Bakwas News

बेलवैयां बाइक लूट कांड सहित विभिन्न मामले के वांछित अपराधी गिरफ्तार लूट की बाइक और एक मोबाइल बरामद

दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवैयां फ्लाई ओवर के पास से बाइक लूट के मामले में संलिप्त अपराधी को पुलिस ने बक्सर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूटी गई बाइक और एक मोबाईल बरामद किया गया है। एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने रविवार को अपने कक्ष में प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 05 जनवरी को दिनारा थानान्तर्गत बैलवेयां फ्लाई ओवर एनएच-319 के पास रवि कुमार ग्राम गंज भडसरा थाना दिनारा अपने काले रंग के अपाची मोटरसाईकिल रजि० नं० बैलवंड्या चौक के उपर एनएच 319 फ्लाइओवर के पास समय करीब संध्या 05:30 बजे अपाची मोटरसाईकिल पर तीन अपराधकर्मी मोटर साईकिल पर पैर से धक्का मारकर गिरा दिया तथा कट्टा का भय दिखाकर रवि कुमार का हेलमेट, मोटरसाईकिल लूटकर तीनों अपराधकर्मी मलियाबाग की तरफ भाग गये। कांड के अनुसंधान के क्रम में संलिप्त अपराधकर्मी अभिषेक यादव उर्फ जीतू उम्र करीब 22 वर्ष पिता पृथ्वीनाथ यादव ग्राम भटवलिया थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर जिला बक्सर को लूटी गई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं उनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अपने दो साथी के साथ इस घटना को अंजाम दिए एवं दिनांक 03 जनवरी को उसरांव के पास एक मोटरसाईकिल सवार से उसका मोटरसाईकिल रूकवाकर करीब 32,468 रू0 लूटकर भागने की घटना में संलिप्तता को स्वीकार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध बक्सर जिला के बक्सर, कोरान सराय, डुमरांव सहित कई थाना में लूट का मामला दर्ज है।
बक्सर मु० थाना कांड सं0 65/22 दिनांक 19.02.22 धारा 392 भा०द०वि०, बक्सर मु० थाना कांड सं0 100/22 दिनांक 12.03.22 धारा 392 भा०द०वि०, कोरान सराय थाना कांड सं0 20/22 दिनांक 25.02.22 धारा 379 भा०द०वि०, कोरान सराय थाना कांड सं0 22/22 दिनांक 26.02.22 धारा 379 भा०द०वि०, कोरान सराय थाना कांड सं0 26/22 दिनांक 06.03.22 धारा 392 भा०द०वि०, सिकरौल थाना कांड सं0 80/22 दिनांक 26.02.22 धारा 379 भा०द०वि०, सिकरौल थाना कांड सं0 134/22 दिनांक 14.03.22 धारा 379 भा०द०वि०, डुमरांव (न्यू भोजपुर) थाना कांड सं0 334/21 दिनांक 23.08.21 धारा 379 भा०द०वि०, डुमरांव (न्यू भोजपुर) थाना कांड सं0 364/21 दिनांक 08.09.21 धारा 379 भा०द०वि०, बक्सर मु० थाना कांड सं0 105/22 दिनांक 14.03.22 धारा 399/402/414 भा०द०वि० तथा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, बक्सर मु० थाना कांड सं0 33/23 दिनांक 18.07.23 धारा 279/337/427 भा०द०वि० तथा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट का यह अभियुक्त है। इसके अलावा इसकी और अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

Leave a Comment