Bakwas News

बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर किया सड़क जाम

बिक्रमगंज डिहरी पथ पर थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव के पास बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर किया सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। ग्रामीण जोरावरपुर गांव में स्पीड ब्रेकर बनाने, घनी आवादी में वाहनों की गति तय करने, सड़क के किनारे लगे बालू के ढेर को तत्काल हटाने, नो इंट्री बहाल करने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग सरकार और अधिकारियों से कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी है। प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर किसी तरह से जाम हटवाया। एक हीं स्थान पर लगातार दो दिनों में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत से लोगों में दहशत कायम हो गया है। लोगों का आरोप है कि बालू लेकर जा रहे या बालू लेने आ रहे ट्रकों की गति तेज होने के कारण इस पथ पर नित्य दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन मुक दर्शक बनी हुई है। पिछले दिनों एसडीएम अनिल बसाक ने नो इंट्री लागु कर सड़क दुर्घटना पर बिराम लगाने का प्रयास किया था, लेकिन बालू माफियाओं ने एसडीएम को बौना साबित कर दिया। पूरे जिला के अधिकारी बालू माफियाओं के आगे नतमस्तक है। अवैध बालू का कारोबार हो या सड़क दुर्घटना सभी में जिला के सभी अधिकारी और पुलिस प्रशासन समान रूप से दोषी है। उससे कम इस क्षेत्र के सांसद और विधायक नहीं है। बालू माफियाओं ने इन लोगों के मुँह पर भी नोटों का ताला लगा रखा है।

ससुराल आए युवक का नहर से शव बरामद

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के भोजपुर रजवाहा से थाना चौक के पास नहर से सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर जाकर पुलिस ने शव को लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया है। मृतक सासाराम नगर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी स्व सुरेंद्र चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र रोहित चौधरी है। उसकी शादी बिक्रमगंज निवासी वर्तमान में सहेजनी निवासी सुनिल चौधरी की पुत्री चांदनी देवी से हुई थी। वह ससुराल छठ पूजा में आया था। रविवार को वह अपने ससुराल से बाहर घूमने निकला था, जिसका शव सोमवार को नहर से बरामद हुआ। मृतक की पत्नी भी अपने मायके थी। इस घटना के बाद युवक के ससुराल में रुदन क्रंदन होने लगा। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से होने जैसा प्रतीत होता है। उसके शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं मिला है। मृतक की पत्नी के बयान पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

नोनहर से एक दलित परिवार की दो भैस की हुई चोरी

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर गांव के एक गौशाला से अज्ञात चोरों ने दो भैस की चोरी कर ली गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात में नोनहर गांव में हरिजन कालोनी में स्थित बाबुधन पासी के गौशाला से तीन भैस और एक पाड़ी अज्ञात चोरों द्वारा खोल लिया गया। घटना की जानकारी सुबह में उस समय हुई जब पशुपालक मवेशियों को चारा डालने के लिए गौशाला में गया। पशुपालक ने बताया कि रविवार की शाम सभी मवेशियों को चारा खिलाकर गौशाला में बांधकर सोने के लिए घर चला गया। सुबह में चारा डालने के लिए आया तो सभी मवेशी तीन भैस और एक पाड़ी गायब थी। गायब मवेशियों की खोजबीन शुरू की गई तो एक भैस और पाड़ी बधार में पाई गई। जबकि दो भैस का कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि अज्ञात चोरों द्वारा सभी मवेशियों को चोरी की नियत से खोला गया, लेकिन जो कमजोर और कम कीमत की थी। उसे छोड़ दिया। कीमती मवेशियों को लेकर चंपत हो गये है। इस संबंध में सूर्यपुरा पुलिस को सूचना दी गई है। इस घटना से पशुपालक को भारी आर्थिक क्षति हुई है। बताया जाता है कि दोनों मवेशियों की कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक होगी।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मीटर रीडरों के साथ की बैठक

विद्युत शक्ति उपकेंद्र नटवार मे सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार की अध्यक्षता में मीटर रीडरों के साथ एक बैठक की गई। उक्त बैठक मे शीर्ष कंपनी के राजस्व को बढ़ावा के लिए उपभोक्ताओं के परिसर का शत प्रतिशत मीटर पठन करने हेतु निर्देशित की गयी। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने कहा कि सभी मीटर रीडर प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे तक लॉगिन करेंगे, प्रत्येक रीडिंग वास्तविक पठन के आधार पर करेंगे, मीटर रीडिंग प्रत्येक माह के 25 तारीख तक पूर्ण करेंगे, मनी रसीद की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे, जिससे कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण की जा सके। प्रत्येक दिन शत प्रतिशत कलेक्शन हेतु लॉगिन करेंगे, साथ हीं सभी पर्यवेक्षक को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन गुणवत्तापूर्ण मीटर का फोटो जांच करेंगे, मीटर रीडर के द्वारा किए गए बिलिंग में मीटर का फोटो क्रॉप स्वीकार नहीं है, गलत एमआरयू में उपभोक्ता रहने पर अपने पर्यवेक्षक के सहायता से उस उपभोक्ता को सही एमआरयू में टैग कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकाश कुमार, प्रवेक्षक सहित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दिनारा के सभी मीटर रीडर उपस्थित थे।

सैकड़ो युवाओं ने विक्रम महतो के नेतृत्व में भाजपा का थामा दामन

बोकारो : समाजसेवी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र महतो के पुत्र विक्रम महतो के नेतृत्व में बोकारो विधानसभा के सैकड़ों युवा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। केंद्र सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर बोकारो विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों युवा वर्तमान हेमंत सरकार की गलत नीतियों से निराशाजनक कार्यों से तंग आकर भाजपा में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा व बोकारो विधायक सह भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने सभी नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भाजपा परिवार में पट्टा पहनाकर जोड़ने का कार्य किया। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं ने अपने लोकप्रिय प्रत्याशी बिरंची नारायण को ढोल बाजे ताशे के साथ स्वागत किया। राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिये राज्य के युवा महिलाओं ने इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। वर्तमान सरकार ने सभी वर्गों को ठगा है। प्रतिदिन हजारों युवा महिला भाजपा से जुड़ रहे है। बिरंची नारायण ने कहा यह एकजुटता ही बदलाव का संकेत है। हम सभी मिलकर बोकारो विधानसभा में विकास के नए रास्ते पर चलेंगे। भाजपा हमेशा विकास और सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, और हम इस विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे कि सभी के सहयोग से हमारी योजनाएँ धरातल पर उतरेंगी। विभिन्न पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों मे विक्रम महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों युवा शामिल हैं। यह संख्या दर्शाती है कि स्थानीय जनसमुदाय अब बदलाव की ओर अग्रसर है और वे भाजपा के साथ मिलकर एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। भाजपा, बोकारो विधानसभा में विकास की नई दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और हम इस दिशा में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। वही बोकारो विधायक सह प्रत्याशी बिरंची नारायण ने बोकारो विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान कर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने का आग्रह किया। चास के मेन रोड, सेक्टर 9,सेक्टर 8 व बंधगोरा साइड में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अजित महतो,माथुर मंडल,इंद्र झा, आदि भाजपा नेता आदि मौजद रहे। शामिल होने में :  गोपाल शाह, नीरज गुप्ता , प्रदीप सिंह , मंजू देवी ,पूर्व मुखिया युधिष्ठिर महतो , नकुल महतो, रानी मालाकार, मीना देवी , क्रिस्टा सोरेन, मालती देवी , शिबू बाउरी , मुटुक शहिस, मनभूल सिंह , जवाहर लाल चौधरी , सागर रजवार , रवि रजवार , डीके त्रिवेदी , कमलेश गोराई, मुन्ना ठाकुर , मुकेश राठौर , किंकर महतो ,अरुण सिंह ,दीपक कुमार, टिंकू कुमार, अशोक कुमार, महेश महतो, आयुष , अमित कुमार ,अशोक राय , दलू महतो , ओमप्रकाश महतो,राजाराम , अरुण पंडित , सुबोध सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए .

चास में बिजली,पानी,नाली और कचरे की है गंभीर समस्या : यशवीर सिंह 

बोकारो : बोकारो विधानसभा 36 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यसवीर सिंह ने चास प्रखंड के चास नगर निगम क्षेत्र के गरगा नदी का दर्शन कर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान की शुरुआत गरगा नदी के समक्ष स्थापित भारत माता की प्रतिमा को राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रणाम करके किया। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान सैकड़ो की संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे। जनसंपर्क अभियान एवं पदयात्रा के दौरान प्रत्याशी यसवीर सिंह ने व्यापारी वर्ग के लोगों से मुलाकात की। सभी दुकानदारों और व्यापारियों ने खुले दिल से यसवीर सिंह का स्वागत किया और उनको अपना मतदान देने का वादा किया। जनसंपर्क अभियान और पदयात्रा का कारवां गरगा पुल चेक पोस्ट से चलकर पुराना बाजार होते हुए महावीर चौक पहुंचा। चौक पर मीडिया से बात करते हुए प्रत्याशी यसवीर सिंह ने कहा की चास में बिजली पानी और नाले सहित चास नगर निगम में कचरे की गंभीर समस्या है। बोकारो के वर्तमान भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि बोकारो विधानसभा की जनता 10 सालों से देख रही है कि विधायक जी का कितना संपत्ति का उछाल हुआ। प्रत्याशी ने अभी कहा कि अपना विकास करने से जनता का विकास नहीं हो जाता। जनता विधायक चूमती है अपने विकास के लिए। लेकिन भाजपा विधायक वीरिंची नारायण 10 वर्षों से अपना ही विकास कर रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूरी जनता का विकास में अपना विश्वास व्यक्त करती है।हमें बोकारो विधानसभा की जनता का काफी सहयोग मिल रहा है। इस बार बोकारो विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की लहर है। बोकारो विधानसभा की जनता परिवर्तन करने के मूड में है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्वेता सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा की 99 हजार वोट लेकर भी कोरोना काल में एक दिन भी बाहर नहीं निकले। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यसवीर सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए भी कोरोना काल में जनता के साथ खड़ी रही। इस बार बोकारो विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन चाहती है। पदयात्रा और जनसंपर्क अभियान में प्रदेश के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आरिफ खान, विजय टूरी, विश्वनाथ प्रताप आस, सुशील सिंह, शिव राय, हासिम, मुकेश जी, संजीव, अधिवक्ता भानु,अनिल सिंह, रंजन यादव अशोक सिंह, चंदन यादव, नसीम,मनोहर सहित सैकड़ो की संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता पदयात्रा और जनसंपर्क में शामिल हुए।

दस साल में जनप्रतिनिधी ने नही ली जनता की कोई सुध : श्वेता सिंह

बोकारो : इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में  चुनाव निमित प्रचार किया इस दौरान नन पंचायत क्षेत्र श्यामपुर,बंशिमली के बाद सीजूआ पंचायत अंतर्गत शिमलाटांड़ राधानगर पंचायत अंतर्गत डहरडीह,दूधीमाटी,राधानगर के पश्चात चैनपुर पंचायतअंतर्गतझोपड़ों,धर्मपुरा,चैनपुर,बारूडीह,खेड़गोड़ा,गुड़गुड़ी,सुनता पंचायत अंतर्गत बिक्रमडीह,कुसुमटेकरी, डुगरीगोड़ा हाट का प्रवास किया इस दौरान आम जनता ने प्रत्याशी को पेयजल की व्याप्त समस्याओं से अवगत हुई। श्रीमती सिंह ने कहा कि इन क्षेत्रों में पूर्व के 10 वर्षों में पेयजल को लेकर कई बार जनता अपने हक के लिए मुखर हुई लेकिन किसी जनप्रतिनिधिगण ने इसकी सुध नहीं ली श्वेता सिंह ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा श्रीमती सिंह ने अपने पक्ष में मतदान करने की सभी से अपील की और कहा कि आपकी बेटी के रूप में क्षेत्र के लोगों का दर्द समझती हूं क्यों कि यह सभी लोग हमारे घर परिवार से जुड़े हुए हैं।आगामी 20 तारीख को हमे अपना मतदान देकर जिताएं ताकि एक बेहतर बोकारो का निर्माण हो सके।

दस साल से जनता त्राहिमाम, अब जनता बदलाव करने के मूंड में है : यशवीर सिंह 

बोकारो : बोकारो विधानसभा चुनाव करके एनसीपी प्रत्याशी राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी परिवार के यशवीर सिंह ने सीवनडीह सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। एनसीपी प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा की सभी दुकानदार भाइयों के साथ मिलकर विचार विमर्श किया सभी लोगों का सहमति हुआ है कि हम लोग घड़ी के साथ चलेंगे। अभी बदलाव का बाहर चल रहा है लोग बदलाव करने के मूड में है जो स्थिती भाजपा द्वारा जो दस से त्राहिमाम करके रखा गया है और कांग्रेस प्रत्याशी जो 99 हजार वोट जो लेकर आई फिर कोरोनाकाल में लोगो को पूछने नही आई ऐसे – ऐसे प्रत्याशी मैदान में है। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी यशवीर सिंह हुॅ मुझे गीता,रामायण, उपनिषद ,कुरान,बाइबल को आत्मसात करके चलता हूं बोकारो को स्वर्ग बनाने के लिए संभाव सद्भाव,विचार का क्रांति फैलाना चाहता हुॅ।

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने चास के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा

बोकारो : बोकारो विधानसभा की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया।इस जनसंपर्क अभियान में चाकुलिया पंचायत अंतर्गत चाकुलिया,चास कॉलेज चास, बगडेगा,मूर्त्तिटांड़,रामडीह, भेलवाटांड़,कुर्मीडीह के बाद काशीझरिया पंचायत अंतर्गत योगीडीह,संथालडीह,ओझाडीह, कुरमा,बेलडीह,खेरगोंडा,काशीझरिया,झरना,बाजूडीह,झरना,मोदीडीह,नवाझरिया के पश्चात भालसुंदा ग्राम में भव्य जागरण का उद्घाटन किया और छठ व्रतियों के बीच में सूप वितरण किया।इस अवसर पर प्रत्याशी ने छठ महापर्व की क्षेत्र वासियों को शुभकामना देते हुए मां से सबकी खुशहाली की कामना की।क्षेत्र प्रवास के दौरान आम जनता का भरपूर समर्थन मिला और सभी ने एक स्वर में इंडी गठबन्धन प्रत्याशी को जिताने का आशीर्वाद दिया।श्वेता सिंह ने कहा कि क्षेत्र में छात्रों,विद्युत,पेयजल,किसानों के व्याप्त समस्याओं को सुलझाने का अथक प्रयास किया जाएगा।हमारे परिवार ने हमेशा क्षेत्र वासियों को अपने परिवार की तरह माना है और हमेशा  जनता के सुख दुख में खड़े रहने का संस्कार स्व समरेश सिंह दादा से मिला है। स्व समरेश सिंह दादा के विकसित बोकारों के सपने को साकार करने के लिए आप सभी के बीच इंडी गठबन्धन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हू और उम्मीद करती हू कि आप सभी अपने बेटी को आशीर्वाद देने में पीछे नहीं हटेंगे।