Bakwas News

जिला पदाधिकारी के द्वारा भीषण गर्मी को लेकर एडभावाइज जारी किया गया

अरवल।  जिले में भिषण गर्मी  (हीट वेव) को लेकर अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा पूर्व में भी एडवाइजरी जारी की गई है एवं वर्तमान में हीट वेव के तीक्ष्ण प्रभावों को देखते हुए उनके द्वारा पुनः एडवाइजरी जारी की जा रही है कि लू के दौरान लोगों के द्वारा क्या-क्या सावधानियों बरतनी चाहिए। इस दौरान विशेष सावधानियाँ बरतकर हीट वेव (उष्ण लहर) के प्रकोप से बचा जा सकता है। हीट वेव के दौरान प्रभाव को कम करने और हीट स्ट्रोक के कारण होने वाली गंभीर बीमारी या मृत्यु को रोकने के लिए आप निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं धूप में विशेष रूप से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें। पर्याप्त पानी पीयें ताकि शरीर पूरी तरह से हाईड्रेट रहे। हल्के रंग के ढ़ीले व झरझरा सूती कपडे पहनें। धूप में बाहर निकलते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता, टोपी, जूते या चप्पल का प्रयोग करें। बाहर का तापमान अधिक होने पर श्रमसाध्य गतिविधियों से बचे। दोपहर 12बजे से 3 बजे के बीच बाहर काम करने से बचें। यात्रा के दौरान अपने साथ पानी जरूर रखें। शरीर को निर्जलित करने वाले पेय पदार्थों यथा चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय के सेवन करने से बचें। उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचे और बासी भोजन न करें। बच्चों या पालतू जानवरों को खड़ी गाड़ियों में न छोड़ें, यदि आप बेहोशी या बीमार महसूस करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ। ओआरएस, घर के बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नीबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करे जो शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। पशुओं को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें। पंखे, नम कपड़ों का प्रयोग करें और जरूरत पड़ने पर ठंडे पानी से स्नान करें। इस दौरान सनस्ट्रोक से प्रभावित व्यक्ति के उपचार के लिए भी सुझाव दिया गया एवं बताया गया कि वैसे व्यक्ति जो सनस्ट्रोक से प्रभावित है उन्हें ठंडे स्थान पर छाया के नीचे लिटा दें। उसे गीले कपडे से पोछे और शरीर को बार-बार धोयें। सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें। सबसे जरूरी बात शरीर के तापमान को कम करना है। व्यक्ति को ओआरएस पीने के लिए दें या नीबू का शरबत, तोरानी या जो भी शरीर को रिहाइड्रेट करने के लिए उपयोगी हो वो उस व्यक्ति को दें। व्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएँ। रोगी को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि हीट स्ट्रॉक घातक हो सकता है एवं इससे जान भी जा सकती है। पेयजल से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए वॉटर कॉन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या 06337229306 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दिवंगत बीएसएफ जवान को दी गई अंतिम विदाई

अरवल। जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कामता गांव निवासी बीएसएफ के जवान बैद्यनाथ प्रसाद शर्मा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कमता में किया गया इस अवसर पर जवानों द्वारा सलामी भी दिए गए वैद्यनाथ शर्मा का शव आने की प्रतीक्षा शुक्रवार से किया जा रहा था शव आते ही अंतिम दर्शन करने के लिए गांव के लोगों के अलावे आसपास के लोग भी काफी संख्या में पहुंचे अंतिम दर्शन करने के लिए पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार स्थानीय विधायक महानंद सिंह बसपा जिला अध्यक्ष मनोज यादव के अलावे काफी संख्या में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं नेता पहुंचे थे|   मिली जानकारी के अनुसार वैद्यनाथ शर्मा अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कुछ बिहार जिले के पिछली बड़ी आंचल में सीमा चौकी भीम 6वी वाहिनी के इलाके में खराब मौसम के परवाह किए बगैर तत्परता पूर्वक अपने ड्यूटी का निर्वहन कर रहे थे तभी वहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जमीन पर गिर पड़े इस घटना के तुरंत बाद नजदीकी पॉइंट पर ड्यूटी में तैनात जवान मौके पर पहुंचे लेकिन इस दौरान वैद्यनाथ शर्मा के शरीर में कोई हरकत नहीं था।   जांच के बाद पता चला कि उनकी मौत हो गई है हेड कांस्टेबल वैद्यनाथ प्रसाद शर्मा ड्यूटी के प्रति तत्परता और उनके बलिदान सीमा सुरक्षा बल और पूरे देश को गोर्बान्वित किया है |

विश्व रक्त दिवस के मौके पर दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान

अरवल। विश्व रक्त दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमें हर बार सक्रिय रूप से रक्तदान में भाग लेने वाले शोएब आलम ने एक यूनिट रक्तदान किया हलाकि इस अवसर पर पूर्व में काफी उमंग और जोश खरोश के साथ जिले क्षेत्र के कई नौजवानों में अपना रक्तदान कर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है जिससे कई लोगों की गंभीर परिस्थितियों में सहायता भी पहुंची है इस दिशा में नौजवानों को आगे आकर रक्तदान में सहयोग करने से किसी की जान को बचाइ जा सकती है।

