देवेंद्र कुमार , पी0एल0वी0 सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा में माइंड स्क्वायर के बच्चों ने लहराया परचम

काराकाट नगर क्षेत्र के गोडारी में स्थित छोटी सी जगह से लगातार अपने परिणामों से सफलता हासिल कर फिर से एक बार माइंड स्क्वायर के छात्रों ने बिहार पुलिस के फाइनल रिजल्ट्स में अपना परचम लहराया है। बता दे कि कई छात्र छात्राओं ने माइंड स्क्वायर क्लास से सफलता हासिल की है। यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में 2017 से ही अपना प्रभाव छोड़ा है । इस संस्थान ने गरीब मेधावी छात्रों के लिए नःशुल्क शिक्षा भी प्रदान किया है। जिससे गांव क्षेत्र गरीब मेधावी बच्चों ने वो कर दिखाया है जिसकी उम्मीद बड़े शहरों के बच्चें नही कर पाते। माइंड स्क्वायर के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि गांव क्षेत्र के बच्चों को सुविधा उपलब्ध हो तो बड़े पैमाने पर अच्छा कर जाएंगे । कहा कि बिहार पुलिस के लिखित परीक्षा में 11 छात्र छात्राओं का रिजल्ट हुआ । जिसके अब फाइनल रिजल्ट में हिमांशु कुमार, अंशु कुमारी 1, रेणु कुमारी और अंशु कुमारी 2 ने फतेह हासिल की और हम शिक्षक, परिवार एवं क्षेत्र का नाम बढ़ाया है। अभी कुछ महीने पहले ग्रुप डी में भी तीन और उसके अतरिक्त अन्य सरकारी नौकरियों में बहुत सारे छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। उन्हों कहा कि “ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा चलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता का मूलमंत्र है।”इन छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माइंड स्क्वायर संस्थान और अपने माता पिता को दिया है।संस्थान के शिक्षक अरविंद कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा की संस्थान के लिए सबसे अहम दिन है बच्चों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। कहा कि बिहार पुलिस भर्ती 2025 में माइंड स्क्वायर के बच्चें शत प्रतिशत रिजल्ट के लिए तैयार अगली बार और भी बड़ी जश्न होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपललक्ष्य में चित्रकारी प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के 600 बच्चाें ने लिया भाग

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड के मानी ग्राम पंचायत के मानी, लक्ष्मणपुर, रमन डिहरा, केशोडिह, मठिया गांव के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में जैव विविधता प्रबंधन समिति मानी रोहतास की तरफ से स्थल चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन तीन ग्रुप में कराया गया। ग्रुप ए में कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों ने फूलों भरी बगिया हमारी विषय पर चित्रकारी की। ग्रुप बी में कक्षा 5 से 8 तथा ग्रुप सी में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने जैव विविधता से समृद्ध हरा भरा हमारा गांव विषय पर चित्रकारी की। दस विद्यालयों के 600 से अधिक स्कूली बच्चों ने देखते ही देखते जैव विवाधता संरक्षण पर एक से एक तस्वीरें बना दी। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2025 का थीम प्राकृतिक के साथ सामंजस्य और सतत विकास है। अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के पूर्व संध्या पर मानी ग्राम के दुर्गा स्थान के पास कार्यक्रम आयोजित कर सभी विद्यालयों के सभी ग्रुप के प्रथम तीन बच्चाें को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। चित्रकारी की जांच के लिए स्कूल स्तर पर शिक्षकों की कमेटी बनाई गई है। मानी ग्राम पंचायत के बाहर के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मानी गांव में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया। चित्रकारी प्रतियोगिता का संयोजक राकेश गुप्ता को बनाया गया है। जैव विविधता प्रबंधन समिति मानी के अध्यक्ष मृत्युंजय मानी ने बताया कि पर्यावरण असंतुलित होते जा रहा है, इसका बुरा प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर पड़ेगी। चित्रकारी के माध्यम से जैव विविधता संरक्षण की तरफ बच्चों का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को है, उस समय तक मानी ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों और गांवों में पर्यावरण जागरूकता एवं जैव विविधता संरक्षण अभियान चलेगा। चित्रकारी प्रतियोगिता को सफल बनाने में जैव विविधता प्रबंधन समिति के सदस्य और क्लबों के अध्यक्षों और सदस्यों ने भाग लिया। चित्रकारी प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय मानी, मध्य विद्यालय मानी, प्रधान पब्लिक स्कूल मानी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमन डिहरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केशोडीह, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर, प्राथमिक विद्यालय सोनी मठियां, ओसियन पब्लिक स्कूल रमन डिहरा , स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल लक्ष्णमणपुर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय केशोडीह के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

आजादी के सात दशक बाद भी रकसियां को पक्की सड़क नसीब नहीं

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के रकसियां गांव के लिए आजादी के सात दशक बाद भी पक्की सड़क नहीं बन पाई है। इस गांव के लोग आजाद तो हो गए लेकिन इन्हें आज़ादी नहीं मिल पाई। ये हैरान होने की बात नहीं है बल्कि ये सरकारी तंत्र की नाकामी का जीता-जागता सुबूत है। यहाँ के लोग आज भी पक्की सड़क का इंतजार कर रहे हैं। सरकारें आती रही जाती रही, नेताजी आते रहे और जाते रहे लेकिन रकसियां गांव की न तस्वीर बदली और ना यहां के लोगों की तकदीर। आजादी के 7 दशक बाद भी यहां के लोग सड़क की राह देख रहे हैं। आज भी यहाँ के लोग घर से एक किलोमीटर तक कीचड़ में चलकर सड़क तक पहुंचते हैं। ग्रामीणों का कहना है नेता चुनाव के वक्त सड़क बनाने का झूठा वादा तो करते हैं लेकिन फिर उन्हें भूल जाते हैं। उनकी सुध ना तो सरकार लेती है ना स्थानीय जनप्रतिनिधि। गांव के मनोज पांडेय कहते हैं कि पक्की सड़क के अभाव में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था। उस समय ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी आकर आश्वासन दिये की बहुत जल्द हीं सड़क का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।आजादी के 7 दशक बाद भी इस गावों में पक्की सड़क न होना एक बड़ी समस्या है। सरकार कहती है पलायन रोकने के लिए योजनाओं को संचालित किया जा रहा है, लेकिन समझ नहीं आता है कि आंखिर इन गावों की सुध क्यों नहीं ली जा रही। लेकिन वही इस बार ग्रामीण आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं । लोगों ने एक बैठक का आयोजन कर आंदोलन करने की बात कही है।

अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

काराकाट थाना क्षेत्र के परसर गांव के पास से पुलिस ने दो अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि सूचना मिली की अवैध बालू लोड कर दो ट्रैक्टर इटिम्हा की तरफ जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस परसर गांव के पास दोनों ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पुलिस को आते देख दोनों ट्रैक्टर के चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकले। दोनों ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय अधिकारी को सूचना दे दी गई है तथा जब्त ट्रैक्टर को पुलिस की निगरानी में रखा गया है।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सासाराम-आरा रेलखंड का निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने बुधवार को निरीक्षण यान द्वारा डीडीयू जंक्शन से चलकर मंडल के अंतर्गत सासाराम-आरा रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल अवसंरचना, परिचालन तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं व कार्यों की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण क्रम में बिक्रमगंज और पीरो स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी विकास कार्यों का जायजा लिया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने दोनों स्टेशन परिसरों में विकसित की जा रही यात्री सुविधाओं और कार्यों का सूक्ष्म अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त, गढ़ नोखा एवं गड़हनी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई और रखरखाव की स्थिति का निरीक्षण किया गया। साथ ही रेलखंड पर स्थित कुछ अंडरपास की स्थिति का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन एवं टिकट चेकिंग का समेकित कार्यकलाप है। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले सासाराम स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व प्रगति पर कार्यों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के समय मंडल के विभिन्न शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।

कंडाडीह में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

बिक्रमगंज प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कंडाडीह परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के दिशा में भिन्न-भिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को मिलने वाली सारी सुविधाओं के बारे में बताया गया। लोगों ने तिरंगा जीविका महिला ग्राम संगठन कंडाडीह द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रसंशा किया। काफी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी लेते हुए अपनी समस्या से उपस्थित पदाधिकारी को अवगत कराया। वहीं आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के सूरक्षा की दृष्टि से घर -घर में शौचालय निर्माण, नजदीकी विद्यालय, महादलित टोला में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, मुख्यमंत्री लक्ष्मी बाई पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने वाले के लिए स्टुडेंट्स क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ग्रहण करने में प्रथम, द्वितीय सहित अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना, पंचायतीराज में आरक्षण, सरकारी नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था की चर्चा की गई। महिला से समस्या से भी रुबरु हुए। इस मौके पर ए सी कृष्णा कुमार, सीसी रवि शंकर प्रसाद, धिरेंद्र कुमार, सीएम तारामुनी कुमारी, वीओ अध्यक्ष संध्या देवी, सचिव मीरा देवी, कलावती देवी, माया देवी, उमा देवी, उषा देवी, ललीता देवी, मीना देवी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।