Bakwas News

अरवल जिला पदाधिकारी ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

कुर्था अरवल। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर अरवल जिला अधिकारी वर्षा सिंह ने कई घाटों का निरीक्षण किया इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर पंच तीर्थ धाम पर पुनपुन नदी में छठ ब्रतीयो को नहाने के लिए बैरिकेटिंग का इंतजाम किया जाएगा ताकि लोग गहरे पानी में नहीं जाए ।   वही कुर्था सूर्य मंदिर में बने तालाब को भी ब्रैकेटिंग करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि छठ पूजा के जितना भी सदस्य हैं सभी लोग प्रशासन को सहयोग करें प्रशासन आपके सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी जियालुक हक समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

चार दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

अरवल। जिले के करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्योति नगर में आस्था का महापर्व छठ को लेकर चार दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।   शिविर का आयोजन होम्योपैथिक चिकित्सक सह समाजसेवी डॉक्टर ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न प्रसाद ने किया वही शिविर का उद्घाटन करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम ने दीप प्रज्वलित कर किया।   छठ व्रत धारीयों को दवा वितरण करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि जो व्यक्ति दूसरों की कष्ट दुखों का दूर करने की सोचता है या प्रयास करता है वह असीम सुखों का प्राप्त करता है यह सच है कि दूसरों को हित में ही अपना हित निहित होता है।   इस मौके पर समाजसेवी डॉ ज्योति ने कहा कि दया ही धर्म का मूल भाव है दयहीन मनुष्य में धर्म नहीं हो सकता दूसरों के प्रति संवेदना सहानुभूति मनुष्य की पहचान है।   मौके पर उपस्थित प्रजापति समन्वय समिति जिला सचिव डॉ सत्येंद्र पंडित छठवर्ती शकुंतला देवी, प्रमिला देवी,मालती देवी, विजय प्रजापति उर्फ़ साधू जी, चंद्रकला देवी आदि ने कहा कि ऐसी सेवा अपनी समर्थ के अनुसार हर मनुष्य को करना चाहिए।

जिला परिषद ने छठ पूजा के अवसर पर सभी छठ व्रतियों को सुप नारियल किया वितरण

कुर्था अरवल। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर जिला परिषद कुर्था भाग 1 के रंजन यादव ने अपने पांचो पंचायत मैं घूम घूम कर छठ ब्रतियो के बीच सुप नारियल का वितरण किया।   इस मौके पर जिला परिषद कुर्था भाग 1 के रंजन यादव ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व बहुत ही साफ- सफाई का पर्व इस पर्व मैं मुख्य रूप से प्राकृतिक सूर्यदेवता का पूजा लोग करते हैं हर पर्व से इस पर्व को अधिक महानता लोग देते हैं शुद्ध आम का लकड़ी का जलावन से प्रसाद बनता है यह पर हर जगह मनाई जाती है मैं अपने क्षेत्र की जनता को महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर छठ ब्रतियो को हार्दिक शुभकामना के साथ सुख शांति की कामना करता हूं।

अरवल विधायक ने मधुश्रवां छठ घाट का किया निरीक्षण

कलेर अरवल। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर अरवल विधायक महानंद सिंह ने कलेर प्रखंड अंतर्गत मधुश्रवां छठ घाट का निरीक्षण किया इस मौके पर विधायक ने कहा की लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर मधुश्रवां में छठ ब्रतियों के सुविधा को लेकर बने तालाब को बैरीकेटिंग करने का निर्देश दिया।   उन्होंने कहा कि छठ पूजा में जितना भी सदस्य सभी लोग प्रशासन को सहयोग करें प्रशासन आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना होने पर प्रशासन को तुरंत इतला करें इस मौके पर विधायक महानंद सिंह पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह यादव पूर्व सैनिक मनोज यादव ,समाजसेवी अरुण कुमार ,सरदार यादव पुजारी अंकुश गिरी,अविनाश कुमार के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।

विधायक ने स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

अरवल। थाईलैंड और श्रीलंका में सेस्टोबॉल एशिया चैंपियनशिप में जिले की सुश्री अनन्या कुमारी एवं रमता कुमार भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे जो कि दोनों टीम महिला एवं पुरुषों वर्गों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इन खिलाड़ियों को इस उपलब्धि का व्याख्या पूरे बिहार पूरे देश में किया जा रहा है।   खिलाङी रमता वर्मा के पैतृक गांव पहुंच कर स्थानीय विधायक महानंद प्रसाद ने भव्य तरीके से स्वागत किया गया महानंद प्रसाद ने कहा कि हमारे जिले का गर्व की बात है जो हमारे एक छोटे से जिले से एक छोटी सी परिवार से इतनी बड़ी जीत हासिल करके हमारे जिले के नाम रोशन किया ।   वही दिल्ली पब्लिक स्कूल तेजपुरा निदेशक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा स्वागत किया गया भारत के प्रतिनिधित्व करने वाले सभी देश के खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और उन्होंने बताया कि जो मेरे जिले से अनन्या कुमारी /रमता कुमार जो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।   जो अरवल जैसे छोटे जिले से निकलकर पूरा अरवल पूरा बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल लेकर आने पर अरवल जिला के तरफ से मैं जितना प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए कम होगा मैं उन खिलाड़ियों को माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं की उन्होंने अपने बच्चो को इस काबिल बनाया ।   कोच, अविनाश कुमार एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक के अथक प्रयास के कारण अरवल जिले के बेटा बेटी देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए हैं |

अरवल में प्रेस दिवस केक काटकर मनाया गया

अरवल:  प्रेस दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने संयुक्त रूप शामा रोशन करके किया उस के बाद केक काट कर जिला के पत्रकारों को दिया, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से भुवनेश्वर कुमार हिंदुस्तान मोहम्मद मुजाहिद हुसैन पत्रकार सुशील कुमार संविधान तक, विश्वनाथ प्रताप यादव, मोहम्मद आजाद खान सच देखेगा बिहार मोहम्मद बरकतुल्लाह रही पत्रकार राजू कुमार पत्रकार मोहम्मद आरिफ हुसैन पत्रकार अरविंद कुमार आज पत्रकार को सम्मानित किया।   जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस पर बधाई दिया,इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा जिला भू अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार मौजूद थे।

उद्योग विभाग के द्वारा कैंप लगाकर ऋण वितरण किया गया

अरवल । जिला पदाधिकारी अध्यक्षता में उद्योग विभाग के अधीन चल रहे विभागीय योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन समाहरणालय सभागार, अरवल में किया गया ।   जिसमें उप विकास आयुक्त, वरीय कोषागार पदाधिकारी सह प्रभारी बैकिंग पदाधिकारी, – विशेष कार्य पदाधिकारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, अरवल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अरवल एवं सभी बैंक पदाधिकारियों की उपस्थिति में ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें PMEGP में 12 आवेदको एवं PMFME में 11 आवेदकों का ऋण की स्वीकृति प्रदान की गयी।   उक्त योजनाओं में PMEGP में 60,34,500.00 (रू० साठ लाख चौंतीस हजार पाँच सौ) एवं PMFME में 1,00,90,884.00 (रू0 एक करोड़ नब्बे हजार आठ सौ चौरासी) कुल 1,61,25,384.00 (एक करोड़ एकसठ लाख पच्चीस हजार तीन सौ चौरासी) मात्र का ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा किया गया।

बहनों ने भाई की मंगल कामना के लिए किया प्रार्थना

अरवल। भाई बहन के स्नेह का पर्व यम द्वितीया जिले में पारंपरिक ढंग से मनाई गई इस अवसर पर बहनों ने अपने भाई को तिलक लगाकर कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना किया यह पर्व कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाई जाती है।   मान्यता के अनुकूल जिले क्षेत्र से दर्जनों भाई बहनों ने पर्व के अवसर पर यमुना नदी में गोता लगाने के लिए विभिन्न माध्यमों से वृंदावन मथुरा के लिए रवाना हुए हैं ऐसी मान्यता है कि इस दिन जमुना में अपने भाई बहन के साथ यमुना नदी में एक साथ स्नान करने से यम से मुक्ति पा लेते हैं।   विद्वान पंडित सर्वदानंद शर्मा ने बताया कि इस दिन अपने भाई को बहने तिलक लगाकर भाई की अकाल मृत्यु से बचने के लिए प्रार्थना करती हैं।   मान्यता है कि इस दिन यमुना ने अपने भाई यम को आमंत्रित कर स्वागत सत्कार किया था बहन ने जाते समय अपने भाई यम को इस तिथि को हमेशा आने के लिए आग्रह किया था और यम ने अपनी बहन की आग्रह को स्वीकार करते हुए यमुना के पास पहुंचे, आदर सत्कार के बाद जमुना ने अपने भाई यम से वरदान वरदान प्राप्त किया था ।   यमराज के वरदान के अनुसार जो व्यक्ति इस दिन जमुना में स्नान करके जाम का पूजा करता है उसे मृत्यु के पश्चात यमलोक से मुक्ति मिल जाती है।

जर्जर तार से बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था वंशी फीडर में कुर्था से बारा गांव तक सप्लाई की गई 11 हजार वोल्ट की तार की जर्जर स्थिति से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी हुई रहती है। कई जगहों पर पोल पर तानी गई तार ढीला होने के कारण धान कटनी कर बोझा लाने वाले लोगों को हमेशा डर सताता है कि कहीं उनका बोझा तार में न सट जाए। वहीं कई जगहों पर तार छतिग्रस्त है जिसे मानवबल द्वारा किसी तरह जोड़ा गया है जो किसी दुर्घटना का निमंत्रण दे रहा है।

छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने किया जावा महुआ विनिष्ट

अरवल- उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा जिले क्षेत्र में लगातार ड्रोन की सहायता से शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाई जा रही है पिछले तीन दिनों से सोन नदी के तटीय इलाके में छापेमारी अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम को सफलता मिल रही है मालूम हो कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा 16 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के पिपरा बांग्ला सोन नदी के किनारे में ड्रोन कैमरा के माध्यम से छापेमारी अभियान चलाई गई।   इस दौरान अनेक स्थानों पर जमीन के अंदर छुपाए गए जावा महुआ को विनिष्ट किया गया छापेमारी के दौरान 5200 किलोग्राम जावा महुआ स्थल पर विनिष्ट किया गया।