Bakwas News

लूट के पैसा के बटवारे के विवाद में रोहित कुमार को मारी गोली गोली कांड का मुख्य आरोपी कई लूट कांडों में है संलिप्त

काराकाट थाना क्षेत्र के मंगरा गोली कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने इस मामले में गुरुवार को अपने कक्ष में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि मगरा निवासी सुनील यादव के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को उसके गांव के हीं उसका दोस्त रितेश कुमार उर्फ बाघवा पिता स्व. योगेंद्र यादव और एक अन्य ने मिलकर गोली मार दी। इस घटना का कारण लूट के पैसा के बटवारे को लेकर विवाद है। गिरफ्तार आरोपी ने इस बाद को स्वीकार भी किया है। एक अन्य को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment