Bakwas News

बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एसडीएम बनने पर हृषीकेश तिवारी को किया गया सम्मानित

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र सहित सम्पूर्ण भारत की प्रतिभाओं को खोजने और उनको सम्मानित करने में द डीपीएस संचालक अखिलेश कुमार का कोई सानी नहीं है। इसी कड़ी में विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में बीपीएससी में सफलता हासिल कर एसडीएम के पद को सुशोभित करनेवाले हृषिकेश तिवारी को विद्यालय में सम्मानित किया गया।   उन्हें वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विदित हो कि हृषिकेश तिवारी ने बीपीएससी की परीक्षा में 71 वां रैंक प्राप्त किया। भविष्य में वह एस डीएम के पद पर आसीन होने की अर्हता को प्राप्त कर लिए हैं।   दिनारा प्रखंड के भुआवल ग्राम निवासी डॉ ओमप्रकाश तिवारी एवं सुमन देवी के पुत्र हृषिकेश तिवारी पढ़ाई में तो मेधावी हैं ही साथ ही शिष्ट आचरण भी साफ-साफ दिखाई पड़ रहा था। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए माता-पिता एवं गुरुओं का सम्मान करने का संदेश दिया। लक्ष्य का निर्धारण और पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने की बात कही। द डीपीएस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह से अभिभूत हृषिकेश ने अखिलेश कुमार का हृदय से धन्यवाद करते हुए भविष्य में विद्यालय परिसर में आते रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके पिता डॉ ओमप्रकाश तिवारी, माँ सुमन देवी, चाचा अनंत तिवारी, बड़े भाई राजू तिवारी समेत परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।   विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आज के दिन को स्वर्णिम बताया। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को बुलाकर उन्हें सम्मानित करने का हमारा एकमात्र उद्देश्य आप सभी विद्यार्थियों के अंदर जीवन में कुछ बड़ा करने का जज्बा जगाना है।आप सभी प्रेरित हों कि हमें भी अनुशासन में रहकर पढ़ाई करते हुए अपने अभिभावक का सपना साकार करना है। आपके भी सपनों को पंख लगें। साथ ही आपके अंदर भी इस व्यावहारिकता का उदय हो कि जब आप भी बड़े हों तो जो योग्य हैं उनको सम्मानित करें।   विदित हो कि अखिलेश कुमार को अपनी जीवन यात्रा में अगर कोई भी अद्भुत व्यक्तित्व का धनी अगर मिलता है तो उसको समारोह पूर्वक सम्मानित करते हैं।पिछले दिनों वैष्णो देवी की यात्रा के क्रम में उन्हें एक नेत्रहीन व्यक्ति मिले जो पिछले 36 वर्षों से लगातार वैष्णो देवी की चढ़ाई कर उनके दर्शन कर रहे हैं।   उनको भी विद्यालय परिसर में बुलाकर उनको सम्मानित किया था।आज के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का मनोबल ऊंचा हुआ। उन्होंने एक शिक्षित और सुयोग्य नागरिक बनकर समाज को भी शिक्षित और सभ्य बनाने का संकल्प लिया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

इमरजेंसी रोगियों को रात्रि में भी दवा के बिना किसी को और सुविधा नहीं हो: अरविंद कुमार

अरवल । आगामी 30 एवं 31 दिसंबर 2023 को बोधगया में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राज्य स्तरीय बैठक एवं आम चुनाव के तैयारी हेतु एक बैठक अरवल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जिला कार्यालय अरवल में किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से सभी पदाधिकारी एवं केमिस्ट उपस्थित हुए।   इस बैठक में सर्वसम्मति से कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया गया जिसमें मानव हित में रात्रि में भी आकस्मिक दवाओ की जरूरत के अनुसार मरीज को सुविधा देने के लिए कुछ दुकानों का चयनित किया गया।   जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा कहा गया कि इमरजेंसी रोगियों को रात्रि में भी दवा के बिना किसी को असुविधा नहीं हो इसका पूरा ख्याल हमारे केमिस्ट अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अनवरत सेवा जारी रखेंगे। एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी तरह के दवाओ की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।   इस बैठक में संघ के जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुशर्रफ जया प्रखंड कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम परमेश कुमार संजय शर्मा करपी से मनोज कुमार नंदकिशोर गुप्ता कलेर से अजय कुमार साहित् कई सदस्य उपस्थित हुए।

डीएम ने खेल भवन गांधी मैदान का किया निरीक्षण

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा खेल भवन गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि खेल भवन की समुचित साफ-सफाई कराई जाए, बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए एवं वहां पर रख उपकरणों /उपस्करो को व्यवस्थित किया जाए ताकि वह खराब ना हो एवं उनका उपयोग किया जा सके।   जिला पदाधिकारी द्वारा खेल भवन की मरमती कराने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण हेतु निदेश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया।   जिला पदाधिकारी द्वारा खेल भवन में प्रतिनियुक्ति बलों के बारे में भी पृच्छा की गई एवं आवश्यक बलों की तैनाती के लिए निदेशित किया गया।   मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,जिला खेल पदाधिकारी,विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद थे।

डाटा इंट्री ऑपरेटर ने धरना प्रदर्शन किया

अरवल । बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर (बेल्ट्रान) संघ, बिहार पंजीयन संख्या- 4229 / 2022 तथा राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच बिहार के द्वारा संयुक्त रूप से आहवाहन पर चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में मो0 सफदर इमाम जिला अध्यक्ष एवं सचिव राजेश कुमार आनंद के संयुक्त अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अरवल जिला के प्रखण्ड परिसर अरवल में आयोजित किया गया।   जिसके आलोक में अरवल जिला इकाई पूरे जोर सोर से इस आंदोलन को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर आई०टी० बॉय / गर्ल उपस्थित होकर अपने संवर्ग की सेवा समायोजन हेतु चरणबद्ध आंदोलन का शुरूआत किया गया।   जिसमें सरकार की सेवा समायोजन की माँग को लेकर एकजुट हुए | बेल्ट्रॉन के द्वारा सभी विभागों एवं मुख्यालय स्तर से जिला पंचायत स्तर पर हम सभी लगभग 20 वर्षो ‘से कार्य कर रहे हैं एवं सरकार के द्वारा हमलोगों के प्रति दोहरी नीति अपनायी जा रही है। हमलोगों के सरकार से वेतन के नाम पर G.S.T के रूप मे 18% की कटौती बिचोलियो के द्वारा की जा रही है, जिसमें सरकार के प्रत्येक माह करोड़ों से ज्यादा बेल्ट्रॉन एवं बेल्ट्रॉन द्वारा प्राइवेट कम्पनी उर्मिला इन्फोटेक को फायदा दिया जाता है। जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।   साथ ही प्रदर्शन में यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 06.11.2023 से दिनांक 11.11.2023 तक पूरे प्रदेश की भांति जिला अरवल में भी बेल्ट्रॉन द्वारा नियुक्त सभी कर्मी काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगें। तत्पश्चात् यदि सरकार फिर भी हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल / निर्णय नहीं करती है, तो मजबूर होकर हमारे प्रदेश के सभी संघ / संगठनों के आहवाहन पर दिनांक:- 28.11.2023 एवं दिनांक 29.11.2023 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने पर जिला संघ विवश हो जाएगी और माँग पूरी नहीं होने पर हड़ताल क्रमबद्ध लगातार जारी रहेगी।   इस क्रम में रंजीत कुमार,उत्तम कुमार पाल, युगेश कुमार, जरीना खातून, प्रतिभा कुमारी, नन्दनी कुमारी, सौरभ कुमार, राजकिशोर, नन्द किशोर, रविकान्त कुमार, बबलु कुमार, किशोर कुमार के साथ अन्य सदस्य कर्मी मौजूद थे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल पर अरवल निवासी गर्व कर रहे हैं

अरवल।  शिक्षा और खेल कि जगत में दिल्ली पब्लिक स्कूल जिला का ही नाम नहीं बल्कि राज्य का भी नाम रोशन कर रहा है अरवल में खेल प्रेमियों एवं गार्जियनों में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रति काफी गर्व कर रहे हैं कि दिल्ली पब्लिक स्कूल को एलन इंस्टीट्यूट ने परीक्षा के लिए चयनित किया है ।   बताते चले के दिल्ली पब्लिक स्कूल कि छात्रा भारत के तरफ से खेल कर सभी को चौंका दिया था अब अरवल जिला के लिए गर्व की बात है कि भारत में राजस्थान के कोटा का बहु चर्चित प्रतिष्ठान एलन के द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल अरवल को चयनित कर कि परीक्षा आयोजित की जा रही है।   दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी ने कहा कि मेरे और अरवल जिले निवासियों के साथ साथ अरवल जिला में पदस्थापित अधिकारी पुलिस पदाधिकारी लिए गर्व की बात है कि अरवल जैसे छोटे से जिला को एलन ने परीक्षा के लिए चयनित किया,   इसके लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के धर्मेंद्र कुमार ने इस एलन इंस्टीट्यूट को दिल से धन्यवाद दिया।  

कांग्रेस हिंदुस्तान की सबसे पुरानी पार्टी एवं भूमिहार समाज के तीन राज्यों में अध्यक्ष हैं – प्रो०शशि भूषण पाण्डेय

अरवल । 26 अक्टूबर 2023 को सदाकत आश्रम से निकाले गए राहुल, अखिलेश संदेश रथ को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर अखिलेश प्रसाद द्वारा रवाना किया रथ अरवल पहुंच कर एक दर्जन से ज्यादा ब्रहार्षि समाज के लोगों से भेंट किया ,भारतीय ब्रहार्षि समाज के युवा अध्यक्ष प्रो० शशिभुषण पाण्डेय, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के सचिव मनोज शर्मा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुखिया वागेश शर्मा ने दौरा करके ब्रहार्षि समाज को कांग्रेस पार्टी के तरह लौट कर आने कि अपील किया।   भूमिहार लोगों अनुरोध करते हुए कहां के भाजपा हम लोग ब्रहार्षि समाज से कुछ मांगता नहीं है उसके बाद भी हम लोग उसे वोट देकर सत्ता में बैठा कर रखे हैं इसलिए आप लोग और आप लोगों के पूर्वजों ने कांग्रेस का साथ दिया था और देश राज्य में कांग्रेस को मजबूत किया था इस लिया आप लोग कांग्रेस को मजबूत करें।   उस के बाद एक निजी होटल में अखिल ब्रहार्षि समाज के युवा अध्यक्ष प्रो० शशि भुषण पाण्डेय ने संवाददाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस हिंदुस्तान कि सबसे पुरानी पार्टी है और ब्रहार्षि समाज के साथ साथ सभी जाति को लेकर चलती है बिहार में चार-चार बार भूमिहार समाज को बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाकर मान सम्मान दिया, फिलहाल तीन राज्यों में बिहार झारखण्ड उत्तर प्रदेश में भूमिहार समाज के प्रदेश अध्यक्ष हैं,   राहुल अखिलेश संदेश रथ के के द्वारा ब्रहार्षि समाज को कांग्रेस कि तरह लौट कर आने के लिए अनुरोध एवं डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में काफी तादाद में ब्रहार्षि समाज के लोग कांग्रेस के तरफ लौट कर आ रहे हैं , आने वाला समय में ब्रहार्षि समाज के लोग डॉक्टर अखिलेश प्रसाद के नेतृत्व में सत्ता में कांग्रेस को लाने का कार्य करेंगे,   वहीं उन्होंने बताया कि यह संदेश रथ 8 मार्च 2024 को स्वामी सहजानन्द के जयंती के अवसर पर समाप्त होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के सचिव मनोज शर्मा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुखिया वागेश शर्मा शामिल थे ।

बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों पर हुई प्राथमिक दर्ज

कुर्था अरवल। कनीय विधुत अभियंता प्रशाखा सूरज कुमार के नेतृत्व में विद्युत चोरी के आरोप मे सैदपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करते दो लोगों को पकड़ा गया। इस मामले में सैदपुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ पिता जबार अंसारी पर 11342 रुपये एवं संतोष दास पिता शिवा दास पर 5169 रुपये का जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।   इन लोगों को मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया है। इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी जो भी व्यक्ति करते पकड़े जाएंगे उन्हें किसी भी कीमत में छोड़ नहीं जाएगा इस मौके पर कनीय सारणी पुरूष राधामोहन गुप्ता, बिलिंग सुपरवाइजर अंबुज कुमार,मानवबल राकेश कुमार,रंजीत कुमार,अमरेश कुमार सहित अन्य मनावबल उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर के पत्रकार के आकस्मिक निधन पर लोजपा रामविलास के महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ने गहरा दुख व्यक्त जताया

दैनिक भास्कर के पत्रकार विनोद कुमार के आकस्मिक निधन की खबर पर लोजपा रामविलास पार्टी महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिव्या भारती ने दुख जताया है। दिव्या भारती पत्रकार के पैतृक गांव मदन सिंह टोला पहुंचकर सभी परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की ।   इस दौरान उन्होंने कहा कि सहज एवं सरल स्वभाव के धनी निहायत ही सज्जन पत्रकार और सभी के सहयोगी विनोद कुमार जी नहीं रहे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और यह उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें हम सब उनके निधन से दुखी है |और कलेर प्रखंड अंतर्गत मैंनपुर पंचायत के लोदिपुर मे श्री मंगल देव शर्मा जी के पत्नी श्रीमती नीतू देवी जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही दिव्या भारती ने लोदीपुर जाकर सांत्वना दिए।

वियर हाउस का डीएम एवं एसपी ने मासिक निरीक्षण किया

अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से ई वी एम( EVM) वियर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। 7 नवंबर को होने वाले एफ एल सी (FLC) के कार्य की समीक्षा भी किया गया जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने उप निर्वाचन पदाधिकारी अरवल को सभी तैयारी समय से पूरा करने का निर्देश दिया है।

लोकसभा चुनाव में जाति-पार्टी छोड़ विकास की जीत होगी – सांसद महाबली, काराकाट सांसद का बिक्रमगंज में हुआ भव्य स्वागत

 काराकाट लोकसभा सांसद महाबली सिंह का बिक्रमगंज में लोगों ने भव्य स्वागत किया। आपको बता दें कि शनिवार को बिक्रमगंज तेंदुनी चौक पर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर शिक्षक प्रतिनिधि सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य डॉ० मनीष रंजन के नेतृव में सैकड़ों लोगों ने सांसद के आगमन को लेकर पूर्व से ही गाजे बाजे फूल माला के साथ उनके स्वागत में खड़े में थे।   जहां उनके पहुंचते ही लोगों ने जिंदाबाद नारों के साथ उन्हें फूल माला पहनाते हुए अंवस्त्र से सम्मानित कर सांसद का भव्य स्वागत किया। जबकि सांसद ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आगामी सत्र-2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर जनता ने अपना पहले से मंशा बना लिया है। इस बार चुनाव में वोटर मतदाता जाति-पार्टी पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट देगी।   साथ ही साथ विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार में विकास की बयार बह रहीं है। जहां विकास कार्य तहत सभी क्षेत्र में जनता के सपने साकार हो रहें है। जो मुख्यमंत्री के विकास कार्य की चर्चा आज पूरे देश आइकॉन बना हुआ है।   इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, सरोज सिंह, गुडू सिंह, बलवंत सिंह, विकास सिंह, मुन्ना सिंह, नरेंद्र सिंह, विष्णु दूबे, विवेक कुमार, परवेज खां, शशि कुमार, रंजित कुमार, राहुल कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।