Bakwas News

अपने गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका का करें निर्वहन–मंत्री श्रवण कुमार

अरवल। श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा आज अरवल प्रखण्ड के ग्राम पंचायत सोनवर्षा में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया। ग्राम पंचायत सोनवर्षा में उदघाटन के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि, ग्रामीणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओडीएफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया, साथ ही प्रति माह 30 रूपये उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया।

 

ग्राम पंचायत सोनवर्षा के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उदघाटन के दौरान मंत्री श्रवण कुमार द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबों की जिम्मेवारी है. इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है।

 

हम सभी लोगो को सफाई कमी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुदंर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध में एवं इसके निष्पादन के बिन्दूओं पर भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

 

कार्यक्रम के दौरान विधायक अरवल, जिला पदाधिकारी अरवल, निदेशक, डी०आर०डी०ए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अरवल, प्रखड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्थानीय जन-प्रतिनिधि के साथ अन्य ने भाग लिया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment