Bakwas News

डीपीएस में किया गया विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन

विद्यार्थियों के अंदर वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए द डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रांगण में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंजबीत सिंह कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफेसर तथा एच ओ डी केमिस्ट्री रामतवक्या सिंह ने शिरकत की। उनके साथ डीपीएस डालमियानगर के निदेशक समरेंद्र सिंह, आर के एस पब्लिक स्कूल के आनंद कुमार, एस एन पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रशांत कुमार रिबेल कोचिंग स्कूल के संचालक आलोक कुमार तथा आईआईटियन अमितेश्वर आनंद ने मंच साझा किया। सभी ने गुब्बारे उड़ाकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कलाओं की नुमाइश की। कुछ प्रोजेक्ट ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। पैरेलल टेलिस्कोप, राडार सिस्टम, सोलर सिस्टम, स्मार्ट स्टिक, साइबर सिक्योरिटी, महाकुंभ, प्रोग्रेस ऑफ बिहार जैसे प्रोजेक्ट और मॉडल में विद्यार्थियों की वैज्ञानिक अभिरुचि उभर कर सामने आई।अपने संबोधन में प्रो रामतवक्या सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को देने की जो प्रवृति द डिवाइन प्रबंधन दिखाता है वह किसी और स्कूल में नहीं मिलती। केवल शिक्षा से सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता। शिक्षा और विद्या अलग – अलग चीजें हैं। शिक्षा के साथ-साथ विद्या का भी अर्जन आवश्यक है। अपने संबोधन में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि आज की विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रबंधन क्षमता विकसित करना है। अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए विद्यालय की स्थापना की। निरंतर चलते रहने और आगे बढ़ने की प्रवृत्ति ने आज विद्यालय को इस मुकाम पर पहुंचाया। विज्ञान और कला प्रदर्शनी में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना प्रेषित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment