Bakwas News

आयुष्मान कार्ड को ले डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य सचिव, बिहार सरकार के पत्रांक-952 के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया मिशन मोड में चलाया जायेगा, जिसमें लोगों का कार्ड 18 जुलाई से 31जुलाई तक बनाने का कार्य किया जायेगा।   सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जायेगा। लाभुकों को कार्ड बनाने के लिए सपरिवार जनवितरण प्रणाली की दुकान पर पहुँचना है। अरवल जिले में कुल लाभुकों की संख्या 525612 है जिसमें 265105 लोगों का आयुष्मान कार्ड अबतक बनाया जा चुका है। उनके द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में अरवल बिहार में प्रथम स्थान पर है।     वर्तमान में इस बार कुल 260452 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे आपूर्ति विभाग के डाटा से भी मिलान किया जायेगा और कार्ड बनाने की कार्रवाई की जायेगी। प्रत्येक जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर इससे संबंधित फ्लैक्स बैनर लगाया जायेगा एवं लाभुकों को मूलभूत सुविधाएँ भी प्रदान की जायेगी। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर पहुँचना होगा। लाभुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया जा सकता है जिसपर कार्रवाई की जायेगी।

बाइक सवार दो युवकों को गोली मार की हत्या

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर के पास बेखौफ सशस्त्र अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि बाईक सवार दोनों मृत युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। और हत्या के कारण का भी खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना पर बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय तथा थाना अध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि घटना स्थल पर एसएफएल की टीम भी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि धारूपुर गांव के पास सूर्य मंदिर के नजदीक लालका पुल के पास बाइक पर सवार दो युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल पर पिस्तौल का खोखा भी पाया गया। पुलिस ने मामलों की जांच में जुटी हुई है। लेकिन इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।   थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि दो युवकों का शव धारूपुर में नहर के पड़ी हुई है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पहुंची। वहां दो युवकों का शव बरामद किया गया। दोनों युवकों को गोली मारी गई थी। पास में हीं एक बाइक पड़ी थी। घटना स्थल से पिस्टल का एक खोखा भी बरामद किया गया। लगता था कि दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे कि उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। बाइक जब्त कर ली गई है।

शांतिपूर्ण माहौल में मना त्याग एवं बलिदान का पर्व मुहर्रम, पूरे अनुमंडल में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को अनुमंडल विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में त्याग एवं बलिदान का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल के बीच मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह ताजिए के साथ जुलूस निकाली गई और लाठी, डंडा, तलवार आदि का हैरत -अंगेज करतब दिखाए गए। कलात्मक ताजिया जुलूस के आकर्षण के केंद्र बने रहे।   बिक्रमगंज प्रखंड के थाना चौक, सासाराम रोड तेंदुनी, नोनहर, घुसियां कला, जोन्ही आदि जगहों पर ताजिया के साथ जुलूस निकली और लोगों ने परम्परागत ढंगे से अपने अपने करतब दिखाए। मुहर्रम कमिटी के लोग सक्रिय दिखे। प्रशासन ने जगह जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की है। कई जगह ताजिया के साथ निकला जुलूस देर शाम तक अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए कर्बला पहुंचा और वहां पहलाम किया गया।

जिलाधिकारी ने एनएच 139 के कार्यपालक अभियंताओं के साथ की समीक्षा बैठक

अरवल। समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने एनएच 139 के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया। बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिये।   बैठक में अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि भगत सिंह चौक के निकट रोड पर बने हुए 2-3 गड़हे को अविलंब भर दिया जाए, साथ ही अरवल बाईपास रोड की विभागीय स्वीकृति शीघ्र प्राप्त कर अग्रेतर कारवाई प्रारंभ की जाए.साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा यह भी निर्देश दिया कि एनएच139 पर बढ़ती हुई दुर्घटनाओं के आलोक में सुरक्षात्मक कार्यवाही किया जाये.जल्द ही सिग्नेज, स्पीड लिमिट,रबर ब्रेकर्स इत्यादि की व्यवस्था की जाए, ताकि जिले हो रही दुर्घटना पर काबू पाया जा सके।

जिलाधिकारी ने योजनाओं के क्रियान्वयन को ले की समीक्षात्मक बैठक

अरवल। समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बिहार पटना पंचायती राज विभाग के अपर सचिव , प्रिती तोंगरिया की उपस्थिति में जिला अंतर्गत पंचायती राज विभाग के सभी योजनाओं की समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान निर्देशीत किया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में जिस पंचायत में भूमि विवाद है, उसे यथाशीघ्र सुलझाते हुए निर्माण कार्य पूर्ण सुनिश्चित करें।   अपर सचिव के द्वारा लेखापाल को निर्देशित किया गया कि पंचायतों का लेखा-जोखा संतोषजनक नहीं है। इसे ठीक से अनुपालन कर प्रतिवेदन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के स्तर से विभाग को उपलब्ध करायें। इसके साथ ही लेखापालों को कहा गया कि कार्य प्रगति प्रतिवेदन ससमत जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध करायें।

