Bakwas News

चोरों ने ITI का ताला तोड़कर की लाखों की चोरी

 

प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी के बाद रोड स्थित मनोज प्राइवेट आईटीआई का ताला तोड़ गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने ताले तोड़कर इन्वर्टर, प्रिंटर, जियो फाइबर बॉक्स, दो सीपीयू, ड्रिलिंग मशीन, डीसीसंट मोटर, व सीसीटीवी बॉक्स सहित लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर लिया है। जानकारी होने पर आईटीआई के प्रबंधक सुनील सिंह ने पुलिस को चोरी की सूचना देते हुए अज्ञात चोरों की विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आवेदन दिया है। आवेदन में सुनील कुमार ने बताया कि कालेज के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर दाखिल होकर अन्य ताले तोड़ कर लाखों की समान व कागजात चोरी कर लिया। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने चोरी की घटना की जल्द खुलासा करने की दावा किया। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया की चोरी की मामला में अज्ञात चोरों की विरुद्ध आवेदन मिला है, घटना स्थल पर जाकर जांच किया गया हैं। जल्द ही घटना में संलिप्त सभी चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment