Bakwas News

अरवल पुलिस एवं भोजपुर पुलिस के संयुक्त छापेमारी में अरवल जिला के टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार

अरवल पुलिस एवं भोजपुर जिले के सहार थाने की पुलिस टीम के सहयोग से जिले के टॉप10 अपराधियों के लिस्ट में शामिल शातिर अपराधी विश्वजीत उर्फ तेजू यादव को उसके घर नवादा से गिरफ्तार किया है |अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अरवल जिला का टॉप-10 अपराधी विश्वजीत कुमार उर्फ तेजु यादव, पिता-विरेन्द्र यादव, सा०-नवादा, थाना-सहार, जिला-भोजपुर अपने गांव में आया हुआ है।   प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भिल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित की गई, जिसमें रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटु कुमार , सदर थाना के पु०अ०नि० हरिकांत कुमार, पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह अरवल थाना, स०अ०नि० राकेश कुमार एवं जिला आसूचना इकाई अरवल टीम एवं क्यू०आर०टी०-01 अरवल टीम को शामिल किया गया।   गठित टीम एवं सहार थाना के संयुक्त कार्रवाई में अपराधी विश्वजीत उर्फ तेजू यादव को एक यू०एस०ए० मेड ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि अपराधी विश्वजीत उर्फ तेजु यादव पर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रू० का ईनाम घोषित कर रखा था। विश्वजीत कुमार उर्फ तेजु यादव, पिता-विरेन्द्र यादव, सा०-नवादा, थाना-सहार, जिला-भोजपुर का रहने वाला बताया जाता है| जिसके पास से एक यू०एस०ए० मेड ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल। एक स्मार्टफोन बरामदगी किया गया है|   बता दें कि अरवल एवं भोजपुर जिले में विभिन्न थानों विश्ववजीत उर्फ तेजु यादव के खिलाफ में 13 अपराधीक मामले दर्ज हैं |और वह कई वर्षों से फरार चल रहा था जो आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में आ ही गया |

सड़क के बीचोबीच पिकअप पलटने से घंटो मची अफरातफरी

कलेर,अरवल। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर आमिर बिगहा अंकित धर्म कांटा के समीप मंगलवार को एक पिकअप भान बीच सड़क पर पलट गई। जिससे लगभग 2 घंटों तक एन एच 139 जाम रहा। जाम के कारण दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी मशक्कत के बाद कलेर थाना पुलिस द्वारा पिक भान को सड़क से हटाया गया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ।इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की पिकअप भान धर्म कांटा पर वजन कराने के बाद वापस लौट रहा था तभी वहां बिखरे पड़े बालू के चपेट में आकर बीच सड़क पर पलट गई।   हालांकि इस घटना में जान माल की कोई क्षती नहीं हुई किंतु गाड़ी पलटते ही चालक वाहन छोड़कर वहां से भाग गया। जैसे ही गाड़ी बीच सड़क पर पलटी दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। भीषण गर्मी में यात्री वहां पर सवार यात्री जाम से कराहने लगे। लोग जहां-तहां गाड़ी से उतरकर प्यास बुझाने के लिए होटल एवं चापाकल की ओर दौड़ पड़े।   घटना की सूचना मिलते ही कलेर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को सड़क पर हटाने का उपाय ढूंढने लगी। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को सड़क से हटाया गया जिससे सड़क पर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सका।वाहन पलटने का कारण लोग कांटा पर जमा बालू का ढेर बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पिकअप वाहन को जब्त कर थाना ले आई है। वही पिकअप वाहन के मालिक और चालक की तलाश की जा रही है।

जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अरवल । जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), अरवल द्वारा खरीफ महाभियान-24 के तहत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में किया गया जिसका उ‌द्घाटन उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।   कार्यक्रम में माध्यम से जिले के सभी प्रसार कर्मियों को विभाग की योजनाओं का किसानों तक पारदर्शी तरीके से पहुँचाने का निदेश दिया गया और अरवल जिला के किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने का आह्वान किया गया। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा खरीफ महाभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।     उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने हेतु विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसी क्रम में उनके द्वारा खरीफ मौसम में राज्य मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य, धान, ज्वार, मक्का और मोटे अनाज (मिलेट्स) फसलों के प्रत्यक्षण आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त द्वारा अपने संबोधन में किसानों को जैविक खेती एवं खेती की नई तकनीकों को अपनाने की सलाह दी गई।   जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रसार कर्मियों को खरीफ मौसम में बीज के पंचायतवार लक्ष्य, उर्वरक का लक्ष्य एवं कृषि यांत्रिकरण से संबंधित अन्य योजनाओं से अवगत कराया गया तथा शत् प्रतिशत बीज का उठाव ससमय कराने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि कृषक बंधु बीज प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर आवश्यकतानुसार बीज प्रतिष्ठान अथवा होम डिलीवरी के माध्यम से बीज प्राप्त कर सकते हैं।   इस दौरान उप निदेशक (रसायन), मगध प्रमण्डल, गया द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पोषण वाटिका के अंतर्गत मिट्टी जाँच के बारे में बताया गया तथा सभी कृषि समन्वयक को संबंधित मोटे अनाज के कलस्टर में मृदा संग्रहण कर मिट्टी जाँच करवाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना, कस्टम हायरिंग सेंटर, योजना के साथ-साथ फसल अवशेष प्रबंधन के तहत मिलने वाली कृषि यंत्रों पर अनुदान आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।     उप परियोजना निदेशक, आत्मा के द्वारा बताया गया कि आज जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला के उपरान्त दि 21 जून से 27 जून 2024 के बीच तिथिवार, प्रखण्डवार एवं जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों, ई-किसान भवनों में प्रखण्ड स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण एवं उपादान वितरण किया जाएगा तथा जिला के सभी ग्राम पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा। उक्त कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला गव्य विकास पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकरी, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार के साथ अन्य कृषि कर्मी उपस्थित रहे।

आपूर्ति विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उनके द्वारा विभाग से संबंधित कार्यों का जायजा लिया गया एवं आवश्यक निदेश दिये गये। उनके द्वारा निदेशित किया गया कि 3452 प्रवासी श्रमिकों के डाटा का सत्यापन का कार्य दो दिन के अन्दर निष्पादित करना सुनिश्चित करें ताकि लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके। ई-केवाईसी के प्रगति की समीक्षा के क्रम में उनके द्वारा निदेशित किया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड में भ्रमण एवं कैम्प कर त्वरित गति से कार्य करते हुए 30 जून तक कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।   ई-पॉस मशीन पर प्रदर्शित खाद्यान्न की मात्रा एवं वास्तविक रूप में मौजूद खाद्यान्न की मात्रा में जो विसंगति पाई जाती है उसका 15 दिन के अन्दर शतप्रतिशत सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे एवं विभाग को विसंगति से अवगत करायेंगे। उनके द्वारा निदेशित किया गया कि जन वितरण प्रणाली के नियमित निरीक्षण कार्य में तेजी लायें एवं ससमय खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निदेशित किया गया कि ससमय खाद्यान्न का उठाव प्रत्येक माह पूर्णरूप से करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी उठाव शेष न रहे।   इसके साथ ही उनके द्वारा निदेशित किया गया कि नये गोदाम का निर्माण, पुराने गोदाम की मरम्मती एवं गोदाम तक पहुँच पथ के निर्माण मरम्मती के कार्यों के संबंध में प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर भेजना सुनिश्चित करने को कहा गया है। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

अवैध बालू खनन की जानकारी देने वाले व्यक्ति को किया जाएगा पुरस्कृत – डीएम

अरवल। जिले में अवैध बालू खनन पर रोक को लेकर अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि  जिला अन्तर्गत कुछ शरारती एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा बालू का अवैध खनन कर प्राकृतिक संसाधनों का अनियंत्रित दोहन एवं पर्यावरण को क्षति पहुँचाने के साथ-साथ सरकार का राजस्व नुकसान करने संबंधी शिकायतें प्राप्त होती है। बालू के अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग से संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है, जिनकी जाँच आवश्यक होती है।इस पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तर पर खनन टास्क फोर्स का गठन करते हुए जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में परिवहन के मामले, परिवहन चालान में अनुमान्य मात्रा से अधिक बालू परिवहन के मामले पाये जाते हैं। ऐसे सभी मामलों के सार्थक निवारण एवं ससमय कार्रवाई हेतु आसूचना संग्रहण आवश्यक है। साथ ही ऐसे आसूचना-दाताओं को पुरस्कृत करने से अवैध खनन, प्रेषण एवं भंडारण की रोकथाम एवं सरकारी राजस्व क्षति के हनन पर सटीक कार्रवाई की जा सकेगी।   जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार, पटना के ज्ञापांक 2353 14 मई के आलोक में आम नागरिक अवैध बालू खनन अथवा अवैध बालू का परिवहन किये जाने से संबंधित आसूचना जिला खान एवं भूतत्व विभाग स्तर पर देते हैं एवं आसूचना सही पाये जाने पर ट्रैक्टर के लिए 5,000 (पाँच हजार) रूपये तक तथा ट्रक एवं अन्य बड़े वाहनों के लिए 10,000- (दस हजार) रूपये तक की राशि संबंधित आसूचनादाता को पुरस्कार के रूप में प्रदान की जायेगी।     साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि इन सभी कार्रवाई के दौरान आसूचनादाता की पहचान गुप्त रखी जायेगी। आसूचनादाता द्वारा अवैध परिवहन संबंधी विशिष्ट सूचना (स्थल जहाँ वाहन खड़ी हो अथवा विशिष्ट मार्ग, जिससे वाहन गुजर रही हो एवं वाहन निबंधन संख्या) देना अनिवार्य होगा।    

अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलटी कार

कलेर,अरवल। सोन नहर रोड पर बेलसार लॉक के पास मंगलवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलट गई जिसमें कार पर सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुंचा दिया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया।   घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गिरजा यादव अपने पुत्र रवि कुमार के साथ दाउदनगर से अपने पैतृक गांव सवजपुरा एक श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए गए थे वापस लौटने के क्रम में उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिसमें दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।   नहर में कार पलटते ही आसपास के काफी संख्या में लोग नहर रोड पर इकट्ठा हो गए एवं डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर डायल 112 घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल वे घर बनाकर दाउदनगर में रह रहे थे जहां से एक श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए गांव आए हुए थे।

पेयजल से जुड़े समस्याओं के निराकरण को ले डीएम ने दी आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के द्वारा समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिले में उच्च तापमान एवं उष्ण लहर (हीट वेव) को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को पेयजल से जुड़े समस्याओं के निराकरण के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अबतक 566 चापाकलों की मरम्मती की जा चुकी है एवं 110 नये चापाकलों का अधिष्ठापन किया जा चुका है।   इस आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जल्द से जल्द शेष चापाकलों की मरम्मती एवं अन्य नये चापाकलों के अधिष्ठापन का कार्य किया जाए जिससे लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग द्वारा सूचित किया गया कि जिले में पेयजल की समस्याओं को दूर करने हेतु वॉटर टैंकर की मदद से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।   पेयजल से जुडी किसी भी समस्या के लिए वॉटर कॉन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या 06337229306 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि गर्मी को देखते हुए शहरी क्षेत्र में 23-24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 22-23 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है साथ ही कृषि कार्य हेतु 13 कृषि फीडरों से 08 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इस आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए निदेशित किया गया कि सभी अव्यवस्थित विद्युत तारों को ठीक किया जाए ताकि उनसे होने वाली अगलगी एवं अन्य जानलेवा घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।   कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अरवल द्वारा बताया गया कि पेयजल की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 15 वॉटर एटीएम का अधिष्ठापण किया जा चुका है जहाँ पर शीतल पेयजल का प्रबंध किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कुर्था द्वारा सूचित किया गया कि कुर्था नगर पंचायत अंतर्गत 04 स्थलों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान जिले में खेतों की सिंचाई व्यवस्था से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए उच्च नहरों यथा सोन, कुर्था, खगौल के पदाधिकारियों को यथाशीघ्र नहरों में पानी छोड़ने के लिए निदेशित किया गया ताकि जिले के खेतों में बुआई एवं रोपाई का कार्य किया जा सके।

भीषण गर्मी से मरीजों की संख्या ने बेतहासा वृद्धि

अरवल। जिले में हिट वेव के भयंकर प्रकोप से आम- जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले का तापमान 44 के भी पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी के इस प्रकोप से लोग तेजी बीमार पड़ने लगे हैं। जहाँ सदर अस्पताल में आये पांच मरीजों की मौत हो गई है। लू लगने कि अशांका जताई जा रहीं हैं| हालांकि मरीज पहले से कई तरह की बीमारियों से पीड़ित थे। गर्मी में तकलीफ बढ़ने पर बीमारी ने मौत की नींद सुला दी। जिसमें करवासिन निवासी बाबुराम ,जयपुर निवासी पलक, बालूविगहा निवासी कृष्णा, भोजपुर के धेवरी निवासी लालमून देवी तथा महेंदिया के धनमनिया देवी शामिल है। मौत के बाद किसी भी शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है|   सदर अस्पताल के चिकित्सा पदधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते सरकाारी अस्पताल के ओपीडी में लू सेे ग्रसित मरीजों की सख्या लगातार बढ़ रही है| ऐसे में किसी भी व्यक्ति को बिना काम के बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए | धूप से बचने के लिए के लिए छाते एवं तौंलिया का इस्तेमाल करने के साथ-साथ हल्के रंग का ढीला ढाला सूूती कपड़े पहनने की सलाह दी | सदर अस्पताल में लू वार्ड बनाया गया है लेकिन मरीजों की संख्या के आगे नाकाफी साबित हो रही है।

बकरीद पर्व को लेकर दर्जनों स्थानों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात

अरवल । बकरीद पर्व को लेकर जिले के वासिलपुर, फरीदाबाद , प्रसादी इंगलिश, अबगिला के अलावे सभी ईदगाहो पर लोगों ने नमाज अदा कर एक दूसरेे को मुबारकबाद दिया। इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।   इधर अबगिला मजिस्द के पास मजिस्ट्रेट के साथ रामपुर चौरम थाना अधयक्ष सिंटु कुमार पुलिस बल के साथ तैनात थे। आज का दिन मुस्लिम धर्म को मानने बाले के लिए एक अहम दिन है, इंसान अपने सबसे प्यारा चीज को कुर्बानी देते है और अल्लाह ताला से दुआ मांगते है, लोग अपने-अपने घर जाकर जानवर की कुर्बानी देंगे और उसके तीन हिस्सा को बाट कर एक हिस्सा अपने पास रखेगें।

अल्लाह के प्रति बन्दे का सम्पूर्ण समर्पण है ईद-उल-अज़हा : आदिल

मानव विकास के इतिहास के अवलोकन से पता चलता है कि दुनिया में जितने भी मजहब हैं, सभी में कुर्बानी (बलि) की प्रथा किसी न किसी रूप में प्रचलित है। जब मनुष्य जंगलों और विराने में जीवन व्यतीत करता था और मजहब उनके जीवन में समाहित नहीं हुआ था, तब भी अलग-अलग कबीले में कुर्बानी का चलन था। जहां तक मजहब इस्लाम में कुर्बानी का सवाल है, तो कुरान और हदीस दोनों में कुर्बानी की हिदायत दी गयी है। कुरान शरीफ में अल्लाह ने फरमाया है- “फसल्लैले रब्बेका वनहर” (सूरह अलकौसर) अर्थात नमाज पढ़िये और अपने रब के लिए कुर्बानी कीजिए, हजरत पैगंबर (स०अ०) ने भी अपने आखिरी हज के खुतबे में अरफात के मैदान में फरमाया था- “ऐ लोगों हर साल हर घर वाले पर कुर्बानी जरूरी है” (तिमंजी), दरअसल, ईद-उल-अजहा जिसे आम बोलचाल में बकर-ईद कहा जाता है। इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए एक अहम त्योहार है। इसे मनाने के पीछे एक बड़ा पवित्र इतिहास है। यह इस्लाम धर्म के उद्भव के पूर्व से प्रचलित है। हजरत इब्राहीम (अ०स०) को ईश्वर ने स्वपन दिया कि अपनी सबसे अजीज चीजों की कुर्बानी दो। हजरत इब्राहीम जिन्हें खलीलुल्लाह (ईश्वर का मित्र) कहा जाता है, उन्होंने उस स्वप्न के आलोक में अपनी पसंदीदह चीजों की कुर्बानी दी लेकिन पुनः स्वपन आया कि अपनी सबसे अजीज (प्यारी) चीजों की कुर्बानी दो अब हजरत इब्राहीम के लिए परीक्षा की घड़ी थी कि उनके के लिए सबसे प्यारी चीज उनका इकलौता बेटा हजरत इस्माईल है।   सनद रहे कि हजरत इब्राहीम को अल्लाह ने बुढ़ापे (85 साल) में एकमात्र संतान हजरते हाजरा की कोख से हजरत इस्माईल का जन्म हुआ था। इसलिए यह पुत्र न केवल उनके जीवन का आखिरी सहारा था, बल्कि उनके लिए ईश्वर का वरदान भी था। अब हजरत इब्राहीम ईश्वर के इशारे की रोशनी में अपने बेटे हजरत इस्माईल को ही कुर्बान करने के लिए तैयार हो गये और जब हजरत इस्माईल की गर्दन पर तेज धारदार छुरी चलाने लगे, तो ईश्वर ने हजरत इब्राहीम के समर्पण को कबूल करते हुए हजरत इस्माईल की जगह दुम्बा (एक प्रकार का जानवर) रख दिया और इस तरह उसकी कुर्बानी हो गयी।   हजरत इस्माईल सही-सलामत जीवित रहे। इस्लाम धर्म में हजरत इब्राहीम की इसी सुन्नत की अदायगी के लिए ईद-उल-अजहा का त्योहार मानाया जाता है। दरअसल, ईद-उल-अजहा का संदेश यह है कि मनुष्य ईश्वर की कृति है और इसके पास जो कुछ भी धन-दौलत है, वे सभी ईश्वर की देन हैं. इसलिए इंसान को हमेशा अल्लाह के प्रति समर्पित रहना चाहिए, क्योंकि अल्लाह को बंदे का समर्पण ही सबसे अधिक पसंद है और यहीं सबसे बड़ी इबादत है।