अरवल: जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष, जहानाबाद नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन गांधीवादी नेता प्रो सुरेंद्र प्रसाद शर्मा के निधन का समाचार मिलने पर अरवल कांग्रेस में शोक की लहर फैल गई, श्री शर्मा जहानाबाद संयुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अंतिम अध्यक्ष थे उन्ही के कार्यकाल में जहानाबाद से कट कर अरवल जिला कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया था।
श्री शर्मा के निधन पर कांग्रेस अरवल जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा ब्यक्तिगत क्षति है,वे आजीवन मेरे अभिभावक रहें हैं, आगे भविष्य में इसकी भरपाई कैसे होगी, कहना मुश्किल है, वे इलाके के बहुचर्चित राजनीतिज्ञ थे जिनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूँ, मेरी पुरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।
शोक ब्यक्त करते हुए कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि उन्ही के कार्यकाल में मैने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था. वे एक बहुत ही सुलझे हुए इंसान थे।
आजीवन कांग्रेसी रहें स्व शर्मा संयुक्त जहानाबाद के बिकास के लिए हमेशा तत्पर रहते थे.वे आम कांग्रेसजन को मान सम्मान देते थे।
शोक ब्यक्त करनेवालों में जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी के अलावे उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव, प्रवक्ता मो जावेद अख्तर, संजय कुमार सिंहा, सुनील कुमार, बलीराम पाठक, पशुपतिनाथ, देवेन्द्र मिश्रा शामिल हैं।