Bakwas News

पुलिस ने विभिन्न कांडों के 06 आरोपितों को किया गिरफ्तार

अरवल। अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडों के 06 आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है।   पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में हत्या के प्रयास, वारंटी व शराब तस्कर शामिल हैं। साथ ही वाहन जांच अभियान में 1000 जुर्माना एवं 05.03 लीटर देसी शराब व 1000 लीटर जवां महुआ को जप्त किया गया ।

चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बिजली की समस्या को लेकर की बैठक

अरवल  । मुख्यालय शहर को बिजली लाइन के टाउन वन फेज में जोड़ने को लेकर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अंगद कुमार ने किया। बैठक के दौरान मुख्यालय शहर में अनियमित विद्युत आपूर्ति से निजात पाने के लिए चर्चा किया गया इस दौरान बताया गया कि स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि महसूस कम पर बाजार क्षेत्र को बिजली विभाग के द्वारा लाइन को विभाजित किया गया है.     जहां से टाउन वन फेस से अलग रखते हुए बिजली की कटौती से हम दुकानदारों को व्यापार प्रभावित हो रहा है इसके साथ ही टाउन फेज टू में रखा गया है जिसके कारण बाजार क्षेत्र में चोरी की घटना की भी आशंका बनी रहती है जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के द्वारा पटना दाउदनगर रोड अरवल बाजार क्षेत्र को फेज टू में रखा गया है अरवल नगर परिषद के अहियापुर से लेकर हैदराबाद शाही मोहल्ला पुरानी अरवल जनकपुर धाम और सिपाही पुल तक फिर तू रखा गया है.   मुख्यालय शहर के ज्यादातर इलाकों में फेस टू से बिजली की सप्लाई की जा रही है जबकि फेस टू के गुजरने वाले रास्ते में कई स्थानों पर पेड़ पौधे लगे रहने के कारण घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रहती है जिसका असर सीधे व्यवसाईयों पर पड़ता है व्यवसाईयों ने मांग किया है कि अरवल बाजार के पटना रोड में अरवल थाना से लेकर दाउदनगर रोड के केनरा बैंक तक बिजली लाइन टाउन वन से सप्लाई किया जाए ताकि विद्युत सप्लाई निरंतर जारी रहे इस संदर्भ में मुख्यालय वासियो के हस्ताक्षर युक्त आवेदन कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को देने के लिए निर्णय लिया गया.     इसके अलावा अगर विभाग द्वारा अति शीघ्र कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो बाजार वासियो द्वारा मुख्यालय शहर के दुकानों को सामूहिक रूप से बंद करने का भी ऐलान किया जा सकता है बैठक में अरवल चैंबर शॉप कमर के संरक्षक गोपाल प्रसाद पूर्व अध्यक्ष रविकांत उर्फ पिंकू गुप्ता प्रदीप कुमार रंजन चौरसिया संजय यादव सुधीर कुमार रोहित पासवान मुकेश मालाकार मोहम्मद असगर आलम अरमान आलम राजकुमार प्रसाद जितेंद्र सिंह के अलावे काफी संख्या में दुकानदार संघ के लोग शामिल थे.

विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय बलिदाद में प्रधानाध्यापक राजिव कुमार उर्फ अनय सिंह के द्वारा शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ़ अनय सिंह ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय विद्यालय में आयोजित की जाती है जिससे बच्चों के कलात्मक एवं रचनात्मक विकास के साथ-साथ उनके उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी निखारा जाता है।   उन्होंने बच्चों को सावन माह का महत्व और सावन में छाई हरियाली से होने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अपने जीवन में एक पौधा लगाकर इस हरियाली को बरकरार रखें। आज के मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 9 के छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं को अपने शिक्षिकाओं के हाथ में मेहंदी लगाना था जिस हाथ की मेहंदी आकर्षक एवं सुंदर होगी उसे चयनित कर पुरस्कृत किया जाएगा। सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक शिक्षिकाओं के हाथ में मेहंदी रचाई।   इस दौरान कक्षा 9 की सोनम कुमारी ने शिक्षिका सुजाता कुमारी,अनुराधा कुमारी ने रीता कुमारी, ईंनसीया ने बबली स्वराज,वासु कुमारी ने प्रियंका भारती, पूजा भारती ने रीता कुमारी, खुशी कुमारी एवं प्रिया प्रिया कुमारी ने शाहिना मैम साधना कुमारी एवं मुस्कान कुमारी ने ममता कुमारी एवं नव्या कुमारी ने शिक्षिका वर्षा रानी के हाथ में मेहंदी रचाई। प्रतियोगिता के दौरान सभी छात्राएं काफी उत्साहीत दिखी। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित सभी छात्राओं को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

जनता दरबार में 30 परिवादियों के फरियाद को डीएम ने की सुनवाई

अरवल । समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी, अरवल, श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 30 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा राशन कार्ड, आवास योजना, भूमि विवाद, अनियमितता, मापी, मनरेगा, बकाया राशि, मारपीट, सामुदायिक भवन, वन स्टॉप सेन्टर, बाल संरक्षण विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम खेदरू बिगहा निवासी सत्येन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि हमलोग के गाँव में नल जल योजना सुचारू रूप से नहीं चल रहा है तथा गाँव का जलस्तर नीचे चला गया है, जिससे चापकल का पानी सुख गया है एवं पेयजल के लिए काफी दिक्कत हो रही है। नल जल योजना चालू करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी एवं विद्युत विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।   परासी थाना स्थित ग्राम रामपुर वैना निवासी कमला देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति की मृत्यु माह जून 2024 में पीपरा बंगला के समीप सड़क दुर्घटना में हो गई है। मृत्यु उपरांत मिलने वाली सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित रा०म०वि० उसरी के छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया कि हमलोग रा०म०वि० उसरी के नियमित विद्यार्थी है। प्रधानाध्यापक द्वारा किसी तरह की विभागीय राशि हमलोग को नहीं दी जाती है। साथ ही इस विद्यालय में शौचालय भी नहीं है। प्रधानाध्यापक पर उचित कार्रवाई कर विभागीय राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम धमौल निवासी अफसाना नाज द्वारा बताया गया कि मेरे पति दूसरी शादी कर लिये है तथा मुझे खर्च भी नहीं दे रहे है। उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाईन अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।

पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

अरवल । पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने शनिवार को करपी प्रखंड क्षेत्र स्थित कोहंडौल गांव में पहुंचकर मृतक अयोध्या कुशवाहा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी ।अंडा विक्रेता अयोध्या कुशवाहा को बीते दिनों रात्रि के समय पीट कर हत्या कर दी गई थी ।इस संबंध में पूर्व सांसद ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बात कर हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा सभी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया।   उन्होंने बताया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।पूर्व सांसद ने परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया साथ ही साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से भी शीघ्र देने का निर्देश अधिकारियों को दिया।     इस मौके पर भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी , जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुशवाहा, अमरेश कुशवाहा, सकेत शर्मा उर्फ टुटु शर्मा सहित अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे।

भारत स्काउट गाइड प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

कुर्था,अरवल। भारत स्काउट गाइड जिला अरवल के द्वारा प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय लारी में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ इस मौके पर भारत स्काउट गाइड जिला अरवल के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड शिक्षा का एक अंग है इसके प्रशिक्षण लेकर बच्चे अनुशासन रहकर कर अपने जीवन के लक्ष्य तक पहुंचते हैं वही प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर में शिविर प्रधान एडवांस स्काउट मास्टर अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि इस कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं को पीटी परेड पिरामिड प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। आज के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने बताया कि स्काउट गाइड के कैडेट के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान एवं मतदान के दिन वृद्धि एवं दिव्यांग मतदाताओं को वोट दिलाने में उनके घर से लाकर सहयोग किया।   वहीं कुर्था थाना प्रभारी ‌सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड के ट्रेनिंग से बच्चों में मानसिक शारीरिक बौद्धिक आध्यात्मिक गुणो का विकास होता है।   वही कुर्था थाना के सब इंस्पेक्टर स्मिता उपाध्याय ने बताया कि स्काउट गाइड की ट्रेनिंग करने से बच्चों में आत्मनिर्भर की क्षमता का विकास होता है वही बच्चों ने भारत माता का झांकी पिरामिड देशभक्ति गाना का प्रस्तुति कर अतिथियों को भाव विभोर कर दिया प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय लारी के प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।   अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक शिक्षक चंदन प्रसाद के द्वारा किया गया इस मौके पर छात्रा ललिता कुमारी ऋषि राज कपूर सुमन कुमारी उमा भारती सहित सैकड़ो छात्र-छात्र उपस्थित थे।

अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया नागपंचमी का पर्व, भक्तिमय हुआ माहौल

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमगंज, काराकाट सहित सभी प्रखंडों में नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय, नोनहर, काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी प्राचीन स्थान बकस बाबा मंदिर, कुरूर बाजार शिव मंदिर, मोथा बकस बाबा, चिल्ला बक्स बाबा, अमौरा बक्स बाबा, देवमार्कण्डेय शिव धाम, संझौली प्रखंड के करमैनी, राजपुर प्रखंड मुख्यालय के बक्स बाबा स्थान समेत सभी प्रखंडों के शहरी व ग्रामीण कस्बों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।   इसके अलावा हर घरों में लोगों ने हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ नागपंचमी का पर्व मनाया। नागपंचमी के पावन अवसर पर कांवरियां संग सभी श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को अहले सुबह से ही नाग देवता के मंदिर पहुंच जलाभिषेक करते हुए दूध व लावा चढ़ाया।   इस दौरान सभी भक्तों ने नाग देवता की जय व जय भोलेनाथ की जयघोष लगा रहे थे। मंदिरों के बाहर छोटे व बड़े व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी सजाईं थी। जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में कई खेलों का आमलोगों के साथ – साथ छोटे – छोटे बच्चों ने लुत्फ उठाया।   बता दें कि सावन मास में नागपंचमी का विशेष महत्व है। पूजा समिति सदस्यों ने बताया कि सुबह मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। मंदिर में भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन ने भी व्यवस्था बनाने में अहम योगदान दिया।   जानकार के अनुसार बताया बताया गया कि हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व हर वर्ष मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ नाग देवता की पूजा करने का विधान है। इस दिन पूजा करने से कुंडली से कालसर्प दोष के साथ-साथ राहु-केतु के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं। इसके साथ ही सांपों से संबंधित हर तरह का भय खत्म हो जाता है।

बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर विद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कलेर,अरवल। बिहार पृथ्वी दिवस पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद में जल जीवन हरियाली, तभी होगी खुशहाली स्लोगन के साथ आयोजित कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया।विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों के क्रियान्वयन में हर समय सजग रहने वाले प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार पर्यावरण संरक्षण से संबंधित 11 सूत्री संकल्प दिलाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत बच्चों को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक किया गया।   कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को हर साल कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने, तालाब नदी कुआं पोखर समेत अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित न करने, जरूर से ज्यादा जल का उपयोग नहीं करने, आसपास वर्षा जल संचय के लिए परिवार को प्रेरित करने, जरूरत के अनुसार बिजली का उपयोग करने, अपने घर विद्यालय एवं आसपास को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग न करने, जीव जंतुओं एवं पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने, नजदीक का कार्य पैदल करने, कागज का अनावश्यक उपयोग न करने व खुले में शौच नहीं करने का 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

जदयू के जिला कार्यकारिणी के बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। जिला जदयू की एकदिवसीय बैठक में नवमनोनीत अध्यक्ष ने की कई महत्वपूर्ण घोषणा की इस दौरान जिला जदयू के नवमनोनीत अध्यक्ष की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण, प्रखंड अध्यक्षगण, प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षगण एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और नवमनोनीत अध्यक्ष का भव्य स्वागत हुआ।   अपने संबोधन में कहा कि मैंने जिला अध्यक्ष का यह दायित्व लेने के साथ यह संकल्प लिया है कि अरवल जिला जदयू को सभी जिलों में अव्वल स्थान दिलाना है। जिले के सभी साथियों के संग मिलकर मैं ऐसी कार्यशैली विकसित करना चाहता हूँ कि लोग उसकी मिसाल दें। उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है। हमें बिना वक्त गंवाए अपने काम पर लगना होगा।     इन्होंने पहली घोषणा की कि मैं बारी-बारी से अरवल के सभी प्रखंडों और पंचायतों का सघन दौरा करूँगा। नए-पुराने सभी साथियों के बीच जाऊँगा और जो साथी किसी कारण से नाराज या निष्क्रिय हैं, उन्हें मनाऊँगा। सबको यह अहसास कराना है कि पार्टी हमारी माँ है और हर कार्यकर्ता का इस पर समान अधिकार है। लोगों की सुविधा के लिए पार्टी के जिला कार्यालय में अब हर दिन पाँच जिम्मेदार व्यक्ति बैठा करेंगे। सप्ताह के सात दिन के हिसाब से कुल 35 लोगों का चयन किया जाएगा। इन लोगों का दायित्व होगा कि वे कार्यालय पहुँचने वाले लोगों की समस्या का समाधान करें। चाहे वो समस्या ब्लॉक से जुड़ी हो, थाने से जुड़ी हो, अस्पताल से जुड़ी हो या फिर कोई और समस्या हो।   उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इन सारी चीजों की मॉनिटरिंग करूँगा। अगली घोषणा यह की कि पूरे जिले के दौरे के बाद जिला मुख्यालय में एक वृहत् प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेतागण विभिन्न विषयों पर आपसे संवाद करेंगे।हमलोगों का सौभाग्य है कि हमलोग विकासपुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। उन जैसे नेता युगों में पैदा होते हैं। उन्होंने बिहार में न्याय के साथ विकास की जो अलख जगाई है उसे हमें घर-घर पहुँचाने का काम करना है।     बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दयानंद सिंह , प्रदेश सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा,कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डा मोहन,अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा, वंशी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह, करपी प्रखंड अध्यक्ष रंधीर पटेल, नगर अध्यक्ष नितेश पटेल , विरेन्द्र कुमार, रंजित कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा, प्रवक्ता मनोरंजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टुटू शर्मा ,जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण उपस्थित हुए।

जिला परिषद उपाध्यक्ष यादव कुसुम गणेश निर्वाचित

अरवल। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग पटना के निर्देशानुसार अरवल जिला परिषद, उपाध्यक्ष का पद रिक्त होने के फलस्वरूप 08 अगस्त को जिला दंडाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव का आयोजन किया गया, जिसमें सभी निर्वाचित जिला परिषद सदस्यगण के द्वारा भाग लिया गया। धनंजय कुमार, प्रेक्षक-सह-उप विकास आयुक्त, जहानाबाद के पर्यवेक्षण में जिला परिषद उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ।   जिला परिषद, अरवल के उपाध्यक्ष पद हेतु दो नाम निर्देशन प्राप्त हुए। अमृता रानी एवं यादव कुसुम गणेश द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। अमृता रानी के प्रस्तावक संध्या देवी एवं समर्थक सरस्वती देवी उर्फ ऋषिकला गुप्ता थी। यादव कुसुम गणेश के प्रस्तावक अशरफुल होदा एवं समर्थक महेश यादव थे। दोनो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गयी तथा दोनो वैध पाये गये। उप चुनाव में अमृता रानी के पक्ष में 02 मत प्राप्त हुए एवं यादव कुसुम गणेश के पक्ष में 07 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार यादव कुसुम गणेश को जिला परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया एवं उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण के पश्चात् धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यवाही समाप्त की गयी।