Bakwas News

आमस के गायत्री चेतना मन्दिर में करवा चौथ का किया आयोजन

करवा चौथ व्रत पर रविवार को आमस के सुग्गी-चंडीस्थान गायत्री चेतना केन्द्र में दंपति पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पति-पत्नी साथ बैठकर गायत्री माता की पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे की सलामती की दुआएं मांगी। शांति कूंज हरिद्वार के अरूण पाठक ने विधि-विधान व गायत्री मंत्र जाप से दंपतियों की पूजा कराई। उपवास रख पूजन कार्यक्रम में पति-पत्नी सज-धज कर पहुंचे थे। डॉ. सतिश सिंह व आलोक कुमार ने बताया कि इस पूजन का मुख्य उदेश्य दांपत्य जीवन को मजबूत बनाना है। एक साथ पूजा में शामिल होने से एक-दूसरे का संबंध प्रगाढ होता है। पूजन में राजेश सिंह, कविता सिंह, राजेश ठाकुर, रेणु देवी, पप्पू वर्णवाल, ज्योति देवी, जगदेव प्रजापत, विणा देवी, प्रेम कुमार गागर, जयमाला देवी, प्रभात वर्णवाल, अनिता रानी, वृजरानी देवी आदि शामिल रहे।    

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर किया गया वस्त्र का वितरण।

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, गणमान्य लोगों हुए शामिल अंजनी कुमार अरवल अरवल जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत  उसरी में डीह निवासी स्वर्गीय रामाधार शर्मा एवं प्रतिमा देवी का श्राद्ध कर्म में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर गरीबों के बीच वस्त्र वितरीत किए गये । इस श्रंद्धाजलि सभा मे सबसे पहले दिवंगत रामाधार शर्मा एवं प्रतिमा देवी के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जीवन मरण एक शाश्वत सत्य है लोग अपनी इच्छा से जीवन व्यतीत करते हैं लेकिन परमात्मा की इच्छा से अपने कर्मों से समाज में याद किए जाते हैं। जीवन के समय ही मनुष्य की मृत्यु की तिथि निर्धारित कर दी जाती हैं स्वर्गीय रामाधार शर्मा जीवन भर गरीबों के लिए उनके कल्याण के लिए काम किया इतना ही नहीं धर्म के प्रचार में भी वह हमेशा समाज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। समाज के सभी वर्गों की पढ़ाई लिखाई करने के लिए प्रेरित करते थे तथा उनकी आर्थिक मदद भी किया करते वे ।पर्यावरण के रक्षा के लिए वे बर्षो पूर्व में चिंतित रहते थे ।पेड़ लगाने में तत्पर होकर वे लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते थे । इस अवसर पर सैकड़ों गरीब गुरबे लोगों के बीच वस्त्र भी वितरीत किए गए। श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा भरत शर्मा, भाकपा माले के त्रिभुवन शर्मा समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुखिया को किया गया सम्मानित।

लोदीपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुखिया ने किया उद्घाटन  सांस्कृतिक कार्यक्रम देता है लोगों में आपसे भाईचारे का संदेश। अंजनी कुमार अरवल अरवल जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत मैनपूरा पंचायत के लोदीपुर में विगत लगभग 50 वर्षों से शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा हर्षोल्लास एवं सौहार्द के वातावरण में संपन्न होते आ रहा रहा है ।भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक है, शौर्य की उपासक है व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरा का उत्सव रखा जाता है। उप्रयुक्त बातें लोदीपुर में आयोजित शक्ति की देवी मां दुर्गा का पर्व दशहरा के अवसर पर लोदीपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मैनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने कहा। उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अश्विन शुक्ल दशमी को विजयदशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है।   दशहरा का पर्व 10 प्रकार के पापों काम ,क्रोध ,लोभ ,मोह, मद, मनसर, अहंकार ,आलस हिंसा और चोरी जैसे अवगुणों को छोड़ने की प्रेरणा हमें देता है। इस दिन भगवान राम ने राक्षस रावण का वध कर माता सीता को उसकी कैद से छुड़ाया था और सारा समाज भय मुक्त हुआ था। रावण को मारने से पूर्व राम ने दुर्गा की आराधना की थी ।मां दुर्गा ने उनकी पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें विजय का वरदान दिया था ।उन्होंने यह भी कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारे की भावना जागृत होती है। इस कार्यक्रम में लोदीपुर ग्राम के जितेंद्र गुप्ता ,अजय सिंह एवं अखिलेश शर्मा ने मुखिया द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए 51000 रूपए का माला डालकर सम्मानित किया और मुखिया द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया। इस अवसर पर सरपंच वीरेंद्र चंद्रवंशी, विनोद कुमार ,बिजेंद्र पंडित ,डोमन चौधरी, मनोज सिंह, संजय यादव अरुण यादव अब्बास अंसारी प्रमोद यादव प्रमोद साव उपेंद्र भगत सहित दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित किया। वहीं सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।

अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल में विज्ञान प्रदर्शनी शशं वो वो थे पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

अभियांत्रण महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी ‘विज्ञान मेला’ का भव्य आयोजन  अंजनी कुमार अरवल राजकीय अभियांत्रण महाविद्यालय, अरवल में विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “विज्ञान मेला” का आयोजन किया गया। इस मेले में महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों को वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपने विचारों को व्यावहारिक रूप से प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करना है। इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने रोबोटिक्स, सोलर एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पर्यावरण संरक्षण, और नवाचार से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए। यह मेला न केवल छात्रों के लिए सीखने का अवसर बना, बल्कि उन्हें अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को पेश करने का बेहतरीन मौका भी मिला। **संयोजक आर्येन्द्र किशोर भारद्वाजऔर **सह-संयोजक डॉ. शैलेन्द्र पंडित** ने इस मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि विज्ञान मेला का उद्देश्य छात्रों में नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देना है, ताकि वे समाज में विज्ञान के महत्व को समझ सकें और उसमें योगदान दे सकें। महाविद्यालय के **मीडिया प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार** ने बताया कि इस विज्ञान मेले में छात्रों की उत्साही भागीदारी ने यह साबित किया कि आज के युवा वैज्ञानिक सोच के प्रति बेहद जागरूक और प्रेरित हैं। उन्होंने कहा, “इस प्रकार के आयोजन छात्रों को न केवल अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं।” प्रदर्शनी के अंत में छात्रों के उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स को पुरस्कार और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो॰ प्रणव कुमार* ने छात्रों के इस अद्वितीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों की सृजनशीलता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को एक नई दिशा मिलती है। ‘विज्ञान मेला ने छात्रों और दर्शकों दोनों को प्रेरित किया और विज्ञान की महत्ता पर एक सकारात्मक प्रभाव डाला। महाविद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का संकल्प लिया है, ताकि छात्रों की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को और अधिक सशक्त किया जा सके। इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने रोबोटिक्स, सोलर एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पर्यावरण संरक्षण ,और नवाचार से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया ।या मेला न केवल छात्रों के लिए सीखने का अवसर बन बल्कि उन्हें अपनी रचनात्मक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को पेश करने का बेहतरीन मौका भी मिला। इस विज्ञान मेले में विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में मोहम्मद सैफुल्लाह प्रथम एवं सृष्टि सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।वहीं टेक्सटाइल कला प्रतियोगिता में पूजा कुमारी प्रथम स्थान मुस्कान कुमारी द्वितीय स्थान एवं भारती कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। एग्रो प्रोडक्ट प्रतियोगिता में पल्लवी कुमारी शिल्पा प्रथम स्थान शाहीन परवीन द्वितीय एवं खुशबू कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वही समूह विज्ञान प्रोजेक्ट में रोशन उज्जवल की टीम प्रथम राजेश कुमार की टीम द्वितीय एवं प्रकाश कुमार की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में बेलसार में होगा भोजपुरी गायको का आगमन।

दुर्गा पूजा के अवसर पर बेलसार में मशहूर भोजपुरी गायको का होगा आगमन, लोगों में हर्ष। अंजनी कुमार अरवल अरवल जिले के कलेर प्रखंड के बेलसार में होने वाले दुर्गा पूजा के अवसर पर भोजपुरी के मशहूर गायको का आगमन होने जा रहा है जिसको लेकर लोगों में काफी खुशी देखा जा रहा है । गौरतलब हो कि विगत 32 वर्षों से बेलसार में मां दुर्गे की पूजा काफी भव्यता के साथ होते आया है। इस वर्ष भी दुर्गा पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक विशाल गगन, गायिका दीपिका ओझा एवं चंदन यादव का आगमन होने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए बेलसार पूजा समिति नव चेतन के अध्यक्ष जन्मजय शर्मा, सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष रंजीत शर्मा, अभिषेक कुमार वत्स ने बताया कि इस बार के दुर्गा पूजा में बेलसार में काफी भव्यता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई ह। यह कार्यक्रम विजयादशमी के दिन संपन्न होगा जिसमे लाखो लोगों की उपस्थिति होने की संभावना है।

