Bakwas News

तिवारी बिगहा में आयोजित श्रद्धाजलि सभा में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री

अरवल। जे.पी सेनानी व जनसंघ काल के नेता रहें स्वर्गीय परमानन्द तिवारी के धर्मपत्नी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नानी स्वर्गीय सरस्वती देवी के निधन के उपरान्त बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ग्राम तिवारी बिगहा पहुंच कर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिवार से मुलाकात किए।   इस मौके पर शोक व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जेपी सेनानी रहे स्वर्गीय परमानन्द तिवारी युवा काल से ही संघर्षरत रहे हैं, उनकी निधन विगत कई वर्षों पहले हो चुकी थी और विगत दिनों पहले उनकी धर्मपत्नी की निधन हो जाने से काफ़ी दुःख है। उनके मार्गदर्शन में उनके घर के सदस्यों ने अपनी जीवन को जनसंघ काल से ही पार्टी के प्रति समर्पित कर रखे हैं। उनके बताए कदमों और पद चिन्हों पर चलकर आज भारतीय जनता पार्टी के सेवा में हर पल तैनात रहते हैं।     उनके परिवार के इस दुख के घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। इस मौके पर पूर्व एम.एल.सी रामकिशोर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता नागेन्द्र तिवारी,पूर्व प्रमुख ई.संजय शर्मा,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार व भाष्कर कुमार जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन कुमार,नगर अध्यक्ष चंदन खत्री,नगर महामंत्री धनंजय कुमार सहित अन्य प्रमुख नेतागण मौजूद रहें।

पलहेजा में उप मुख्यमंत्री का किया गया नागरिक अभिनंदन

कलेर,अरवल। अरवल विधानसभा क्षेत्र के कलेर प्रखंड अंतर्गत पहलेजा ग्राम में माननीय उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का नागरिक अभिनंदन किया गया। पहलेजा परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों के साथ-साथ ग्रामीणों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संचालक स्वर्गीय लालनारायण सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी।     ततपश्चात पहलेजा परिवार के सेवानिवृत्त आईएएस संजय कुमार सिंह एवं डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने उपमुख्यमंत्री को कृपाण एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।साथी ही साथ पहलेजा परिवार के वरिष्ठ सदस्य शंकर प्रसाद सिंह, रवि प्रकाश सिंह,सत्यनारायण प्रसाद सिंह,रवि वत्स ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।   मौके पर पूर्व विधायक चितरंजन कुमार, विधान पार्षद रामकिशोर सिंह, भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख कलेर संजय कुमार, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, संतोष कुमार, लव कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।   कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री ने आगत अतिथियों के साथ वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पहलेजा गांव में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।सुरक्षा की कमान मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक, वीडियो मनोज कुमार एवं अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा संभाले हुए थे।

लोदीपुर सामुदायिक भवन में ग्राम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अरवल । जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मैंनपुरा पंचायत के लोदीपुर समुदायिक भवन में ग्राम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता निर्देशक सामाजिक अंकेक्षण समिति बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग रमाकांत सिंह ने किया। इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर जीविका के टीम के द्वारा पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण किया गया था, जिसका जन सुनवाई की गई।   इस मौके पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 समेत सरकार के द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। योजनाओं में मिली शिकायत पर जनसुनवाई की गई। ग्राम सभा में मैनपुरा पंचायत मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। विकास के मामले में ऊंचाई पर पहुंचाना है। इस ग्राम सभा में जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे|

रामपुर चौरम थाना परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर नए 3 कानून की दी गई जानकारी

अरवल । सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित रामपुर चौरम थाना परिसर में 1 जुलाई को सरकार के द्वारा लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानून की जानकारी देने के लिए ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कमार ने तीन नए आपराधिक कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी|   इन्होंने बताया कि नए आपराधीक कानून के तहत पूरी तरह थाना की व्यवस्था डिजिटल हो जाएगी। कोई भी व्यक्ति समस्या होने पर बिहार से बाहर रहने के बाद भी मोबाइल फोन के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है। लेकिन उस व्यक्ति को 72 घंटे के अंदर थाना में आकर डिजिटल माध्यम से दिए गए प्राथमिकी पर अपना हस्ताक्षर करना पड़ेगा।   गैंगरेप के मामले में आजीवन कारावास एवं मृत्यु दंड की सजा का प्रावधान किया गया है। अनुसंधान करने के लिए समय सीमा निर्धारित किए गए हैं। थाना को डिजिटल बनाने के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके आधार पर आपराधिक कानून को अमली जामा पहनाया जाएगा। विभिन्न धाराओं को पूरी तरह संशोधित कर दिया गया है। इस मौके पर थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे|

डीएम ने की उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

अरवल । सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) में निर्धारित लक्ष्य 128 के विरुद्ध विभिन्न बैंक शाखाओं को 130 आवेदन अग्रसारित किया गया है जिसमें बैंको द्वारा कुल 19 आवेदन स्वीकृत एंव 04 आवेदकों को ऋण प्रदान किया गया है।प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 90 के विरुद्ध 67 आवेदन विभिन्न बैंक शाखओं को अग्रसारित किया गया है जिसमें बैंको द्वारा कुल 10 आवेदन स्वीकृत एंव 08 आवेदकों को ऋण प्रदान किया गया है।   इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र,अरवल को निर्धारित लक्ष्य का तीन गुना आवेदन बैंक शाखाओं को अग्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक को उक्त दोनों योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को जुलाई से सितम्बर माह तक प्राप्त करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी बैंकिग शाखा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एव महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अरवल के साथ अन्य उपस्थित थे।

नए कानून और जो धारा है उसे जल्द अपराधियों को सजा मिलेगा – एसपी

अरवल। तीन नए कानून को 1 जुलाई से लागू कर दिया गया है। सरकार के द्वारा लागू किए तीन नए आपराधिक कानून को जन जन तक पहुंचाने व लोगो मे जागरूकता लाने के लिए अरवल जिले के सभी थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया | कही थानाध्यक्ष, कही एसडीपीओ तो कही खुद एसपी ने पहुंच कर लोगो को तीन नए कानून और धारा के बारे में जानकारी दी| इसी दौरान अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील ने सदर थाना परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे |इस दौरान एसपी ने जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर आम लोगो को नए कानून व नियम और धाराओं के बारे मे विस्तृत रुप से लोगों को जानकारी दिया |   एसपी ने बताया कि नया कानून और जो धारा है, उससे जल्द अपराधियों को सजा मिलेगा| इसी कड़ी में कलेर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार एवं रामपुर चौरम थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार एवं करपी थाना परिसर में उमेश राय के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जहां तीन नए अपराधिक कानून के बारे में लोगों को जानकारी दिया गया| इसके अलावा जिले के सभी थानों में तीन नए अपराधिक कानून के बारे में जन जागरूकता का आयोजन कर लोगों को इसके बारे में जानकारी दिया गया|

विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को ले डीएम ने की बैठक

अरवल। समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायत राज विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई| इस बैठक में  जिले के प्रत्येक पंचायतों के मुखिया एवं वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। पंचायती राज विभाग अंतर्गत पंचायत सरकार भवन के निर्माण की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि जिले में जहाँ कहीं भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं किया गया है वहीं यथाशीघ्र स्थल को चिन्हित कर निर्माण कार्य आरम्भ कराना सुनिश्चित करेंगे। पंचायत सरकार भवन सभी लोगों की जिम्मेवारी है, इसे आरम्भ एवं पूर्ण करने के लिए संबंधित पदाधिकारी टीम गठित कर जाँच करें एवं जहाँ भवन निर्माण में कठिनाईयों हो रही है, वहाँ के संबंधित जनप्रतिनिधि एवं आमलोगों से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।   इसके साथ ही उनके द्वारा निदेशित किया गया कि जिस पंचायत सरकार भवन में मूलभूत कमियों है उसकी सूची तैयार कर प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण की समीक्षा के क्रम में निदेशित किया गया कि जिले में जहाँ भी उक्त इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं किसी तरह का भुगतान लंबित है तो भुगतान से संबंधित प्रतिवेदन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को उपलब्ध करायेंगे ताकि ससमय भुगतान किया जा सके।   समीक्षा के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता के कारण रूके हुए सभी कार्यों को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निदेशित किया गया कि आँगनवाड़ी केन्द्र का निर्माण एवं खेल मैदान के प्राक्कलन से संबंधित सभी लंबित मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के समीक्षा के क्रम में जिला समन्वयक, जिला जल स्वच्छता समिति को निदेशित किया गया कि शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि का ससमय भुगतान सुनिश्चित करें, साथ ही विभिन्न पंचायतों में जहाँ डब्ल्यू पी यू निर्माण का कार्य शेष है उसे एक सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करा लें।   प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जितने भी आवास उक्त योजना के तहत बनाये जा रहे है एवं दूसरी या तीसरी किस्त के अभाव के कारण अपूर्ण है उन सभी मामलों को यथाशीघ्र जाँच कर अगले किस्त की राशि विमुक्त करना सुनिश्चित करेंगे जिससे कि आवास योजना का कार्य पूर्ण हो सके, साथ ही लक्ष्य की प्राप्ति भी की जा सके।   इसके साथ ही आवास योजना से जुड़े पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि जो भी आवेदन आवास योजना के लिए आते है उनका जाँच संबंधित ग्राम/पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय स्थापित कर करेंगे ताकि आवेदनकर्ता की सही पहचान हो सके। बैठक में उप विकास आयुक्त, भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, आईसीडीएस, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मुखिया, जनप्रतिनिधि के साथ अन्य उपस्थित रहे।

झमाझम हुई बारिश से किसानों के चेहरे हुए प्रफुल्लित

कलेर,अरवल । प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिलने के साथ ही किसान वर्ग के लोगों को भी काफी राहत मिली है। बारिश होने पर एक ओर पड़ रही गर्मी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वहीं दूसरी ओर चापाकल के पानी का जलस्तर भी काफी तेजी से नीचे जा रहा था। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं किसान वर्ग भी इस बारिश को खेती-बाड़ी के लिए बेहतर बताया।   जून का महीना खत्म होने वाला था चारों तरफ बारिश का इंतजार हो रहा था। धूप और गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया था जिससे लोग काफी परेशान दिख रहे थे। शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में काले बादल छा गए और झमाझम बारिश हुई। बारिश ने लोगों को उमस व गर्मी से राहत दिलाई।बारिश के चलते तापमान का पारा भी नीचे आ गया। किसानों के द्वारा खेत में डाले गए धान का बिछड़े बारिश के अभाव में सूख रहा था।     रोहीनी नक्षत्र में बारिश के चलते किसानों ने खेत में बिचड़ा नहीं डाल पाए थे।जैसे तैसे आद्रा नक्षत्र में लोग बिचड़ा डालना शुरू किया था। काफी मशक्कत से किसानों ने धान का बिचड़े खेत में डाल दिया किंतु वर्षा न होने से किसानों को बिचड़ा बढ़ाने की चिंता सता रही थी। आज हुई बारिश ने किसानों की चिंता कुछ हद तक दूर कर दी है वही उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस लिया है।

पुलिस ने अभियान चलाकर बरामद किया शराब

कलेर,अरवल । पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर मेहंदिया थाने की पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण एवं कारोबार के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर से 3 लीटर देसी शराब एवं लोदीपुर से 12 लीटर बीयर एवं तीन लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इस संबंध में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि अवैध शराब एवं इसके कारोबारी के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर मेहंदिया थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया।   जिसमें इस्माइलपुर ग्राम के रंजीत चौधरी पिता मोहन चौधरी के घर में बने मिट्टी के चूल्हे के पास से तीन लीटर देसी शराब बरामद किया गया। इसके विरूद्ध मेंहंदिया थाना कांड संख्या 128 /24 के तहत नामजद प्राथमिकी धारा 30 ए बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।     वहीं मेहंदिया पुलिस ने मैनपुरा पंचायत के लोदीपुर ग्राम से अजीत चौधरी पिता राजा चौधरी के घर के पीछे दालान से 12 लीटर गॉडफादर कंपनी का बीयर और तीन लीटर ब्लैक टाइगर कंपनी के अंग्रेजी शराब बरामद किया । इसके विरूद्ध मेंहदीया थाना कांड संख्या 129 /24 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यहभी बताया कि पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे।

डीएम ने अंचलाधिकारियों के साथ की आपदा को ले समीक्षात्मक बैठक

अरवल। शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आपदा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिले के सभी सिओ के साथ किया गया ।   इस दौरान जिले में विगत महीनों में हुए अगलगी की घटनाओं से संबंधित मुआवजे एवं अनुदान की राशि को यथाशीघ्र भुगतान करने हेतु निदेशित किया गया जिससे कि संबंधित व्यक्ति की क्षतिपूर्ति की जा सके।इसके साथ ही उनके द्वारा आगामी आपदा यथा बाढ़ एवं सुखाड़ से संबंधित सुरक्षा एवं राहत कार्यों की पूर्व तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को इससे संबंधित जरूरी निदेश एवं मार्गदर्शन किया गया ताकि जिले में बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति में क्षति को कम से कम किया जा सके।