Bakwas News

सोन नहर प्रमंडल कार्यालय बिक्रमगंज के समक्ष मौसमी दिया धरना

सोन नहर प्रमंडल कार्यालय के समक्ष मौसमी मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रबी और खरीफ अवधि में नहर संचालन हेतु पूर्व से कार्यरत अनुभवी मौसमी मजदूरों को प्राथमिकता न दिए जाने के विरोध में किया गया। ज्ञात हो कि जल संसाधन विभाग द्वारा ज्ञापांक 2748, दिनांक 31 अगस्त 2024 को आदेश जारी कर सभी अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया था कि नहर संचालन में पूर्व से कार्यरत एवं अनुभवी मौसमी मजदूरों को प्राथमिकता दी जाए। इसके बावजूद स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। संघ ने बताया कि पूर्व में छंटनी के विरोध में 1 जुलाई 2024 से मजदूर क्रमिक भूख हड़ताल पर थे। 29 सितंबर 2024 को जल संसाधन मंत्री ने किसी भी कर्मी की छंटनी न करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद हड़ताल समाप्त की गई। लेकिन अब तक आश्वासन के अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई। संघ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आदेश का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री और विभागीय कार्यालय के समक्ष उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment