बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के शहरी एवं ग्रामीण कस्बों में धनतेरस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाई जा रही है। धनतेरस के पर्व पर इस बार लक्ष्मी और गणेश जी, इलेक्ट्रिक सामान, कपड़े, ज्वेलर्स, जेनरल स्टोर एवं बर्तनों सहित अन्य दुकानें लोगों से गुलजार देखने को मिली। मंगलवार को धनतेरस पर्व के साथ हीं दीपावली पर्व की शुरुआत हो गई है। ऐसे में आज धनतेरस के मौके पर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के बाजारों में लोग जमकर खरीदारी करते हुए दिखे। धनतेरस पर लोगों द्वारा सोने, चांदी, हीरे के आभूषण सहित अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की गई। जिसको लेकर सभी दुकानदारों में खुशी का माहौल देखने को मिला। बाजारों में इस बार लोगों की भीड़ को देखकर लगता है कि इस बार धनतेरस व दीपावली के मौके पर व्यापारियों की चांदी रहेगी।