Bakwas News

जिला परिषद उपाध्यक्ष यादव कुसुम गणेश निर्वाचित

अरवल। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग पटना के निर्देशानुसार अरवल जिला परिषद, उपाध्यक्ष का पद रिक्त होने के फलस्वरूप 08 अगस्त को जिला दंडाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव का आयोजन किया गया, जिसमें सभी निर्वाचित जिला परिषद सदस्यगण के द्वारा भाग लिया गया। धनंजय कुमार, प्रेक्षक-सह-उप विकास आयुक्त, जहानाबाद के पर्यवेक्षण में जिला परिषद उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ।

 

जिला परिषद, अरवल के उपाध्यक्ष पद हेतु दो नाम निर्देशन प्राप्त हुए। अमृता रानी एवं यादव कुसुम गणेश द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। अमृता रानी के प्रस्तावक संध्या देवी एवं समर्थक सरस्वती देवी उर्फ ऋषिकला गुप्ता थी। यादव कुसुम गणेश के प्रस्तावक अशरफुल होदा एवं समर्थक महेश यादव थे। दोनो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गयी तथा दोनो वैध पाये गये। उप चुनाव में अमृता रानी के पक्ष में 02 मत प्राप्त हुए एवं यादव कुसुम गणेश के पक्ष में 07 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार यादव कुसुम गणेश को जिला परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया एवं उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण के पश्चात् धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यवाही समाप्त की गयी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment