अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के द्वारा समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिले में उच्च तापमान एवं उष्ण लहर (हीट वेव) को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को पेयजल से जुड़े समस्याओं के निराकरण के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अबतक 566 चापाकलों की मरम्मती की जा चुकी है एवं 110 नये चापाकलों का अधिष्ठापन किया जा चुका है।
इस आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जल्द से जल्द शेष चापाकलों की मरम्मती एवं अन्य नये चापाकलों के अधिष्ठापन का कार्य किया जाए जिससे लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग द्वारा सूचित किया गया कि जिले में पेयजल की समस्याओं को दूर करने हेतु वॉटर टैंकर की मदद से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
पेयजल से जुडी किसी भी समस्या के लिए वॉटर कॉन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या 06337229306 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि गर्मी को देखते हुए शहरी क्षेत्र में 23-24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 22-23 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है साथ ही कृषि कार्य हेतु 13 कृषि फीडरों से 08 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इस आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए निदेशित किया गया कि सभी अव्यवस्थित विद्युत तारों को ठीक किया जाए ताकि उनसे होने वाली अगलगी एवं अन्य जानलेवा घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अरवल द्वारा बताया गया कि पेयजल की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 15 वॉटर एटीएम का अधिष्ठापण किया जा चुका है जहाँ पर शीतल पेयजल का प्रबंध किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कुर्था द्वारा सूचित किया गया कि कुर्था नगर पंचायत अंतर्गत 04 स्थलों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान जिले में खेतों की सिंचाई व्यवस्था से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए उच्च नहरों यथा सोन, कुर्था, खगौल के पदाधिकारियों को यथाशीघ्र नहरों में पानी छोड़ने के लिए निदेशित किया गया ताकि जिले के खेतों में बुआई एवं रोपाई का कार्य किया जा सके।