माप तौल विभाग के अच्छी उपलब्धियों को देखते हुए व्यवसायी संघ ने विभाग के कार्यों को सराहना किया। जहां एक तरफ बॉट बटखरे के सत्यापन और जांच को लेकर माप-तौल विभाग की ओर से अभियान चलाकर शहर के लेकर ग्रामीण इलाकों की दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी तरफ माप तौल के लाइसेंस के रिनुअल प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने के चलते व्यापारी समाज में काफी ख़ुशी है। व्यापारी संघ के नगर अध्यक्ष रवि राज का कहना है कि पहले की जमाने में लाइसेंस को रिनुअल करने में काफी भागदौड़ होती थी लेकिन अब ऑनलाइन हो जाने के चलते हम लोगों को काफी सुविधा मिलती है। बदलते जमाने के साथ हर चीज अब बदल गया है वर्तमान के माप तौल इस्पेक्टर के द्वारा अच्छे कार्यों और उपलब्धियों हम व्यापारी समाज दिल से सम्मान करते हैं।
बलिया : राज्य मंत्री ने ली एमएलसी की शपथ
बलिया। प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री जिले के निवासी दानिश आजाद अंसारी ने नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य के रूप में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन हाल में शपथ ग्रहण किया। नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कराया। दानिश आज़ाद के शपथ ग्रहण पर गृह जनपद और उनके गांव के लोगों में खुशी है। स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी।