Bakwas News

Union Bank ने बच्चों को जीवन में सतर्कता जागरूकता का महत्व बताया*

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बिक्रमगंज द्वारा विजिलेंस अवेयरनेस वीक के अंतर्गत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसका विषय है “केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा परिकल्पित सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”.
युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों उनके परिवार के सदस्यों और आम जनता के बीच पीआईडीपीआई, सतर्कता, ईमानदारी और नैतिकता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यूनियन बैंक, बिक्रमगंज के द्वारा नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इसके अंतर्गत चित्रांकन, निबंध लेखन तथा रंगोली प्रतियोगिता हुई।विजयी बच्चों के बीच में पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को आम जीवन में सतर्कता जागरूकता के महत्व से अवगत कराया गया। बच्चों ने दैनिक जीवन में इसका पालन करने की शपथ ली।ब्रांच मैनेजर मो.अजमल के नेतृत्व में यूनियन बैंक शाखा बिक्रमगंज नित्य नए आयामों औऱ बुलंदियों की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक मो. अजमल, लव गुप्ता, रवि शकंर लाल, मनोज कुमार सहित विद्यालय के निदेशक मो.अय्यूब खान, प्राचार्या जेबा प्रवीन, अनिता देवी, अल्का कुमारी, ममता कुमारी, श्वेता कुमारी, अशरफ अली, कुमारी प्रतिमा सुमन, सोनी पांडेय, बीडी पांडेय, एलके पांडेय, रमावती देवी आदि ने शिरकत की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में दीपू कुमार, रानी कुमारी, निफत खातून, अंशिका शर्मा, रहनुमा आफताब, पम्मी कुमारी, राजनंदनी, नाजरीन, आयुषी कुमारी, रिया कुमारी, पंकज कुमार, ओमजी सेठ, फलक नाज, पल्लवी, सरस्वती, अराध्या कुमारी, सौर्य प्रताप, दिव्य प्रकाश, स्वाति, विक्की, अक्शा, पंकज, सोनाक्षी, आतिफ, वसु, गणेश, अमन, मंतशा,अ ब्राहम खान सहित कई थे।

Leave a Comment