Bakwas News

भाजपा नेता ने अभियान चलाकर बनाए सैकड़ो सदस्य

अररवल जिले के शहर तेलपा ,वालिदाद,जयपुर, उसरी, जयपुर गाँव में भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख कलेर ई संजय कुमार के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान | इस दौरान सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।   भाजपा नेता संजय कुमार बताया कि यह सदस्यता अभियान पूरे राज्य नहीं देश में चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है|एवं पार्टी के संगठन को मजबूत भाजपा कार्यकर्ता हर गांव टोलो मोहल्ला में घर-घर जाकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रहीं हैं। लोगों से मिलकर भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है। जितना ज्यादा सदस्य पार्टी से जुड़ेंगे, उतना ही हमारा संगठन मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि पार्टी का जो जिम्मेवारी हमें दी गई है उसे हम निभाने का काम कर रहा हूं|

परासी थाना परिसर में गुंडा परेड कराया गया

अरवल। अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर परासी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में गुंडा परेड कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुंडा पंजी में अंकित लोगों को थाने में बुलाया गया।   उन्होंने कहा कि गुंडा पंजी में कई ऐसे लोगों के नाम हैं, जिनकी आयु अधिक हो गई है या मुख्यधारा में वापस लौट गए हैं। पंजी में सुधार लाकर उनलोगों का नाम हटाया जाएगा। गुंंडापरेड का उद्देश्य अपराधीयो को मुख्य धारा में लाने का है। ये पहल अपराधीयो को सामाजिक जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही है|

विश्व हिंदी दिवस पर स्कूल में किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के डुमरांव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर अनेक प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।विगत सात दिनों से जारी हिंदी सप्ताह का पर्यवसान विश्व हिंदी दिवस समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने बताया कि 7 सितम्बर से प्रारम्भ हिंदी सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक दिन विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई और उसमें अलग अलग दिन के प्रार्थना सभा में भाषण कला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कथावाचन, काव्यपाठ, रेडियो प्रस्तुति, रिपोर्ताज़, कहानी लेखन, नारा लेखन, कवितालेखन, निबंध लेखन, पुस्तक लेखक प्रश्नोत्तरी, समस्यापूर्ति आदि प्रतियोगिता एवं विभिन्न रचनाकारों की जीवनी और उनके जीवनदर्शन पर संगोष्ठी, हिंदी उर्दू के बीच सम्बंध’ पर भी चर्चा का आयोजन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं के कुल 150 प्रतिभागी विजेता छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।   इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भले ही करियर और बाज़ार के दबाव में हमने अंग्रेजी को अपना लिया है, लेकिन आज भी हमारे प्राण अपनी माँ’ हिंदी’ में ही बसती है। आगे उन्होंने उर्दू और हिंदी को एक ही भाषा बताते हुए कहा कि नस्तालिक लिपि और फ़ारसी शब्दों की बहुलता के कारण उर्दू को हम हिंदी से अलग करके नहीं देख सकते हैं। विभाजित मानसिकता वाले लोगों ने उर्दू को हिंदी से अलग बताकर बची हुई हिंदी को कमजोर करने का काम किया है। उर्दू हिंदुस्तान की भाषा है और चंद शब्दों या नस्तालिक विदेशी लिपि को अपना लेने के कारण उर्दू को हम हिंदी से अलग नहीं कर सकते। हमारे कथा व उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद सहित अनेक रचनाकारों ने अपनी लेखन यात्रा उर्दू से ही प्रारम्भ की है, क्योंकि उर्दू और हिंदी उनके लिए एक ही भाषा थी। विद्यालय के उप प्राचार्य विकास राय ने बताया कि इस बार के हिंदी सप्ताह कार्यक्रम का शीर्षक ‘सामासिक हिंदी’ रखा गया था और सप्ताह भर हिंदी उर्दू और गंगा यमुनी सामासिक संस्कृति पर ही सभी कार्यक्रमों में जोर दिया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों ने नृत्य-गीत भी प्रस्तुत किये। ‘एक अकेली हिंदी’ गीत ने तो दर्शको, श्रोताओं का मन मोह लिया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका रोज़ थॉमस ने किया।मंच संचालन कक्षा अष्टम की छात्रा सुप्रिया और सुभांगी ने किया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का हुआ निपटारा

अरवल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 सितंबर 2024 दिन शनिवार को व्यवहार न्यायालय अरवल में वर्ष के तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में किया गया।  लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु कुल पांच बैंच का गठन विभिन्न प्रकार के सुलहनिय मामले के निपटारा के लिए किया गया था।   मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए सभी न्यायिक पदाधिकारी पैनल अधिवक्ता गण अधिवक्ता गण कर्मचारी गण आदि वादकारियों की उपस्थिति में कहा कि कोई भी मुकदमा का निपटारा बिना खर्च किए हुए बिना समय बर्बाद किए हुए सुलभ तरीके से राष्ट्रीय लोक अदालत के बैनर तले ही संभव है ।   न्यायालय में लंबित किसी अन्य मुकदमे के नियमित रूप से निपटारे में किसी एक पक्ष की ही जीत होती है जबकि दूसरे पक्ष की हार होती ही है और यहां से दुश्मनी और आपसी सौहार्द का वातावरण बिगड़ते चली जाती है‌। और निरंतर एक से अधिक अन्य मामलों का जन्म होते रहता है। इसलिए लोक अदालत में जिस भी मामलों का निपटारा होता है उसकी अपील नहीं होती है। और दोनों पक्ष विजय रहते हैं इसी से आपसी संबंध का वातावरण पुण:स्थापित होता है।   प्राधिकार का उद्देश्य है सामाजिक रूप से समाज में शांति और भाईचारा का विचार हमेशा बने रहे जिससे किसी भी अपराध का जन्म दोबारा ना हो हमारा समाज अपराध मुक्त रहे।   राष्ट्रीय लोक अदालत के गठित पीठ में कल 84 आपराधिक मामले का निपटारा हुआ। बैंक ऋण सताइस लाख इकतीस हजार नौ सौ उनचालीस रुपया की वसूली हुई वही जी ओ में छतीस हजार रुपये की रिकवरी हुई। जिसमें निम्नलिखित पीठ संख्या १    मनीष कुमार पांडे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी , पैनल अधिवक्ता , इनके न्यायालय के लंबित सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी मामले तथा पीठ संख्या २ विभूतिभूषण अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र ,के पीठ में इनके न्यायालय के लंबित सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी मामलों के अलावा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय एवं चतुर्थ तथा के सभी सुलहनीय आपराधिक एवं दीवानी मामले तथा श्रम विभाग, (चेक बाउंस )एन आई एक्ट, वन विभाग, के मामले का तथा पीठ संख्या ३ ईश्वर चंद्र अकेला अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, पैनल अधिवक्ता अरुण कुमार, पीठ में इनके न्यायालय के अलावा सभी रिक्त न्यायालय के सुलहनीय आपराधिक एवं दीवानी मामले तथा बिजली बिल, वॉटर बिल ,सर्टिफिकेट कैस, तथा एसबीआई के सभी बैंक ऋण मामले, पीठ संख्या 4 सुश्री उर्मिला आर्या न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पैनल अधिवक्ता दिलचंद साव ,के पीठ में इनके न्यायालय के सभी सुलहनीय आपराधिक एवं दीवानी मामले तथा पंजाब नेशनल बैंक के ऋण मामले पीठ संख्या 5 दीपक कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित सभी सुलहनीय आपराधिक मामले तथा भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड एवं अन्य मामलों का निपटारा किया गया।

हिन्दी दिवस के मौके पर कार्यालयों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अरवल । जिलाधिकारी कुमार गौरव के निर्देशानुसार शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला बंदोवस्त पदाधिकारी प्रभात कुमार झा की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय हिन्दी दिवस समारोह द्वीप प्रज्जवलित कर मनाया गया। इस अवसर पर जिला बंदोवस्त पदाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बताया कि यदि शुद्धता से कोई भी भाषा पढ़ी या लिखी जाती है तो उसे विद्यमान ही समझा जायेगा।उनके द्वारा हिन्दी दिवस पर विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही कहा गया कि हम सब शपथ लें कि प्रत्येक दिन हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाए ताकि संपूर्ण भारत के लोगों का भाव विनिमय एक भाषा में हो सके साथ ही हिन्दी भाषा पर स्वरचित कविता को सुनाया जिसमें हिन्दी की वर्तमान स्थिति एवं उसे सुदृढ़ करने का अर्थ निहित था। हम सभी हिन्दी भाषी लोगों की यह हार्दिक इच्छा है कि हिन्दी राजभाषा से राष्ट्रभाषा बने।जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हिन्दी एक सम्पर्क भाषा है। भारत वर्ष में 1953 से लगातार हिन्दी दिवस मनाया जाता है। जिला कोषागार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन हिन्दी भाषा का प्रयोग करें। हिन्दी भाषा भारतीयों की पहचान का एक हिस्सा है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि हिन्दी आम जन की भाषा के साथ-साथ हमारी राजभाषा भी है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया।   जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा अपने गीत के माध्यम से बताया गया कि किसी भी देश की एकता एवं अखंडता में भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने हिन्दी दिवस को संबोधित करते हुए हिन्दी भाषा का इतिहास एवं इसकी व्यवहारिकता पर प्रकाश डाला गया। कविता पाठ के माध्यम से मंतव्य प्रकट किये एवं इसकी महता से भी अवगत कराया। इसके साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा कविता, गीत आदि प्रस्तुत की गई एवं हिन्दी भाषा के प्रयोग को और भी व्यवहारिक बनाने का सयुक्त रूप से निर्णय लिया। इस समारोह में सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, वरीय उप समाहर्ता समान्य शाखा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनता दरबार का आयोजन कर अपर समाहर्ता ने 19 परिवादियों के फरियाद को सुना

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार अपर समाहर्ता द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 19 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्व रोजगार योजना, किसान सम्मान निधि योजना, भूमि विवाद, मारपीट, शस्त्र, विधवा सहायता राशि, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम सोहसा निवासी सविता देवी द्वारा बताया गया कि मैं अत्यत गरीब परिवार से हूँ। मेरा मि‌ट्टी के मकान है जो बरसात के दिनों में कभी भी गिर सकती है तथा मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा प्रखण्ठ विकास पदाधिकारी कलेर को नियमानुसार जाँचोपरांत कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।   अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम मुरादपुर हुजरा निवासी राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन करता हूँ पर आवेदन की जिलास्तर पर पेंडिंग कर दिया है। किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी अरवल को आवश्यक कारवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अरवल सिपाह निवासी उपेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे पूर्वजों के नाम से जमीन है, जिसका रसीद मेरे रिस्तेदार द्वारा राजस्व कर्मचारी के मिलीभगत से गलत तरीके से कटा लिया गया है तथा मेरे हिस्से की भी जमीन कब्जा कर लिया गया है। उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समाहतों द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुत्तार जाँचोपरांत कारवाई करते हुए अबिलम्ब प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

तरारी विधानसभा के प्रभारी बनने पर जदयू नेत्री को लोगों ने दी बधाई

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेत्री राज्य परिषद सदस्य अरुणा देवी को भोजपुर जिला के तरारी विधानसभा का प्रभारी बनाने पर लोगों ने बधाई दी है। ज्ञात हो कि तरारी विधानसभा उप चुनाव तैयारी को लेकर पूरे बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जदयू बिहार प्रदेश के 243 विधानसभा सीटों के नवनियुक्त विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी की गई है। जिसमें काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज प्रखंड के धावा गांव निवासी जदयू की वरिष्ठ नेत्री अरुणा देवी को तरारी विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिसकी सूचना मिलते ही जदयू के सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव में उज्ज्वल कार्यकाल की हार्दिक बधाई दी है।   जबकि जदयू नेत्री अरुणा देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सौंपी गई दायित्व को तरारी विधानसभा में तन मन निर्वहन करते हुए पुनः एक बार विकास पुरुष नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मतदाता जनता से आग्रह करते हुए जदयू पार्टी प्रत्याशी को वोट करने की उनसे आग्रह करूंगी। इस अवसर पर अरुण प्रताप सिंह, पंकज पासवान, संगीता सिंह, बद्री भगत, विजय चौधरी, जियूत राम, कल्लू खान, संजय वर्मा, नजीब अंसारी, इरशाद खां, हसनेन खां, अंजनी सिंह सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

सोन नहर में स्नान करने के दौरान डूबने से एक की मौत

अरवल। वालिदाद लख के समीप सोन नहर में नहाने के दौरान डुबा हुआ एक मासूम बच्चा को कशोपुर नहर से शाव बरामद किया गया| जानकारी के मुताबिक बुधवार की वालिदाद लख के समीप सोन नहर में एक बच्चा स्नान करने के दौरान डूब गया था जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सुचना पुलिस को दी थी सूचना के उपरांत मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक , रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार, अंचलाधिकारी कलेर एवं समाजसेवी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से देर रात्रि तक खोजबीन जारी रहा।   हालांकि अहले सुबह कशोपुर नहर में शव को देखा गया जहाँ इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी सूचना के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस अरवल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव को सौप दिया गया है| मृतक किशोर 11 वर्षीय वालिदाद गांव निवासी धनंजय नट का पुत्र कुंदन कुमार के रूप में पहचान की गई है| घटना से परिजनों में मातम पसर हुआ है |

एकल विद्यालय मेहंदिया के द्वारा शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण

कलेर,अरवल :स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जयबिगहा स्थित एक निजी मकान परिसर में एकल विद्यालय संच मेहंदिया के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई| इस कार्यक्रम के तहत18 विघालय के आचार्यो को बच्चों के बीच बांटने के लिए शिक्षण सामग्री वितरण किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक उपस्थित हुए।   थाना अध्यक्ष ने बताया कि एकल विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जाग रही है खास करके गरीबों बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत मिल रही है |उनहोंने उपस्थित आचार्यो को बताया कि आप सभी लोग बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाई करवाये क्योंकि बच्चे आगे का उज्जवल भविष्य है | इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक आरजु कुमारी, संच अधयक्ष कुंदन पाठक, अरुण कुमार,धनंजय कुमार, नागेश्वर कुमार के अलावे एकल विद्यालय के 18 आचार्य उपस्थित थे|

पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

करपी,अरवल। छक्कन बिघा गांव पहुंच कर पुर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने गोली से मारे गए माले नेता सुनील चंद्रवंशी के स्वजनो से मिल सांत्वना दिया। उन्होंने कहा की हत्या किसी का भी हो हत्या ही होता है।किसी भी सूरत में हत्या जैसी घटना निंदनीय है। सभ्य समाज में इस प्रकार की घटना का कोई स्थान नही है। सुशासन की सरकार में हत्यारा कोई भी हो वह पुलिस की गिरफ्त में से नहीं बचेगा। इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व सांसद ने कहा की यह एक गरीब परिवार से आते थे। नियमानुसार इनके स्वजनो को आर्थिक मुवावजा दिलवाया जायेगा।   पूर्व सांसद के साथ जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,अमित चंद्रवंशी समेत अन्य नाता लोग शामिल थे।उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी इस हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है हत्या किसी भी दल के व्यक्ति की हो। हत्या हत्या होती है।हत्या करने वाले व्यक्ति बक्शे नही जायेंगे । उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल लोगो की अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की है। उन्होंने कहा है कि इस दुखद घड़ी में मुझसे जितना संभव हो सकेगा उनके स्वजनो को मदद करूंगा।