Bakwas News

सशक्त स्थाई समिति का बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति का बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अध्यक्षया ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्रों में अधिष्ठापित ख़राब स्ट्रीट लाइटों के प्राप्त शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र में जाने के दौरान आमजनों से यह सुनना पड़ता है कि एक लाइट नहीं बन पा रहा है यह अपने आप में संतोषजनक नहीं लगता है। साथ ही साथ लगातार कई बैठक में कई वार्ड पार्षद के द्वारा एवं जनता दरबार के दौरान भी कई नगरवासियों के द्वारा लाइटों की शिकायत प्राप्त हुई है।   इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी को बैठक के दौरान निदेषित किया गया है कि नगर क्षेत्रों में खराब पड़े लाइटों की मरम्मती जल्द से जल्द कराई जाय। जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विभाग को इस संदर्भ में पत्र भेजने का सहमति जताई गई।प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के लंबित किस्तों का भुगतान तीव्रता से किया जाएगा।क्यूंकि जनता दरवार में आए हुए कई लाभार्थी लगातार कई बार आते है तो ठीक नहीं लगता है। इस पर पदाधिकारी से बात हुई है। सभी वैसे लाभुक जो सर्तों के मुताबिक अपना मकान बना लिए है उनका भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्णय लिया गया।साथ ही साफ़-सफ़ाई पर चर्चा के क्रम में कहा गया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारा पूर्ण प्रयास रहेगा की नगर परिषद क्षेत्र के वैसी सभी जगहों का विशेष साफ़ सफ़ाई कराई जाएगी जहाँ झंडातोलन का कार्यक्रम कि जाती है। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष जमीला खातून, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, नेहा प्रवीण, कमला देवी एवं वार्ड पार्षद दीपू रंजन कुमार एवं कार्यालय कर्मीगण शामिल रहें।

लोजपा रामविलास के प्रदेश पदाधिकारी ने राजद के बीमार जिला प्रवक्ता से जाना हाल

अरवल। लोजपा रामविलास के प्रदेश पदाधिकारी रामाज्ञा यादव रविवार को कुर्था नगर पंचायत के बाला पर मुहल्ला का दौरा कर गम्भीर रूप से बीमार राजद के प्रखर नेता सह जिला प्रवक्ता रामदीप यादव से मिलकर उनका कुशल झेम पूछा।   इस मौके पर रामाज्ञा यादव ने कहा कि रामदीप यादव छात्र आंदोलन से ही काफी सक्रिय है। लोहियावादी विचार धारा से अपनी राजनैतिक कैरियर की शुरुआत कर सामाजिक न्याय की धार को मजबूत करते रहे हैं। करीब 50 वर्षो से अधिक समय से राजनीति में है।स दौरान रामाज्ञा यादव ने उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुये इनके इलाज के बारे में जानकारी ली एवं राजद नेता को जल्द स्वस्थ्य होने की कामना किया।इस अवसर पर राजद नेता सुनील यादव,नवनीत कुशवाहा,लोजपा नेता जमुना यादव,कामेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।

बिहार पुलिस के परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

अरवल। अरवल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करनेवाले आठ अभियुक्तो को अरवल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 11 अगस्त को केन्द्रीय चयन परिषद के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। आरोपियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण भी बरामद किए गए। मालूम हो कि 11 अगस्त को केन्द्रीय चयन परिषद ने राज्य भर में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया। इस दौरान अरवल थाना अन्तर्गत बालिका उच्च विद्यालय, अरवल केन्द्र से 04 अभियर्थियों को कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाए हुए चेकिंग के दौरान पकड़े गए।   साथ ही पकड़ाये परीक्षार्थी के निशानदेही पर बाहर से वावरलेस से परीक्षार्थियों को मदद करने वाले चार अन्य को भी पकड़ा है। इस संबंध में अरवल थाना में दर्ज कर लिया आगे का अनुसंधान जारी है।औरंगाबाद के गोह थानाक्षेत्र के दद्यपी निवासी उपेंद्र साह के 25 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार और उमेश यादव के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के कामेंद्र थाना क्षेत्र के 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, हसनपुर थाना क्षेत्र के नवादा निवासी श्यामनारायण यादव के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप निवासी रामप्रवेश पासवान के 21 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार, रतनपुर निवासी इंद्रदेव राम के 22 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार, देवकुष्ठ थाना क्षेत्र के आंधी विगहा निवासी विजय सिंह के 24 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, ठसपुर के चांदी निवासी ललन पासवान के 24 वर्षीय पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फ़ोन, दो वायरलेस सेट पाँच ब्लूटूब डिवाइस एवं एक नेक बेण्ड, चार ईयर पीस को जब्त किया गया है। वहीं, बता दें कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अभियर्थियो की संख्या 4 अभियुक्तों के साथ ही 4 अन्य कदाचार में सहयोग करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। सभी लोग बिहार पुलिस परीक्षा सेटिंग के आरोपी है।    

बगीचा से महिला का शव बरामद, क्षेत्र में मची अफरातफरी

अरवल। जिले के कुर्था थानाक्षेत्र स्थित धमौल गांव जाने वाले रास्ते मे मोतेपुर पुल के निकट बगीचे में रविवार को एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसका शव बगीचे में बांस के झाड़ी के पास पड़ा देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुर्था थाने की पुलिस को दी। इस दरम्यान जैसे ही महिला का शव पड़े रहने की सूचना आसपास में फैली लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या के बाद शव बगीचे में फेंका गया है।महिला की पहचान तकेया गांव निवासी शिव चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की।   वहीं महिला के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे जहां दहाड़ फाड़कर रोने लगे। इस दौरान थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह किंजर थानाध्यक्ष राज कौशल, अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी मामले की तहकीकात की वहीं शव को फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर अस्पताल भेज दिया गया।

स्वयंसेवकों के लिए सर्वोपरि है राष्ट्रहित की चिंता- साध्वी लक्ष्मी माता ‌

‌बिक्रमगंज नगर क्षेत्र के धनगाई बस्ती शिव मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरुपूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों ने गुरु भगवा ध्वज का पूजन किया। बाहर से आए स्वयंसेवकों का परीचय स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच संतोष भंडारी द्वारा कराया गया। बौद्धिककर्त्ता के रूप में पहुंची पायलट बाबा आश्रम की साध्वी स्वंसेवीका लक्ष्मी माता ने गुरु पूजन का महत्व बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भगवा ध्वज पूजन पर प्रकाश डाला। इस दौरान समसामयिक घटनाक्रम पर चर्चा करते हुए स्वयंसेवकों के लिए राष्ट्रहित की चिंता सर्वोपरि बताया।विषम परिस्थितियों में सरल एवं सहज तथा नि:स्वार्थ भाव से असहायों को सहायता पहुंचाने का कार्य करने वाला व्यक्ति सिर्फ व सिर्फ एक संघ का कार्यकर्त्ता हो सकता है और दूसरा कोई नहीं।   इस वाक्य को कहते हुए उन्होंने वर्तमान में में केवल के वायनाड में आई विभिषिका का स्मरण कराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पीड़ितों को सहायता पहुंचाने से लेकर इस दौरान दो स्वयंसेवकों की दी गई बलिदान को याद किया। भारतीय के विरुद्ध चल रहे षड्यंत्र पर चर्चा करते हुए देशवासियों को इससे बचने और समाज को बचाने का अह्वान किया। बांग्लादेश में हिन्दू परिवार पर हो रहे जघन्य अत्याचार का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि उन परिस्थितियों से लड़ने के लिए हमें भी सदैव तैयार रहने की आवश्यकता है। जात-पात की भेद को मिटाने एवं हिन्दू – हिन्दू सहोदर भाई की पद्धति पर जीवनयापन करने का अनुरोध किया। मौके पर उपस्थित जिला प्रचारक विभाष ने संघ प्रार्थना का गायन किया एवं समरसता पुरुष संजय तिवारी ने हिन्दू जागरण का संदेश दिया। निलेश सिंह द्वारा अतिथियों का सत्कार तिलक लगाकर किया गया।

चलो गांव की ओर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन अरवल के द्वारा तृतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक कुर्था के रामदेव भवन में चलो गांव की और मिशन के तहत रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें औषधि व्यवसाय के क्रय विक्रय एवं उचित संघारण के विषय पर विस्तृत रूप से जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा प्रकाश डाला गया, साथ ही भागलपुर के आत्माराम मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की अपराधियों के द्वारा निर्मम हत्या करने की घोर निंदा की गई एवं प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई।   अरवल जिले में भी सभी औषधि व्यवसाय के दुकानों की सुरक्षा हेतु प्रशासन से उचित कार्रवाई करने हेतु अपनी मांग को रखा क्योंकि मरीजों की जान बचाने के लिए औषधि प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रात दिन अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा करते हैं। इस बैठक में मोहम्मद मुशर्रफ जया, खुर्शीद आलम ,परमेश सिंह ,संजय सिंह ,राम विनय सिंह, राहुल कुमार ,मनोज कुमार, शिवप्रसाद सिंह ,तनु अग्रवाल सहित दो दर्जन केमिस्ट बैठक में भाग लिए।

भाकपा माले अरवल जिला कमेटी का बैठक पार्टी कार्यालय में संपन्न

अरवल । भाकपा माले, अरवल जिला कमिटी का बैठक पार्टी कार्यालय में सम्पन हुई। जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने किया। बैठक में अरवल प्रखंड सचिव कामरेड महेंद्र प्रसाद, करपी प्रखंड सचिव मधेश्वर प्रसाद नगर सचिव नंदकिशोर ठाकुर, अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, त्रिभुवन शर्मा गणेश यादव, ऐपवा नेत्री कांति देवी सहित सभी जिला कमिटी सदस्य बैठक में उपस्थित थे।   बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड महानंद सिंह ने कहा गरीबों के वास, आवास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और जन कल्याणकारी योजनाओं में केंद्र एवं राज्य सरकार भारी कटौती कर रही है।भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने की वादा किया गया था लेकिन अभी तक उन गरीबों को जमीन मुहैया नहीं कराया गया व पीढ़ी दर पीढ़ी बसे हुए आहार पोखर सड़क के जमीन में उनको भी उजाड़ने की पूरी कोशिश में लगी है।   केंद्र एवं राज्य की सरकार बिहार में जातीय जनगणना करने के बाद नीतीश सरकार सभी 94 लाख गरीब परिवारों को दो लाख की सहायता राशि देने की बात कही थी लेकिन अभी तक गरीबों को नहीं मिला है। इंडिया गठबंधन की सरकार में गरीबों को सहायता की वादा किया था लेकिन सत्ता बदलते नीतीश सरकार के वादा भी बदल गया था।स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीतीश एवं मोदी की सरकार गरीबों की बेहतर तरीके से इलाज भी नहीं दे रहे हैं बिहार के सरकारी अस्पतालों में 50 प्रतिशत दवाई काउंटर से गायब हो गए हैं लेकिन आभा एक एजेंसी के जरिए लाचार एवं वृद्ध लोगों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होने से सरकारी अस्पतालों में इलाज से भी वंचित किया जा रहा है।   केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड निर्गित किया गया लेकिन ग्रामीण एवं शहरो में उसे कार्ड से इलाज भी नहीं हो रहा है। इससे बेहतर होता सभी अस्पतालों में बेहतर इलाज की गारंटी होता।जनता का टैक्स लेकर जनता पूंजी पत्तियों को दिया जा रहा है और अपने सामानों को और महंगे दामों में बेच रहे हैं मोदी सरकार चुप रह रही है जिससे गरीबी दर भारत में और बढ़ते जा रहा है। नए-नए तरीके लाकर जनता को सरकार के प्रति ध्यान भड़काया जा रहा है।   इन समस्याओं को लेकर सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।रविन्द्र यादव, महेन्द्र प्रसाद, नंदकीशोर कुमार ,देवामंदिर सिंद, सुएब आलम,मिथलेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल से मिला शिष्टमंडल

अरवल । बिहार नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 के द्वारा जो बिहार नगरपालिका संशोधन विधेयक 2024 के संशोधित कानून एवं धाराओं में जो बदलाव किए गए हैं उसके खिलाफ नगर निकाय महासंघ के द्वारा बिहार के राज्यपाल से मिल कर सौंपा मांग पत्र।मांग पत्र में अधिनियम 2007 के किसी भी अनुच्छेद में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करने एवं नगर क्षेत्र में पूर्व से ईईएसएल के द्वारा लगाये गए लाइटों का रख रखाव एवं नए लाइटों को क्रय करने का अधिकार नगर परिषद को स्वतंत्र रूप से देने के साथ ही सभी नगर निकाय के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सरकारी जमीन हो तो उस जमीन को नगर निकाय के अधीन करने। विजली विभाग से दो प्रतिशत राजस्व उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई।   सभी मुख्य पार्षदों के साथ आय दिन घट रही घटनाओं को देखते हुए आग्नेयास्त्र लाइसेंस सुलभ तरीके से देने एवं अंग रक्षक की भी व्यवस्था करने, नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने के साथ अन्य मांगों को रखा गया है। माननीय राज्यपाल के द्वारा संशोधित धरावों एवं विधेयक में कोई बदलाव नहीं किए जाने का आश्वाशन दिया गया है। इस मौके पर नगर निकाय महासंघ, बिहार के अध्यक्ष -सह- महापौर पटना नगर निगम सीता साहू, नगर निकाय महासंघ, बिहार के संयोजक-सह- पूर्व उप महापौर गया नगर निगम सह ससक्त स्थायी समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, नगर निकाय महासंघ, बिहार के महासचिव-सह-नगर परिषद अरवल के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रामाकान्त कुमार टून्ना एवं नगर निकाय महासंघ बिहार वार्ड पार्षद संघ के संजोजक पंकज कुमार मौजूद रहें।

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित से की मुलाकात

अरवल। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा रविवार को करपी प्रखंड क्षेत्र स्थित कोहंडौल गांव में पहुंचकर मृतक अयोध्या कुशवाहा के परिजनों से मिल और उन्हें सांत्वना दी । अंडा विक्रेता अयोध्या कुशवाहा की तीन दिन पूर्व रात्रि के समय पीट कर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बात कर हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की।   उपस्थित थाना अध्यक्ष उमेश राम से हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया । मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी से सरकारी नियमानुसार मिलने वाली सहायता को जितना जल्दी हो स्वजनो को उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया ।उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। सुशासन की सरकार में गलत करने वालो को कभी बक्शा नही जाता ।इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने स्वजनो को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।  इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल,जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी समेत अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे।

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज में फाइलेरिया उन्मूलन का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने किया। उन्होंने ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में दवा खिलानी है। माइक्रो प्लान के अनुसार सभी आशा और आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने क्षेत्र में दवा को खिलाना सुनिश्चित करेंगी।   उन्होंने दवा का वितरण करेंगे कुछ सावधानियां बरतनी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हैं। 2 वर्ष से छोटे बच्चे हैं और गर्भवती माताएं हैं। उनको यह दवा नहीं खिलानी है। 2 वर्ष से ऊपर के जितने भी लोग हैं। सभी को अल्बेंडाजोल डीसी की गोली खीलानी है‌। जिससे कि फाइलेरिया मुक्त हमारा प्रखंड बन सके। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश नारायण, पीरामल फाउंडेशन के कुश कुमार और और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।