Bakwas News

घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज

अरवल । सदर थाना क्षेत्र के प्यारेचक गांव में एक घर में घुसकर महिला के साथ महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है |इस मामले में रंजू कुमारी नामक महिला ने सदर थाने में एक आवेदन देकर चार लोगों को नामजद एवं आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है |   आवेदन में रंजू देवी के द्वारा बताया गया कि घर में परिवार के साथ सोए हुए थे| तभी रात्रि में आधा दर्जन से अधिक लोगों घर में घुस गए एवं मारपीट करने लगे |

25000 रुपए का कुख्यात इनामी अपराधी अरवल पुलिस के हत्थे चढ़ा

अरवल । पुलिस महानिदेशक मगध क्षेत्र के द्वारा घोषित 25000 का कुख्यात इनामी अपराधी इनामी अरवल पुलिस के हत्थे चढ़ा |उक्त आश्य की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी|उन्होंने बताया कि जिले के टॉप 10 अपराधीयों के लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी बबलू शर्मा , पिता स्वर्गीय दूधेश्वर शर्मा को छापेमारी अभियान चलाकर करपी पुलिस ने अईयारा गांव गिरफ्तार कर लिया है |इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि बबलू शर्मा पिछले दो वर्षों से फरार था |पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर नजर रखे हुई थी |   अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बबलू शर्मा को उसके घर अईयारा से गिरफ्तार किया गया है |गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास भी रहा है|इसके तहत करपी थाने में तीन आर्म्स एक्ट के मामले पूर्व से ही दर्ज है पूर्व से ही दर्ज है जबकि दो मामले हत्या करने के प्रयास से संबंधित भी दर्ज है |अपराधिक के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्व में भी दो मामलों में 10 वर्ष जेल में रहकर सजा काट चुका है |इसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने बहुत बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है |

समकालीन अभियान के तहत 6 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अरवल । एसपी के निर्देश पर समकालीन अभियान तहत 06 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं वाहन जांच अभियान के तहत 1000 रु वाहन फाइन वसूल की गई है और 5500 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया है |   उक्त आशय की जानकारी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने दी|उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि भीसीएनबी रेड के तहत चयनित गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाने के लिए सभी थाना द्वारा छापेमारी की गई हैं|

सांसद ने विभिन्न गांवों के दर्जनों लोगों से की मुलाकात

कलेर,अरवल । सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में शोक संतप्त परिवार के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। कोशडीहरा गांव के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक यादव के उन्होंने कोरोना काल में अपने जान पर खेल कर कई लोगों की जान बचाई थी। उनका मधुर व्यवहार एवं सामाजिक क्रियाशीलता का परिणाम है कि आज उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है।वही कोनी कुटी गांव में सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कलेर के उपसंयोजक वशिष्ठ पासवान के माता जी के निधन हो गया था। इस दुख की बेला में गांव जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदन व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की। बंगला कोठी में संजय यादव के एकलौता पुत्र के मृत्यु उपरांत परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया एवं इस दुख की बेला में परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।   उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हर हमेशा खड़ा रहूंगा। जब कभी जहां भी हमारी आवश्यकता हो आप सभी सूचित करें आपकी सहायता हेतु उपस्थित रहूंगा। मौके पर उन्होंने पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता भी समर्पित किया। उनके इस अभियान में सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के संयोजक संजीव कुमार सिन्हा, माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता जयनाथ यादव, वशिष्ठ पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।निधन के उपरांत उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिवार को इस दुख की बेला में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। स्वर्गीय अशोक यादव नेता के साथ-साथ एक ग्रामीण चिकित्सक भी थे।    

परासी थाना परिसर में चौकीदारी परेड का हुआ आयोजन

कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परासी थाना में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने चौकीदार परेड का आयोजन कर सभी चौकीदारों को कई जरूरी निर्देश दिए। थाना अध्यक्ष द्वारा आयोजित चौकीदार परेड में विभिन्न क्षेत्र के चौकीदारों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी ने भाग लिया। उन्होंने चौकीदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर क्षेत्र में विशेष चौकसी बरते। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए आप सभी की सक्रियता काफी जरूरी है। आपके क्षेत्र में जहां-जहां ताजिया निकल रहा है।     वहां पूरी निगरानी रखें। ताजिया जुलूस में व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर थाना को सूचित करें।वहीं थाना क्षेत्र के शराब माफिया, अद्यतन शराबी और और सामाजिक तत्वों की सूची बनाकर देने का निर्देश दिया गया। जिसके क्षेत्र में शराब बनने और बेचे जाने की खबर मिलेगी उस चौकीदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इसके पहले ही इसकी जानकारी देते हुए भठियों को ध्वस्त कराएं। वहीं थाना के अधिकारियों को थाना पहुंचे किसी शिकायत को गंभीरता से लेने और दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई किए जाने का दिशा निर्देश जारी किया गया।

मोहर्रम पर्व को लेकर सारी तैयारियां हुई पूर्ण

कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर सभी अखाड़ा समितियो के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को विभिन्न जगहों से जुलूस निकाला जाएगा। शांति एवं सौहार्दयपूर्ण वातावरण में पर्व आयोजित करने को लेकर थाना पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।   जुलूस को लेकर समिति को पूर्व में रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है। सभी अखाड़ों के द्वारा निर्धारित रूट में जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है। सभी अखाड़ों ने आकर्षक रंग-बिरंगे निशान बनाए हैं। कई इमामबाड़ा में कई दिनों से मजलिस का सिलसिला भी जारी है। विभिन्न अखाड़ा समिति मंगलवार को परंपरागत ढंग से जुलूस निकालेंगे।     प्रखंड क्षेत्र में कलेर,वकीदाद, बेलसार, निरंजनपुर, सवजपूरा, पुराकोठी, गोड़ियारी, परासी सहित अन्य गांव से ताजिया के साथ मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। त्योंहार का उद्देश्य त्याग, समर्पण और सत्य मार्ग का अनुसरण करना, आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ सेवा भाव स्थापित करना है। बुद्धिजीवियों के साथ पूर्व में ही प्रशासन ने शांति समिति की बैठक कर शांति एवं सौहार्दय पूर्ण वातावरण में त्योंहार मनाने की अपील की है।

जन सुराज विचार मंच के तत्वधान में एक गोष्ठी का आयोजन

अरवल।  अरवल के एक कॉम्प्लेक्स में जन सुराज विचार मंच के तत्वधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जन सुराज के देवेंद्र कुमार ने किया कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों को अंग वस्त्र से किया गया गोष्ठी में जिले के अधिवक्ता, शिक्षक संघ के नेता, पैक्स अध्यक्ष पत्रकार के अलावे कई गण्यमन लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर अपने अध्यक्ष के भाषण में देवेंद्र कुमार ने कहा कि जन सुराज यात्रा के सूत्रधार पिछले कई महीनो से गांव गांव का यात्रा कर रहे हैं इस दौरान लोगों को अपने हक और अधिकार के लिए जागरुक करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत भी हो रहे हैं बिहार की स्मृति के लिए रात दिन कार्य कर रहे हैं जिसके कारण जन सुराज से लोग जुड़ते जा रहे हैं।   आने वाला समय जन सुराज और प्रशांत कुमार का है ऐसा केवल मैं नहीं कह रहा बल्कि बिहार के अधिकांश क्षेत्रों के लोग कह रहे हैं इन्होंने लोगों को जन सुराज से जुड़कर बिहार की बदहाली को दूर करने के लिए संकल्पित भावना से कार्य करने का भी आह्वान किया अपने संबोधन शिक्षक संघ के नेता अनिल राय ने कहा कि राजनीतिक पार्टी के आम लोगों के बीच में बहुत बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन जैसे ही सत्तासीन हो जाते हैं हम लोगों की समस्याओं से कोसों दूर होकर सता का सुख भोगने लगते हैं जिस प्रकार से जनसुरज विचार मंच के द्वारा जनता की समस्याओं के प्रति रुचि दिखाई जा रही है।   अगर इसी प्रकार से बरकरार रहा तो लोग भी इनके साथ रहेंगे। युवा नेत्री दिव्या भारती ने अपने संबोधन में कहीं की प्रशांत किशोर बिहार के सर्व समाज के विकास के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं। आम लोगों की जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर आवाज उठा रहे हैं अभी तक किसी नेता ने सीडी रेसियो की बात नहीं की है जबकि उन्होंने सीडी रेसियो से होने वाले लाभ और हानि के बारे में बताकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है।   जयप्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशांत किशोर के कार्यों से मैं काफी प्रभावित हूं यही कारण है कि प्रशांत किशोर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचने में काफी दिलचस्पी ले रहा हूं। लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रहा हूं, लोगों में प्रशांत किशोर के प्रति काफी उत्साह है। लोग जन सुराज विचार मंच के साथ जुड़कर सुंदर बिहार बनाने रास्ते पर चल पड़े हैं। अधिवक्ता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में बिहार की बदहाली और फटेहाली को देखते हुए जन सुराज पदयात्रा का शुभारंभ किया है।   इसके माध्यम से भ्रष्ट तंत्र को जहां चेतावनी देने का कार्य कर रहे हैं वही आम लोगों को अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक करने का भी कार्य कर रहे हैं। आने वाला समय जन सुराज और प्रशांत कुमार का है। इन्होंने अपने समर्थकों के साथ जैन स्वराज विचार मंच की सदस्यता का भी ऐलान किया। इस अवसर पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा निशांत मिश्रा विशेश्वर राय इब्राहिमपुर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पंकज कुमार सुमन प्रमोद कुमार विमल कुमार अनीश कुमार राहुल शर्मा दीपक सिंह अमित कुमार रंगनाथ शर्मा के अलावे दर्जनों लोग शामिल थे।

बारात में दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को ले चली गोली

अरवल। आपसी वर्चस्व को लेकर पूर्व से चली रही बिवाद में चली धाएं धाएं गोलियां अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी खुर्द गांव का यह मामला है जहां शुक्रवार की देर रात गोलियों की तरताहट से थर्रा उठा | गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए गांव के ही दो लोगों के बींच कहां सुनी हो गया | जिसके बाद गोलीबारी की घटना हुई है| प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 बर्ष पूर्व में बार बलाओं के डांस प्रोगाम में विवाद उत्पन्न हुआ था | उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी| इसी को लेकर शुक्रवार की देर रात आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है| लोगों के मुताबिक लगभग आधा दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चली |हालांकि किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है| इस संबंध में परासी थाना प्रभारी पवन कुमार दास ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है| वहीं जदयू जिला उपाध्यक्ष साकेत उर्फ टूटू शर्मा के द्वारा सकरी खुर्द गांव के ही अजय शर्मा, मनीष कुमार,जवाहीर शर्मा सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई हैं | इन्होंने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात गांव के ही प्रमोद शर्मा के घर बरात आई थी जिसमें शामिल होकर जब हम घर वापस लौट रहे थे तभी रामविनय शर्मा के घर के पास पहुंचा तब अजय शर्मा ने हथियार से मुझ पर जान मारने की निहत से हामला कर दिया | गोली मेरे कंधों के बगल निकल गया | वहां से जान बचाकर भागने लगे तभी कुछ दुर आगे मनीष कुमार के द्वारा फायर किया गया | मुझ पर निशाना साधते हुए पांच रांउड फायरिंग की|   जिला उपाध्यक्ष साकेत उर्फ टूटू शर्मा आत्मरक्षा में लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई तीन राउंड फायरिंग की और भागकर बगल के गांव  में जाकर कृष्णा महतो के घर छुप गया| वहीं अजय शर्मा की पत्नी वीणा देवी ने साकेत उर्फ टूटू शर्मा पर, संजीव कुमार, राहुल कुमार उर्फ लडु,चंदन कुमार,राकेश कुमार उर्फ गुड्डू, सुडु कुमार और बाल मुरारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पति अजय शर्मा की हत्या करने के लिए अपने  भाईयों के साथ मिलकर तीन राउंड फायरिंग की और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है | फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है|हालांकि घटनास्थल से पुलिस को एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ| जदयू उपाध्यक्ष साकेत उर्फ टूटू शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करने के बाद तीन खोखा पुलिस को सौंप दिया है| दोनों पक्षों से मामला दर्ज कर पुलिस एफएसएल की टीम की मदद से फायरिंग की घटना की जांच पड़ताल कर रही हैं|फायरिंग दोनों तरफ से हुई है या नही अब-तक पुलिस स्पष्ट नहीं कर पाई है|

नगर परिषद में स्थाई सशक्त समिति की बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । नगर परिषद अरवल में सशक्त स्थाई समिति का बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद साधना कुमारी ने की। बैठक के दौरान कई विषयों पर चर्चा किया गया जिसमें नल-जल पर चर्चा के क्रम में यह कहा गया की वैसे सोन तटिये इलाक़ा वाले वार्ड जैसे वार्ड संख्या 23,वार्ड संख्या 22,वार्ड संख्या 21, वार्ड संख्या 20, वार्ड संख्या 16, वार्ड संख्या 15,वार्ड संख्या 14, एवं वार्ड संख्या 07 में अवस्थित वैसे चिन्हित चापाकल जो पानी के लेयर के कारण बंद पड़े हुए हैं। जिसे प्रथम फ़ेज़ में मरम्मती करा ली जाएगी एवं साथ अन्य बचे वार्डों में दूसरे फ़ैज़ में कार्य करा ली जाएगी।   साफ़ सफ़ाई पर चर्चा के क्रम में अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा कहा गया कि नगर परिषद क्षेत्र में किसी प्रकार के सफ़ाई से संबंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु हेल्फ लाइन नंबर 06337228088 / 8757386881 पर शिकायत प्राप्त होने के 24 से 48 घंटे के अंदर समस्या को निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया। वर्षा ऋतु के मौसम में जल जमाव पर अध्यक्ष साधना कुमारी द्वारा कहा गया कि हमारे संज्ञान के मुताबिक़ खानगाह रोड, अरवल सिपाह से बैदराबाद को जोड़ने वाली रोड, वार्ड 20 इमामबाड़ा रोड, अलीनगर, लखन नगर, मोकरी रोड, महावीर चौक इत्यादि जैसे जगहों को चिन्हित किया गया है जिसमें अस्थाई रूप से रोड़ा- छाई भर कर आने जाने योग्य रास्ता तत्काल बनाई जाएगी एवं जल जमाव होने पर सेक्शन मशीन एवं तुल्लू पम्प के माध्यम से पानी का खिंचाव जारी रहेगी। साथ ही साधना कुमारी ने कहा कि जल जमाव की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत 48 घंटे के अंदर जल का खिंचाव करा ली जाएगी।     परिस्थिति के अनुरूप कार्य होना सराहनीय होता है इस प्रकार खनगाह रोड की स्थिति जिस प्रकार अभी है उस पर कार्य करना उचित होगा इस लिये मुख्य मार्ग एन०एच०110 से 800 फिट की दूरी तक पी०सी०सी० कराई जाएगी। एवं पार्ट बाई पार्ट कर के इस रास्ते को निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। कार्य अतिशीघ्र लगाई जाएगी।   साधना कुमारी ने कहा कि नगर में कई स्थलों पर नाली का स्थाई निकासी नहीं होने के कारण गंदे पानी का बहाव रोड पर होते रहता है वैसे 25 से 26 स्थलों पर सोख़्ता निर्माण किया गाएगा।स्ट्रीट लाईट पर उन्होंने कहा कि पूर्व से कार्य कर रहे इ इ एस एल एजेंसी के द्वारा तत्काल लाइटों की मरम्मती या नये लाईट नहीं लगाई जा रही है इसलिए इस एजेंसी की एकरारनामा रद करते हुए नये एजेंसी को कार्य सौपने का निर्णय लिया गया है।   प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा के क्रम में अध्यक्ष के द्वारा नगरवसियों से अनुरोध करते हुए यह कहा गया कि आप सभी किसी प्रकार के बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें । आप सभी अपना दस्तावेज सीधे कार्यालय नगर परिषद अरवल में संपर्क कर या प्रत्येक मंगलवार के जानता दरबार में शामिल हों एवं किसी प्रकार के शिकायत या बिचौलियों के द्वारा अवैध राशि की माँग की जाती है तो सीधे कार्यालय में पदाधिकारी या हमसे आकर बतायें।   मलिन बस्ती पर बात करते हुए कहा गया की बैदराबाद महादलित टोला, जनकपुर महादलित टोला, एवं भूपत बिगहा महादलित टोला, में विशेष सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया गया।इसके तहत नली-गली, शौचालय, पीने का पानी, एवं स्नान घर की उचित व्यवस्था करने की बात कही गई।     मोहर्रम पर्व को देखते हुए वैसे सभी रास्ते की साफ़ सफ़ाई एवं रास्ते को मरम्मती कार्य कराई जाएगी। इन सभी गहन चर्चा के उपरांत बैठक की समापन की गई।बैठक में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला ख़ातून, कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव, सशक्त स्थायी समिति सदस्य रविरंजन कुमार, नेहा प्रवीण, एवं कमला देवी एवं कार्यालय कर्मीगण उपस्थित रहें।

जनता दरबार का आयोजन कर 22 परिवादियों के फरियाद को सुना गया

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 22 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, अनियमितता, जमाबंदी रसीद, मापी, मनरेगा, प्राथमिकी दर्ज, विद्युत विभाग, सामाजिक सुरक्षा, सामान्य शाखा एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम प्यारेचक निवासी किरण देवी द्वारा बताया गया कि मैंने अपनी भूमि मापी से संबंधित आवेदन दिया था तथा मापी शुल्क जमा करने के बावजुद भी अंचलाधिकारी अरवल द्वारा तिथि व समय निर्धारित नहीं की गई है।   भूमि मापी करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुसार शीघ्र ही मापी करवाने हेतु निदेशित किया गया।करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम दरियापुर निवासी उपेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे गाँव दरियापुर के साथ अन्य गाँव यथा गुलाब सिंह के इंगलिश, शिवनगर, सतवन, रामनगर इत्यादि में तीन फेज की विद्युत लाईन नहीं है, तीन फेज की विद्युत लाईन उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम अहमदपुर हरना निवासी अर्जुन कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे हिस्से के 03 डिसमिल जमीन में बल पूर्वक बिनोद कुमार के साथ अन्य लोग द्वारा मेढ़ को तोड़कर अपने प्लॉट में मिला लिया गया है।   इस विवाद को ठीक करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता अरवल को मापी अपील मामले से अवगत कराने हेतु निदेशित किया गया।इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबंधित आज कुल 09 मामलों की सुनवाई हुई जिसमें 04 का निष्पादन किया गया एवं 05 मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।