अरवल । सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) में निर्धारित लक्ष्य 128 के विरुद्ध विभिन्न बैंक शाखाओं को 130 आवेदन अग्रसारित किया गया है जिसमें बैंको द्वारा कुल 19 आवेदन स्वीकृत एंव 04 आवेदकों को ऋण प्रदान किया गया है।प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 90 के विरुद्ध 67 आवेदन विभिन्न बैंक शाखओं को अग्रसारित किया गया है जिसमें बैंको द्वारा कुल 10 आवेदन स्वीकृत एंव 08 आवेदकों को ऋण प्रदान किया गया है।
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र,अरवल को निर्धारित लक्ष्य का तीन गुना आवेदन बैंक शाखाओं को अग्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक को उक्त दोनों योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को जुलाई से सितम्बर माह तक प्राप्त करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी बैंकिग शाखा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एव महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अरवल के साथ अन्य उपस्थित थे।