नल जल योजना का अधीक्षण अभियंता ने किया जांच।

नल जल योजना का अधीक्षण अभियंता ने किया जांच। अंजनी कुमार अरवल अरवल जिले के कलेर प्रखंड के बेलसार एवं इस्माइलपुर पंचायत स्थित दर्जनों नल जल योजना सहित पानी टंकी का जांच अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंचल आरा के अजीत कुमार एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अरवल संजय कुमार के द्वारा किया गया ।अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बेलसार ,अमीर बीगहा, भट्टी, इस्माइलपुर, जमुहारी ,नाथ खरसा स्थित नल जल योजना के तहत पानी टंकी का जांच किया गया ।उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर नल के जल के बारे में पूछताछ किया ।लोगों के घरों में लगे नल से पानी चला कर देखा, और नियमित पानी को लेकर जानकारी प्राप्त किया। लोगों ने बताया कि नल से पानी नियमित्त रूप से आता है।   अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों को नियमित पानी का सेवन करने की बात कही। और कहा कि पानी टंकी का जल शुद्ध जल है ,इसमें आयरन नहीं है ।पानी टंकी का जल पीने से लोगों का शरीर स्वस्थ रहेगा ।उन्होंने लोगों को नल का जल ही पीने की सलाह दिया ।अधीक्षण अभियंता ने बताया कि नल जल योजना का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा है ,कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है ।उन्होंने पंप चालक को पानी टंकी को सुचारू रूप से चलने का निर्देश दिया ।इस मौके पर कार्यपालक अभियंता, वार्ड सदस्य , संबंधित वार्डों के ग्रामीण, कनिय अभियंता, संवेदक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अरवल से मोटरसाइकिल की चोरी,

  बैंक के सामने से मोटरसाइकिल हुई चोरी. अंजनी कुमार अरवल अरवल, मुख्यालय स्थित बड़ोदरा बैंक के सामने से एक मोटरसाइकिल की  चोरी हो गयी।.इस संबंध में अरवल सदर थाने में  प्राथमिक दर्ज. कराया गया है।आवेदन के माध्यम से सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामपुर छपरा निवासी चंदन कुमार पिता कमलेश सिंह ने कहां है कि बीते 3 अक्टूबर को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा में कुछ काम से गए थे और अपनी बाइक बैंक के सामने लगा दिया था. जब बैंक का काम खत्म करके लौटे तो वहां पर बाइक नहीं थी खोजबीन करने के उपरांत जब बाइक नहीं मिली तो डायल 112 के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दी गई .इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर सदर थाने में कांड संख्या 380 /24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है मोटरसाइकिल बरामद करने को लेकर छापेमारी की जा रही है.

मेहंदिया पुलिस ने 22 लीटर देसी शराब के साथ एक शराबी को किया गिरफ्तार।

अरवल । अंजनी कुमार मेहंदिया थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के वालीदाद नट बिगहा में छापेमारी कर एक झाड़ी से करीब 22 लीटर देशी शराब बरामद किया ।इस दरमयान शराब के कारोबारी भागने में सफल रहा। जिसको लेकर अज्ञात के विरुद्ध मेहंदिया थाना में एक कांड संख्या संख्या 197/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।   वही शराब को लेकर ही मेहंदीया पुलिस द्वारा पहलेजा नट बिगहा में भी छापेमारी की गई जिसमें एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरेश यादव ग्राम नारायण बिगहा थाना परासी के रूप में की गई है ।मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस शराब को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है और यह अभियान बिशेष तौर पर दुर्गा पूजा तक चलता रहेगा

स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम के तहत किया गया पौधरोपण, पहले स्वच्छ रहें, फिर स्वस्थ रहें – प्रो डॉ मनीष रंजन

स्थानीय वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो डॉ मनीष रंजन के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया। डॉ रंजन ने महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। डॉ रंजन ने सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ रहें, फिर स्वस्थ रहें, एक दिन आप धनवान बन जाएंगे।   आइये हम यह अपना आह्वान बनाएं, आइए शपथ लें कि हम अपने देश को सदैव स्वच्छ रखेंगे। हम अपने देश को सुंदर बना सकते हैं; स्वच्छ भारत मिशन में भाग लेकर हम कुछ सार्थक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। साथ ही डॉ रंजन ने वृक्षारोपण के द्वारा ये संदेश दिया कि हम अपने क्षणिक सुख के लिए प्रकृति का सर्वनाश कर रहे है।   पेड़ लगाना हजार पुण्य के बराबर काम है। जो हमारी प्रकृति को स्वच्छ रखने में बहुत मदद करेगा। प्रकृति के स्वच्छ रहने से हम सही मायने में स्वच्छता पखवाड़ा माना पायेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके दैनिक कार्यों में से कुछ घंटे निकालकर भारत में स्वच्छता संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है।   स्वच्छता अभियान का प्रमुख उद्देश्य पूरे देश में सार्वभौमिक स्वच्छता कवरेज प्राप्त करना, जलजनित रोगों के जोखिम को कम करके सार्वजनिक स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना, खुले में शौच का उन्मूलन, मैनुअल स्कैवेंजिंग का उन्मूलन आदि है।   उक्त मौके पर महाविद्यालय के सचिव लालबिहारी सिंह, प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो वीर बहादुर सिंह, प्रो उमाशंकर सिंह, प्रो ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो विजय कुमार सिंह, प्रो दिनेश कुमार, प्रो अनिल सिंह, प्रो अजय सिंह, प्रो बलवंत सिंह, प्रो रमेश कुमार, प्रियतम कुमार, अभय कुमार सिंह, मंटू कुमार चौधरी, रोहित कुमार तिवारी, नरेंद्र कुमार सिंह, परवेज खान, आलोक राम आदि सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मेहंदिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।

मेहंदिया में शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील। अंजनी कुमार अरवल अरवल जिले के कलेर प्रखंड  स्थित मेहंदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कलेर वीडियो मनोज कुमार ने किया। लोगों को संबोधित करते हुए कलेर वीडियो मनोज कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के लेकर आपके द्वारा कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है ।इसको लेकर आप अनुमति प्राप्त कर ले और उसके हिसाब से ही कार्यक्रम को संपन्न करें, साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा पंडाल में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए भी निर्देश दिया।   वहीं अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न करना हम सब की जवाब देही है। इसके लिए हमें स्थानीय तौर पर ज्यादा से ज्यादा वालंटियर की बहाली करना होगा विसर्जन के समय ज्यादा से ज्यादा लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। विसर्जन के दरमयान छोटी-छोटी चीजों पर सावधानियां बरतनी चाहिए। उन्होंने पूजा पंडालों में प्रवेश एवं निकासी अलग अलग दो द्वार बनाने का निर्देश दिया।   मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में 13 जगह पर दुर्गा पूजा का पर्व संपन्न किया जाता है। इस दरमयान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।उन्होंने लोगों को विसर्जन के दरम्यान डीजे ना बजाने तथा रात्रि में तेज आवाज में लाउड स्पीकर न बजाने , जाति एवं धर्म से संबंधित भड़काऊ गाना ना बजाने, कम उम्र के नर्तकी को न नचाने जैसे कई एहतियातन निर्देश दिए ।   थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन की पैनी नजर सभी पूजा स्थलों पर बनी रहेगी। आप पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ आग से बचाव हेतु भी कार्य करें ।जो भी आसामाजिक तत्व पूजा में आशांति फैलाने का कार्य करेंगे उनकी पहचान करते हुए कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष ने सभी लोगों को यह निर्देश दिया कि आप जितने भी वालंटियर बहाल किए हैं उन सब की सूची थाना को सौप जाए और सही माहौल में पूजा को संपन्न कराया जाए।   वही पूजा समिति के सदस्यों ने भी कई तरह की जानकारियां उपस्थित अधिकारियों से प्राप्त की।इस अवसर पर काफी संख्या में मेहंदिया थाना क्षेत्र के  पंचायत समिति के सदस्य ,मुखिया, जनप्रतिनिधि , बुद्धिजीवी आदि उपस्थित थे।