कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय नदौरा एक अदद शौचालय के लिए तरस रहा है। विद्यालय का भवन तो निर्मित हो गया किंतु जमीन की कमी होने के कारण शौचालय का अभाव कार्यरत महिला शिक्षिका एवं विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए किसी अभिशाप से कम नही है।
सरकार और शिक्षा विभाग विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने की लाख कोशिश कर ले किंतु मूलभूत कमियों के प्रति कोई पहल नहीं दिखती।वर्तमान में रोज किसी न किसी अधिकारी के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है,किंतु इस दिशा में कोई मदद नहीं हो पा रही है। शौचालय के अभाव में महिला शिक्षिका एवं छात्राओं को काफी परेशानी से गुजारना पड़ रहा है।
शौचालय नहीं रहने के कारण सभी को खुले में जाने के लिए विवश होना पड़ता है ।स्वच्छता और शौचालय के लिए सरकार के द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है। लेकिन खुद सरकारी विद्यालय में ही शौचालय नहीं है।
हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन नहीं रहने से उक्त विद्यालय में शौचालय नहीं बन पा रहा है विद्यालय अपनी पूरी जमीन पर बनी हुई है एवं उसके आसपास निजी जमीन है जिसे जमीन मालिक अनुचित मांग के चलते शौचालय का निर्माण अधर में लटका पड़ा है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि जमीन मालिक विद्यालय को जमीन देना चाहते हैं इस शर्त पर कि ग्रामीण उन्हें पंचायत का मुखिया चुनें।