बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी का शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर पूरा महाविद्यालय दुल्हन की तरह सजा हुआ था। कुलपति ने सर्वप्रथम महाविद्यालय संस्थापक स्व० राज बहादुर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद महाविद्यालय में स्थापित मां सरस्वती मंदिर पहुंच पूजन कर मां सरस्वती का आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत कुलपति ने महाविद्यालय में नवनिर्मित परीक्षा विभाग, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष एवं प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। साथ हीं महाविद्याय के लैब रूप, क्लास रुम, परीक्षा रुम, खेल ग्राउंड, मुख्य पथ, सेमिनार हॉल, शिक्षक कक्ष, शौचालय, पेयजल, बिजली सहित अन्य विभागों का विशेष निरीक्षण कर महाविद्यालय के विकास कार्य को काफी सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह व संचालन शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन ने किया। कुलपति को अंगवस्त्र, बुके, भगवान श्री राम मोमेंटो देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो० रणविनय कुमार बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में पूरा शाहाबाद नए दिशा में अग्रसर हो रहा हैं। जिसके तहत सभी छात्र छात्राओं को एक नया आयाम मिल रहा है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति ने कहा कि शाहाबाद धरती प्रदेश सहित देश की एक ऐतिहासिक भूमि रही है। जहां साक्षरता दर पूरे बिहार में एक नया आयाम लिख रही है। साथ ही बताया कि जगजीवन बाबू की बात हो या वीर कुंवर सिंह की चाहे शेरशाह सूरी की बात हो इस जिले में ऐसे कई महान पुरुषों को जन्म हुआ है। डॉ. मनीष रंजन कुलपति की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुलपति महोदय के नेतृत्व पूरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा प्रक्षेत्र एक नया इतिहास लिख रहा हैं। इस मौके पर पूर्व कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व परीक्षा नियंत्रक मो. प्रो. अनवर इमाम, प्राचार्य शैलेन्द्र ओझा, प्रो. नीरज सिंह, प्राचार्य प्रो. नवीन कुमार, प्रो. महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा नेता अजीत सिंह, सुनील सिंह, मदन प्रसाद वैश्य, प्राचार्य अमरेंद्र मिश्रा, समाजसेवी सरोज सिंह, बब सिंह, जदयू नेता विकास सिंह, प्रो. वीर बहादुर सिंह, वरुण सिंह, प्रो. उमा शंकर सिंह, प्रो. मनमोहन तिवारी, प्रो. ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो. विजय सिंह, रमेश सिंह समस्त महाविद्यालय कर्मी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।