शिक्षा विभाग के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

अरवल । डीएम वर्षा सिंह अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कामों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द ई-शिक्षा कोष पर बच्चों की इन्ट्री का कार्य संपन्न किया जाय। बच्चों के आधार कार्ड बनाने हेतु जिले के 09 उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधार सेंटर की स्थापना की गई है।   जिला पदाधिकारी द्वारा जन्म, प्रमाण – पत्र बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। असैनिक कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वित्तीय वर्ष -2024-25 में एस०एस०ए० अंतर्गत कुल 194 स्कीम है.जिसमे 74 स्कीम का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

अरवल । भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व अरवल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा ने सोमवार को एक निजी रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर जदयू जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ़ टूटू शर्मा के द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और निराधार बताया|और उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षियों के द्वारा बदनाम करने की सोची समझी साजिस रची जा रही है। जदयू नेता ने जिस प्रकार से मेरे उपर आरोप लगाया है उससे मेरा दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है और मैं किसी के व्यक्तिगत जिंदगी में से ज्यादा मतलब भी नहीं रखता हूं| साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अरवल विधानसभा का भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाया गया था तो उसे समय भी विरोधियों के द्वारा मेरे ऊपर कई तरह के संगीन आरोप लगाए गए थे जिसको लेकर मैं अपनी ओर से अपनी पार्टी को उन आरोपों को खारिज करने को लेकर दास्तांवेज भी प्रस्तुत किए थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मुझे गोलीबारी की घटना में साजिश करने का आरोप लगाया जा रहा है उससे मेरा कोई संबंध नहीं है। जिसकी जानकारी मैं अरवल पुलिस अधीक्षक महोदय को भी मौखिक तौर पर दी है।   उन्होंने कहा कि इतनी गिरी हुई और ओछी राजनीति कर कर सदन की सीढ़ी पर जाना मुझे गवारा नहीं है। मैं विचारधारा आधारित पार्टी का कार्यकर्ता हूं। जहां हमला प्रतिरोध का कोई स्थान नहीं है। माया जीवन वन मैं आजीवन मैं आजीवन लोकतंत्र का स्वरूप परंपरा को मानने वाला हूं। गौरतलब हो की बिछे शुक्रवार को सकरी खुर्द गांव में दो पक्षों में गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें जदयू उपाध्यक्ष सकेत शर्मा उर्फ टूटू शर्मा और अरवल ,भाजपा उपाध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर हत्या की साजिश रचने समेत गंभीर आरोप लगाए थे। भाजपा नेता दीपक शर्मा ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मुहर्रम का पर्व

कलेर,अरवल। हजरत सैयदना इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व पुलिस और प्रशासन के कड़ी चौकसी के बिच शांति , सौहार्द व भाईचारे के बिच बुधवार को मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शहीद ए आज़म हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके जानिसारों की शहादत को याद करते हुए निकाले गए ताजिया जुलूस का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। मुहर्रम की दसवीं तारीख यानी बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी इमाम चौकों पर बैठाए गए ताजिया के साथ-साथ आकितमंदों ने जुलूस निकाला और कर्बला पहुंचकर शहीदाने कर्बला को खिराज या हकीकत पेश करने के बाद ताजिया को कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया। 10 वीं मुहर्रम को कलेर, वलिदाद, परासी, निरंजनपुर, पूरा कोठी, लोदीपुर ,हृदयचक, उसरी, सवजपुरा, बेलसार सहित तमाम चौकों से जुलूस निकाले।    सभी जुलूसों का नेतृत्व इमाम चौकों के मुतवलियों ने किया। इसमें शामिल ताजिया व रोशन चौकियों में देश और दुनिया की झलक देखने को मिली। जुलूस का कई जगह इस्तकबाल किया गया। या अली, या हुसैन के बुलंद नारे लगाते हुए ताजिया जुलूस में सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। विभिन्न चौक चौराहों पर अखाड़े में शामिल उस्तादों द्वारा हैरतगंज प्रदर्शन किया गया।     प्रखंड क्षेत्र में इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह  पुलिस और प्रशासन के कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम को संपन्न कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा, कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार,मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक, परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ पूरे दिन संवेदनशील जगहों पर डटे रहे। मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं है।

चौकीदार बहाली में भारी अनियमितता पर अरवल में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

अरवल । चौकीदार की बहाली में ओबीसी के आरक्षण समाप्त करने के विरोध में अरवल जिला मुख्यालय में विकास मर्चा अरवल के द्वारा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल ब्लॉक प्रांगण में सैकड़ो लोगों के साथ आक्रोश मार्च  निकाला|   आक्रोश मार्च के संयोजक रविंद्र कनौजिया के नेतृत्व में अरवल शहर में जगह-जगह प्रदर्शन किया गया| आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन ब्लांक परिसर के साथ -साथ शहर की सड़कों पर भी किया गया |सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के नेता सुबोध यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा ओबीसी आरक्षण खत्म करने की कोशिश की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है|

दिव्यांगजनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा ट्राई साइकिल का किया गया वितरण

अरवल । मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (सम्बल) के तहत समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर 39 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल वितरण किया गया|   जिला पदाधिकारी जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर समाहरणालय परिसर से सभी दिव्यांग जनों को चाभी लेकर रवाना किया |कार्यक्रम के दौरान एडीएम अनूपम कुमारी, डीडीसी रविंद्र कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, एडीएसएस दिलीप कुमार मौजूद थे|