आमस, गया
कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए सरकारी व गैर सरकारी स्तर से गरीबों के बीच कंबल का वितरण शुरू हो चूका है.द कबीर फाउंडेशन के द्वारा भी सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल वितरित किया गया है. फाउंडेशन के चेयरमैन नजमुद्दीन नजमी ने बताया कि बैदा,अकौना,बलियारी के अलावा लोदी शहीद, क़ाज़ी मुहल्ला, रहमान नगर, शुमाली मुहल्ला,चट्टी, लगन तकिया, गढ़ मुहल्ला, नया बाजार, और बार हुसैनगंज में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है ताकि इस कड़ाके की सर्दी में कुछ राहत मिल सके.