अरवल । बकरीद पर्व को लेकर जिले के वासिलपुर, फरीदाबाद , प्रसादी इंगलिश, अबगिला के अलावे सभी ईदगाहो पर लोगों ने नमाज अदा कर एक दूसरेे को मुबारकबाद दिया। इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।
इधर अबगिला मजिस्द के पास मजिस्ट्रेट के साथ रामपुर चौरम थाना अधयक्ष सिंटु कुमार पुलिस बल के साथ तैनात थे। आज का दिन मुस्लिम धर्म को मानने बाले के लिए एक अहम दिन है, इंसान अपने सबसे प्यारा चीज को कुर्बानी देते है और अल्लाह ताला से दुआ मांगते है, लोग अपने-अपने घर जाकर जानवर की कुर्बानी देंगे और उसके तीन हिस्सा को बाट कर एक हिस्सा अपने पास रखेगें।