Bakwas News

जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकरबिक्रमगंज में बैठक

जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को बिक्रमगंज शहर के अरूण मार्केट के सभागार में की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा ने की। बैठक में आगामी 7 दिसंबर को सासाराम में होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित काराकाट विधानसभा प्रभारी अंजनी कुमार सिंह को कार्यकर्ताओं ने फूलों का माला देकर स्वागत किया। प्रदेश महासचिव अरूणा देवी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहीं कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। विधानसभा प्रभारी ने बिहार सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से अपील की। बैठक में विजय कुमार चौधरी, इरशाद खां, मिंटू राज, कलू खां, प्रमोद कुमार चौधरी, बृज बिहारी सिंह, अलाउद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित 

भारतीय जनता पार्टी काराकाट विधानसभा स्तरीय बूथ कमिटी बनाने को लेकर पार्टी कार्यालय काराकाट में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ललित मोहन सिंह ने किया। बैठक में युद्ध स्तर पर सभी बूथ और सभी पंचायत में जल्द से जल्द कमेटी बनाने का निर्माण लिया गया। काराकाट विधानसभा के प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने आए हुए सभी भाजपा के पदाधिकारियों को 30 नवंबर तक कमेटी बनाने के लिए काम करने की अपील की। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता अखिलेश पाण्डेय, दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना पांडेय, महामंत्री रजनी कान्त पाण्डेय,किसान मोर्चा के प्रखंड संयोजक अनिल सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता भाग लिया।

कृषि कार्य हेतु सुविधा एप्प के माध्यम से कृषक कर सकते हैं आवेदन : ईईई

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम अंतर्गत सभी कृषकों को कृषि कार्य यथा पटवन हेतु विद्युत सम्बन्ध लेना आसान हो गया है उन्हें कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है तथा घर बैठे सुविधा एप्प के माध्यम से आवेदन समर्पित कर सकते हैं। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना का लाभ उठाने के लिए किसान सुविधा ऐप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता, सासाराम ब्राविम के द्वारा सभी कृषकों से आग्रह किया गया है की कृषि कार्य हेतु नया विद्युत कनेक्शन लेने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें अन्यथा जाँच के दौरान अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाए जाने पर आर्थिक जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है।

प्रशासनिक अधिकारी बनी रिया को गांव पहुंचने पर किया गया सम्मानित

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 69वीं परीक्षा में 107वां स्थान हासिल कर वित्त प्रशासनिक अधिकारी बनीं नोनहर गांव की बेटी रिया वर्मा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रिया के पैतृक घर में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। रिया का स्वागत करने पहुंचे बिक्रमगंज के बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सीओ रजत वर्णवाल, जिला पार्षद प्रभाषचंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह, नगर सभापति पद के प्रत्याशी रहे घनश्याम सिंह, सूर्यपुरा के मुखिया प्रमोद चंद्रवंशी, नोनहर के पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह, जदयू नेता सुरेश चौधरी, पिंटू सिंह, लक्ष्मण चंद्रवंशी, रमाकांत प्रसाद, मध्य विद्यालय नोनहर के प्रधानाध्यापक शशिभूषण लाल, बबन तिवारी, रमन शर्मा, संजय कुशवाहा, अयूब खान, जसीम बाबा और मंटू राय समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने रिया को अंगवस्त्र, फूलमाला और बुके देकर सम्मानित किया। रिया की सफलता की कहानी इस अवसर पर रिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा, “मेरे भाई और चाचा पत्रकार हैं। उनके सानिध्य में अधिकारियों को करीब से देखने और समझने का मौका मिला। अधिकारियों की जीवनशैली ने मुझे प्रेरित किया और वही प्रेरणा मेरी सफलता की वजह बनी।” रिया ने बताया कि उन्हें डीएसपी पद का विकल्प मिल रहा था, लेकिन उन्होंने वित्त विभाग को चुना क्योंकि उन्होंने इसी क्षेत्र में स्नातक किया है। उन्होंने कहा, “वित्त प्रशासनिक अधिकारी बनने का यह मौका मेरे लिए खास है। मैं आगे भी और बेहतर करने की कोशिश जारी रखूंगी।” परिवार और गांव का गर्व रिया नोनहर गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह की बेटी हैं, जो वर्तमान में झारखंड के डाल्टनगंज में कार्यरत हैं। गांव में उनके चाचा संतोष चंद्रकांत के साथ उनका पूरा परिवार रहता है। रिया की इस सफलता ने गांव और परिवार दोनों को गौरवान्वित किया है। रिया के स्वागत के दौरान गांववासियों ने उनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। नोनहर की इस बेटी की सफलता ने पूरे क्षेत्र को गर्व करने का अवसर दिया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच बिक्रमगंज में संपन्न हुआ पैक्स चुनाव का मतगणना

बुधवार बिक्रमगंज को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 11 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना गुरुवार को देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच अंजबित सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित मतगणना हॉल में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतगणना हॉल में कुल 11 टेबल बनाए गए थे । जहां देर रात 11 बजे मतगणना संपन्न हुई। इसकी वजह से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का देर रात तक मतगणना स्थल अंजबित सिंह महाविद्यालय के बाहर जमावड़ा लगा रहा। मतगणना स्थल पर पहुंच एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक ने जायजा लिया । उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य चल रहा है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 11 पंचायतों में खैरा भूधर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु सुनील कुमार सिंह दूसरी बार जीत हासिल कर विजयी रहे, वहीं कुसुम्हरा पंचायत से मृत्युंजय पांडेय तीसरी बार जीत हासिल की, जबकि घुसियां कला पंचायत से मदन लाल सिंह तीसरी बार घुसियां खुर्द पंचायत से उज्ज्वल कुमार तीसरी बार जीत हासिल की। जोन्ही से अरूण दूबे, मानी से इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। मानपुर पैक्स से रेनू देवी, मोहनी से राधेश्याम यादव, नोनहर से अमन राज पहली बार जीत दर्ज की है। आरओ सह बीडीओ बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह ने सभी निर्वाचित सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया। प्रमाणपत्र देने के दौरान बिक्रमगंज सीओ रजत कुमार वर्णवाल, डीसीएलआर संतोष कुमार सिंह मौजूद थे। आपको बताते चले कि मतगणना स्थल के अंदर और बाहर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार विधि व्यवस्था का जायजा स्वयं लेते हुए दिखाई दिए । मतगणना स्थल के बाहर और अंदर पुलिस प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी । विजयी प्रत्याशियों के समर्थक जमकर रंग गुलाल उड़ाये व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामना देते हुए बधाई दी।

नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की  समीक्षा व योजना हेतु की गयी बैठक 

बोकारो : जिला सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम की अध्यक्षता एवं डॉ अभय भूषण प्रसाद जिला सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समन्वय में नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक समीक्षा व योजना हेतु की गयी। बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पॉली क्लिनिक एवं अटल क्लिनिक द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा, साथी पिछले बैठक की कार्यवाही पर चर्चा की गई। आवश्यकता के अनुसार सभी केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को जनवरी 2025 तक भरने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान दिसंबर 2024 तक आवश्यकता के अनुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रिंकिंग वॉटर एवं रनिंग वाटर की उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्र के लोगो हेतु विभिन्न स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेय जल व आवास की सुविधाओं को कैसे प्रदान किया जाये, इस पर गहन चर्चा की गयी। जिला सिविल सर्जन महोदय द्वारा परिवार नियोजन के कार्यक्रम एवं आने वाले पोलियो में बेहतर उपलब्धि के लिए सभी विभागों से सपोर्ट की मांग किया। PSI  इंडिया के जिला प्रतिनिधि मांजरूर रहमान खान के द्वारा बैठक की उद्देश्य  एवं विशेष कार्य बिंदु पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत करवाएं। साथ ही युवा मैत्री केंद्र की सफल संचालन हेतु शिक्षा विभाग से सपोर्ट की मांग किया। इस अवसर पर डॉ सेलिना टुडू डी.आर.सी.एच.ओ., चास नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह एवं प्रियंका कुमारी, डॉ अरविंद कुमार, सिटी डाटा प्रबंधक NUHM, बोकारो जेनरल अस्पताल से डॉ. वर्षा घाणेकर A.CMO, नगर अभियान प्रबंधक – NULM, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चास, डब्ल्यू.एच.ओ.  एस.एम.ओ., पी.एस.आई. इंडिया के  जिला प्रबंधक मंजूरुर खान, पाथ NGO सहित विभिन्न विभागों जैसे नगर निगम, महिला एवं बाल विकास/ICDS तथा शिक्षा विभाग, नगर परिषद फुसरो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और अपना योगदान दिया।

सिटी थाना क्षेत्र में तम्बाकू को लेकर चला अभियान, 19 दुकानों का काटा गया चालान

बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र में कोटपा-2003 के अनुपालन हेतु नयामोड, दुन्दीबाग, कोआपरेटिव एवं कैम्प-2 में विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें सिगरेट और अन्य तम्बाकुू उत्पाद अधिनियम-2003 (कोटपा-2003) की धारा 4 व 6ंए, 6बी व ई-सिगरेट की जांच की गई। छापामारी के दौरान कुल 73 दुकानों की जांच की गई जिसमें 19 व्यक्ति व दुकानदार कोटपा कानून का उल्लंघन करते हुये पाया गया उसको कोटपा-2003 की धारा 4, 6ए एवं 6बी के अन्तर्गत चालान काटकर 3070 रू अर्थदन्ड की वसूली की गई। जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि कोटपा-2003 की धारा 6बी के तहत स्कूल के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद की विक्री करना कानूनन अपराध है। जिला परामर्शी के अनुसार सभी विक्रेता/दुकानदार को सूचित किया जाता है कि कोटपा 2003 की धारा 6 ए में वर्णित प्रावधानों के आलोक में वैधानिक चेतावनी वाले बोर्ड (आकार एवं मापदण्ड) के अनुरूप जिसमें लिखा हो ’’18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद बेचना कानूनन अपराध है’’ प्रमुखता से प्रदर्शन किया गया हो। जिला परामर्शी द्वारा सभी दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि बिना वैधानिक चेतावनी वाले सिग्रेट अथवा तम्बाकू उत्पाद की बिक्री न करें साथ ही सभी आमजनमानस से अनुरोध है कि खुले में धुम्रपान का सेवन न करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मो0 असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सिटी थाना की गशती बल साथ में उपस्थित थे।

गोमिया में कार्यकर्ताओं ने योगेंद्र प्रसाद महतो को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग

गोमिया : गोमिया विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो की शानदार जीत के बाद  झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ते भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार में योगेंद्र प्रसाद महतो को कैबिनेट मंत्री बनाने का मांग किया है। उनके कार्य करने की बेहतरीन सूझबूझ के कारण उन्हें बेहतर विभाग के मंत्रालय का जिम्मा सौंपने का मांग किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि योगेंद्र प्रसाद महतो की बेहतर कार्य शैली से राज्य के डेवलपमेंट का ग्राफ लगातार नियमित व सुचारू रूप से बढ़ेगा। 19 वर्षों से निरंतर योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के जनता की समस्याओं का समाधान करते आए हैं। इस कारण वे जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। जनता ने उन्हें भारी समर्थन देकर जिताया है। मौके पर झामुमो गोमिया प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान, मुखिया बंटी उरांव, मुखिया शांति देवी, मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, विशाल जायसवाल, राजू शाह, धीरज यादव, दीपक रजक, मनदीप बधावन, मंजूर इलाही, संतोष पासवान, सोनाराम बेसरा, वार्ड सदस्य यासमीन परवीन, पूनम देवी, क्रांति देवी, ललिता देवी, सुचिता देवी मौजुद थे।

कड़ी सुरक्षा के बीच बिक्रमगंज में शुरू हुआ पैक्स चुनाव का मतगणना

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 11 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंजबित सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित मतगणना हॉल में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। मतगणना हॉल में कुल 11 टेबल बनाए गए थे । जहां पर सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई । इसकी वजह से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का दिन भर मतगणना स्थल अंजबित सिंह महाविद्यालय के बाहर जमावड़ा लगा रहा । मतगणना स्थल पर पहुंच एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक ने जायजा लिया । उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य चल रहा है । बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 11 पंचायतों में खैरा भूधर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु सुनील कुमार सिंह दूसरी बार 511 मत से जीत हासिल कर विजयी रहे, वहीं कुसुम्हरा पंचायत से मृत्युंजय पांडेय तीसरी बार 746 मत से जीत हासिल की ,जबकि घुसियां कला पंचायत से मदन लाल सिंह तीसरी बार 365 मत से जीत हासिल की,वहीं घुसियां खुर्द पंचायत से उज्ज्वल कुमार तीसरी बार 114 मत से जीत हासिल की । मतगणना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकी सात पंचायतों के पैक्स चुनाव का मतगणना अभी चल रहा है । मतगणना का कार्य देर शाम तक चलने की संभावना बताई जा रही है । आरओ सह बीडीओ बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह ने खैरा भूधर, कुसुम्हरा,घुसियां कला एवं घुसियां खुर्द पंचायत से पैक्स चुनाव जीते हुए चारों प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया । प्रमाणपत्र देने के दौरान बिक्रमगंज सीओ रजत कुमार वर्णवाल , डीसीएलआर संतोष कुमार सिंह मौजूद थे । आपको बताते चले कि मतगणना स्थल के अंदर और बाहर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार विधि व्यवस्था का जायजा स्वयं लेते हुए दिखाई दिए । मतगणना स्थल के बाहर और अंदर पुलिस प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी । देर शाम तक अपने चहेते प्रत्याशियों की जीत के लिए समर्थक मतगणना स्थल के बाहर डटे हुए थे ।विजयी प्रत्याशियों के समर्थक जमकर रंग गुलाल उड़ाये व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामना देते हुए बधाई दी ।

नोनहर की बेटी बनी जिला कोषागार पदाधिकारी , बीपीएससी में 107 वीं रैंक हासिल कर किया गांव का नाम रौशन

बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री रिया वर्मा ने बीपीएससी 69 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में ओवरऑल 107वीं रैंक हासिल कर गांव का नाम रौशन किया है। रिया अब जिला कोषागार अधिकारी बनेंगी. रिया के चाचा संतोष चंद्रकांत ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ डाल्टेनगंज में रहती हैं। उन्होंने डीएवी स्कूल से 10 वीं और 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी कर नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी से अकाउंट्स ऑनर्स में स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद पटना में रहकर बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए तैयारी शुरू की। पिछले वर्ष कुछ अंकों के अंतर से सफलता से चूकने के बावजूद रिया ने अपने हौसले बुलंद रखे और इस बार 69 वीं परीक्षा में शानदार सफलता पाई। उनकी इस उपलब्धि ने गांव व परिवार को गौरवान्वित कर दिया है। रिया बताती है कि उसे कविता लेखन, वाचन और मंडल चित्रकला का शौक है। खेलों में बैडमिंटन उनकी पसंदीदा गतिविधि है। उनकी सफलता पर परिवार में जश्न का माहौल है।पिता योगेंद्र प्रसाद सिंह,भाई अमित वर्मा, संदीप चंद्रकांत, मिथलेश चंद्रकांत, बिनोद सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप सिंह, इंजीनियर कुमार चंद्रकांत, अनीश चंद्रकांत, शनि कुमार और सिंटू चंद्रकांत सहित सभी परिजनों का उत्साह देखते ही बनता है। वहीं गांव के गणमान्य लोगों ने भी रिया और परिवार को बधाई दी है। अब पूरे गांव को उनकी घर वापसी का इंतजार है.परिवार ने उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। रिया वर्मा की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। नोनहर की यह बेटी आज पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन गई है।