Bakwas News

मेनू Close
Close

सारणी पुरुष को स्थानांतरण के पश्चात दी गयी विदाई

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बिक्रमगंज में समारोह आयोजित कर सारणी पुरुष के रूप में अपनी सेवा दे चुके संजीव कुमार को बुधवार को स्थानांतरण के पश्चात विदाई दी गई। संजीव कुमार के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि मैं प्रशाखा बिक्रमगंज से जा रहा हूँ लेकिन बिक्रमगंज के सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ व्यतीत की गयी यादें हमेशा याद रहेगी तथा आगे बताया गया कि मैंने अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज में टीम की तरह कार्य किया। कब समय बीत गया पता ही नहीं चला। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज के कर्मियों एवं कनीय विद्युत अभियंताओं के द्वारा सारणी पुरुष के कार्यों की काफी सराहना की गयी। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया कि संजीव जी के द्वारा शीर्ष कंपनी के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाता रहा। विदाई सह सम्मान समारोह में जेई बिक्रमगंज नवदीप गोयल, जेई दिनारा विकाश कुमार, जेई प्रमुदित पटेल, जेई सूर्यपुरा आनंद कुमार, विद्युत कर्मी विकाश कुमार प्रभात, आदिल खान, मकसूद खान, संवेदक अरविंद कुमार, मुन्ना सिंह एवं समस्त मानवबल उपस्थित थें।

Leave a Comment