बीएसएफ जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, घर में मचा कोहराम

अरवल । जिले के कलेर प्रखंड के कामता गांव निवासी बीएसएफ जवान की ड्यूटी के दौरान मौत की खबर मिलने से ग्रामीणों में मायूसी का माहौल कायम मिली जानकारी के अनुसार कामता गांव निवासी बैधनाथ शर्मा मणिपुर में ड्यूटी पर तैनात थे इसी दौरान बिजली की करंट लगने से उनकी मौत हो गई मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों का बुरा हाल है ग्रामीण भी इस सदमे से पीड़ित हैं।         ग्रामीणों के अनुसार मृतक बीएसएफ जवान की शव शनिवार को कामता गांव पहुंचने की सूचना प्राप्त है मृतक बीएसएफ जवान बैजनाथ शर्मा के दो पुत्र हैं जिनमे एक पुत्र नौकरी करते हैं जबकि दूसरा पुत्र अभी पढ़ाई कर रहे हैं उनके परिजन अजय शर्मा ने बताया कि मृत्यु की सूचना दूरभाष के द्वारा मिली इसके बाद से जहां परिवार के लोगों में कोहराम मच गया वही ग्रामीणों में शोक का माहौल कायम है वहीं इस घटना की सूचना मिलने के उपरांत भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख कलेर इंजीनियर संजय शर्मा उन्के घर पहुंच कर परिवार जनों को संतावन दिया |और उन्होंने बताया कि इस असामयिक निधन की घटना से हम सभी मर्माहत है वहीं परिजन और ग्रामीण को शव आने की प्रतीक्षा  हैं।

चापाकाल अधिष्ठापन में लापरवाही बरतने के आलोक में पदाधिकारी एवं अभियंताओं के विरुद्ध करवाई

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा चापाकाल अधिष्ठापन में लापरवाही बरतने के आलोक में जिला योजना पदाधिकारी एवं अभियंताओं के विरुद्ध करवाई की गई ।जिला पदाधिकारी द्वारा गर्म मौसम में जल संकट के संदर्भ में लगातार समीक्षात्मक बैठकें एवं वीसी के माध्यम से पीएचईडी एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंताओं को नए चापाकल शीघ्र कराने हेतु निदेश दिए गए। साथ ही शीघ्र सभी खराब पड़े हुए चापाकालों की मरम्मती एवं नल जल योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु पीएचईडी के अभियंताओं को निदेशित किया गया। किंतु समीक्षा बैठक में पाया गया की उक्त बिंदुओं पर प्रगति अत्यंत धीमी है। मालूम हो की जिला खनन कोष की राशि से कुल 80 चापाकलों के अधिष्ठापण का निर्णय लिया गया था।   असंतोषजनक प्रगति के कारण की गई कारवाई   जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता एल ए ईओ को निर्गत हुआ स्पष्टीकरण एवं वेतन रोका गया। साथ ही सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के वेतन को रोकते हुए 15 दिनों के भीतर 80 में से शेष सभी 55 चापाकालों के अधिष्ठापन के कड़े निदेेश दिए गए।   संबंधित संवेदक के विरुद्ध स्पष्टीकरण, भुगतान में कटौती एवं डेबर करने के दिए गए निदेश। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में कुल 1100 चापाकालों की मरम्मती जून माह में ही पूर्ण करने के दिए गए निदेेश। साथ ही लो वोल्टेज, एवं अन्य कारणों से बाधित नल जल योजना के शीघ्र कार्यान्वयन के निदेश।     कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को नए चपाकलों के अधिष्ठापान के आदेश दिए गए एवं संवेदक द्वारा लापरवाही की स्थिति में उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई हेतु आदेशित किया गया।कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल एवं नगर पंचायत कुर्था को पानी टैंकर के माध्यम से पानी के लेयर भागे हुए क्षेत्रों में पानी आपूर्ति हेतु आदेश दिया गया।

बकरीद पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अरवल राजेन्द्र कुमार भील की अध्यक्षता में ईद-उल जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई। बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शांति समिति के अवसर पर अपना अपना सुझाव दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र के सभी पंचायतों में निरीक्षण कर संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए सौहार्दपूर्ण स्थिति को सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। उनके द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि पुलिस प्रशासन अलर्ट रहे, छोटे-छोटे बातों को लेकर साम्प्रदायिक विवाद होने की संभावना हो तो ऐसे स्थानों पर शीघ्र ही दोनो पक्षों से वार्ता स्थापित कर मामले को निस्पादित करें साथ ही अपने वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित करें। अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सभी पदाधिकारी तत्पर रहे। बकरीद पर्व में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी व्यक्तियों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर खास नजर रखी जा रही है। असमाजिक व्यक्तियों एवं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जायेगी। बकरीद पर्व जिले के लोग शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के माहौल में मनाते आ रहे है तथा उसी माहौल में मनाया जायेगा।   बैठक में लोगों के द्वारा मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली से जुड़ी समस्यायों से भी प्रशासन को अवगत कराया गया , जिसके आलोक में जिला प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया की इस संबंध में कार्य प्रगति पर है और जल्द ही इन समस्यायों को ठीक कर दिया जायेगा। बैठक में उप विकाश आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, सभी दल के प्रतिनिधि के साथ जिला स्तरीय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

पेयजल संबंधित समस्याओं को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

अरवल । जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में पेयजल से संबंधित समस्याओं एवं उनके निराकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई |जिले में पेयजल के आपूर्ति के निराकरण के लिए प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत जिला खनिज फाउंडेशन मध्य से 80 चापाकल लगाया जाना है |जिसमें से 25 चापाकल लगाया जा चुका है|सभी चापाकल युद्ध स्तर पर लगाया जा रहा है।   अरवल जिले के कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 49 एवं अरवल विधानसभा क्षेत्र में 31 चापाकल लगाया जाएगा| जिसमें कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 13 एवं अरवल विधानसभा में 12 चापाकल लगाया गया है|जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सोन नदी एवं पुनपुन नदी के वैसे तटीय पंचायतों एवं गांव में जहां पेयजल की दिक्कत है उन क्षेत्र में चापाकल अति शीघ्र लगाया जाए ताकि लोगों की पेयजल की सुविधा जल्द से जल्द मिल सके | इस बैठक में मौजूद विशेष पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला खनन पदाधिकारी नवेंदु सिंह जिला योजना पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे|

खलीलपुरा गांव में युवक की असामयिक निधन से शोक

अरवल । स्थानीय थाना क्षेत्र के खलीलपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय बिट्टू कुमार की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक पटना रहकर काम करता था। वापस अपने घर लौटा था। बुधवार की रात अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी खबर गांव में फैलते ही लोगों की भी भारी भीड़ एकत्रित हो गई। रोहाई पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने सूचना मिलने के उपरांत घर पहुंचकर परिवार जनों को सांत्वना दिया ।इन्होंने बताया कि युवक बहुत ही सीधा-साधा लड़का था। इन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी। असामयिक निधन की घटना से हम सभी मर्माहत हैं।

बकरीद पर्व को ले मेहंदीया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

कलेर,अरवल । बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को मेहंदीया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते कहा कि मुस्लिम भाइयों के लिए यह पर्व बहुत हीं महत्वपूर्ण है। यही नहीं कोई भी पर्व त्यौहार आम लोगों को शांति एवं भाईचारे का संदेश देती है चाहे वह कोई भी धर्म से संबंधित है। इस मौके पर उन्होंने आज सामाजिक तत्वों को हिदायत देते हुए कहा कि पर्व के दौरान अफवाह नहीं फैलाएं। ऐसा कोई कृत कार्रवाई नहीं करें जिससे असंवैधानिक स्थिति उत्पन्न हो।   बैठक के दौरान संबंधित लोगों से फीडबैक लिया गया और ईदगाह एवं मस्जिद के बारे में जानकारी इकट्ठा किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित मुखिया से पदाधिकारीयों ने नल जल एवं विद्युत व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में पानी का संकट नहीं होने दिया जाएगा। गर्मी एवं हिटवे को देखते हुए बिजली व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं विद्युत विभाग के कर्मियों से बात कर सुचारू रूप से बिजली बहाल करने की मांग किया गया।     इस मौके पर मुखिया ने बताया कि क्षेत्र के कई पंचायत में विभिन्न कारणों से नल का जल बंद है। कुल मिलाकर बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि शांति एवं सद्भाव के साथ बकरीद पर्व मनाने में लोग सहयोग करें। वही हिटवे एवं गर्मी को देखते हुए संसाधन को दुरुस्त किया जाए। इस मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह यादव, जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान के अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी रेखा कुमारी शाहनवाज हुसैन राजू सिंह के अतिरिक्त क्षेत्र के आम लोग उपस्थित थे।

बदमाशों ने बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर की हत्या, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप

अरवल । जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के राणापुर गाँव में बीएसएफ जवान मंटू कुमार की पीट पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मृत जवान पश्चिम बंगाल में कार्यरत था जो तीन दिन पहले गर्मी की छुट्टी लेकर अपने घर आया था | बेडरूम में पंखे से जवान का झुलता हुआ शव मिला है | हत्त्या या आत्माहत्या जांच में जुटी है पुलिस | मृतक के पिता कृष्णा राम ने रामपुर चौरम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है |मृतक जवान के पिता ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।जानकारी के मुताबिक कृष्णा राम के पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।   हालांकि सुचना उपरांत रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार दलबदल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल अरवल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस सभी एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल परिजन के आवेदन के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या हुई है या आत्महत्या।