आमस, गया
दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाता_मो.शौकत अली
गया जिले के आमस प्रखंड के कई मज़दूर व किसानों के बेटे व बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है। इन्होंने प्रखंड का नाम रौशन किया है। जानकारी के अनुसार अकौना पंचायत के कोरमथू टोला लछना निवासी सुखदेव यादव के पुत्र मनु कुमार ने आईटीबीपी और सीआरपीएफ की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। रिजल्ट आने पर सोमवार को समाजसेवियों ने मनु को फूलों का माला व बुके देकर सम्मानित किया। इसने अपनी सफलता का श्रेय माता गीता देवी, पिता सुखदेव यादव, दादा जटु यादव व अपने शिक्षकों को देते हुए बताया कि प्रारंभिक शिक्षा बैदा गांव के गांधी आज़ाद स्कूल से प्राप्त किया। श्याम नगर नीमा हाई स्कूल से मैट्रिक व गया कॉलेज से आईएससी और एसएमएसजी कॉलेज शेरघाटी से बीएससी पास की। स्वजनों ने बताया कि मनु को बचपन से ही देश सेवा का जूनून था। वह पढ़ाई के दौरान डिफेंस की भी तैयारी करता रहा। वहीं पथरा गांव निवासी किसान कपिल यादव की बेटी कविता कुमारी ने सीआईएसएफ जवान बन कर नाम रौशन किया है। शिवटहल बिगहा के गुमटी संचालक अर्जुन राम के पुत्र आनंद ने भी सफलता हासिल की है।
इन्होंने दी बधाई
सफलता हासिल करने वाले प्रखंड के युवा युवतियों को चुन्नू यादव, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, जिप प्रतिनिधि बब्लू कुमार, मुखिया किशोर मांझी, शौकत अली, मनोज यादव, मनोज दास, दीपू सिंह, जानकी चौहान, डब्लू पासवान, मोनीरा खातून, बीडीओ निरज कुमार रॉय,सीओ अरशद मदनी,थानाध्यक्ष शैलेश कुमार,जिला परिषद प्रतिनिधि बब्लू कुमार,मुखिया किशोर मांझी, प्रधानाध्यापक जहीर अनवर,निदेशक शौकत अली,शकील अहमद, शुभम राज,हसनैन हैदर, मोज़फ्फर रज़ा,विशाल कुमार आदि ने बधाई दी है।