Bakwas News

हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का त्योहार

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का त्योहार। इस मौके पर सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों, कालेजों, कार्यालयों लोगों ने झंडोत्तोलन कर झंडे की सलामी दी। मुख्यालय स्थित इंटर कालेज के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक ने झंडोत्तोलन किया। जिला पुलिस के जवान, एन सी सी कैडेट और स्कूली बच्चों ने झंडे को सलामी दी। इसके अलावा मॉडर्न कीड्स प्ले स्कूल एएस कॉलेज रोड बिक्रमगंज में प्राचार्य अनिता गुप्ता, वीर कुवंर सिंह महाविद्यालय धारूपुर मे प्राचार्य डा. सुरेंद्र सिंह, संत एस एन ग्लोबल डुमरांव रोड बिक्रमगंज में उपनिदेशक प्रकाश आनंद ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक का भी आयोजन किया गया। मुख्य समारोह में एसडीएम अनिल बसाक ने लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल क्षेत्र के विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए इसे धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लोगों से सहयोग करने की अपील की।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment