Bakwas News

कोरम पूरा नहीं होने पर ग्राम सभा स्थगित पंचायत सचिव पर समय से सूचना नहीं दिये जाने का आरोप

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत नोनहर में द्वितीय ग्राम सभा कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया। मुखिया आभा देवी ने बताया कि ग्राम सभा में ग्रामीणों की उपस्थिति शून्य रही। जिसके कारण ग्राम सभा को स्थगित कर नई तिथि निर्धारित की गई है। अब ग्राम सभा 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने पंचायत सचिव रक्षक रंजन द्वारा द्वितीय ग्राम सभा के लिए समय से ग्रामीणों को सूचना नहीं दिये जाने का आरोप लगाया है। कहा कि अब ग्राम सभा 27 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024- 25 योजना का निर्धारित किया जाएगा। मुखिया ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि पंचायत स्तरीय सभी कर्मचारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रतिलिपि के द्वारा सूचना दिया जाए, साथ ही ग्राम सभा का प्रचार प्रसार पत्र के माध्यम से मोबाइल के माध्यम से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत में दिया जाए।

Leave a Comment