Bakwas News

बच्चों को बेहतर माहौल देने के लिए जिला पदाधिकारी की पहल सराहनीय

अरवल। जिला अंतर्गत 28 ऑगनवाड़ी केंद्र का किया गया शिलान्यास इसके तहत कलेर प्रखंड के बेलाव, शिवबालक बिगहा, करपी प्रखंड के शिवनगर, कोचहासा, सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के चंदोखर, शादीपुर, अरवल प्रखंड के रामपुर चौरम अमरा कुर्था प्रखंड के पिंजरावां डकरा पूर्वी के अलावे अन्य कई ऑगनवाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है। इन केंद्रो का निर्माण समाज कल्याण एवं मनरेगा योजना के अभिसरण से किया जाना है जिला पदाधिकारी द्वारा कलेर प्रखंड अंतर्गत बेलाव आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निदेशित किया गया कि इन सभी भवनों का निर्माण यथाशीघ्र कराते हुए केंद्र का संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया।     जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बताया गया कि इन केदो का निर्माण 3 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा मालूम हो की जिला पदाधिकारी बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य और खेल के प्रति हमेशा संवेदनशील होकर कार्य करते आ रहे हैं जिला पदाधिकारी द्वारा उठाए गए इस कदम से आंगनबाड़ी केदो में तीन से छह वर्ष के बच्चों को बेहतर भरण पोषण एवं विकास एवं शिक्षा स्वच्छ माहौल में प्रदान की जा सकेगी।

जीविका समूह के साथ सखी वार्ता का किया गया आयोजन

अरवल । लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान “नई चेतना-पहल बदलाव की ओर” कार्यक्रम के तहत जिला हब फॉर एमपावरमेन्ट ऑफ विमेन एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा अरवल जिला के कलेर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत वलिदाद में जीविका समूह के साथ सखी वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक धीरेन्द्र कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका संजय कुमार के द्वारा जीविका दीदी को लैंगिक हिंसा के विरूद्ध अपनी आवाज को बुलंद करने को लेकर चर्चा की गई।   बैठक में उपस्थित जीविका दीदियों के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं व लड़कियों को लिंग आधारित भेद-भाव और हिंसा के खिलाफ उन्हें जागरूक कर समाज में हो रहे बेटा-बेटी के प्रति भेद-भाव को समाप्त किया जाना जरूरी है ताकि सभी को समान रूप से हर क्षेत्र में अवसर प्राप्त हो। बैठक में उपस्थित सभी कर्मी एवं जीविका दीदियों के द्वारा लैंगिक हिंसा के खिलाफ आवाज को बुलंद करने को शपथ भी ली गई एवं शहर बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई।

बैंक ऋण नहीं चुकाने वाले वारंटी के खिलाफ चलाया गया अभियान

करपी,अरवल । दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा  ऋण नहीं चुकाने वाले 256 वारंटीयों के घर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के डीसीओ सुमंत कुमार ने बताया कि पहली टीम के द्वारा करपी, शंकरपुर इमामगंज, किंजर, शहर तेलपा एवं दूसरी टीम के द्वारा अरवल, बैदराबाद, प्रसादी इंग्लिश, वलिदाद, परासी के अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस बल के बकायदारो के घर गिरफ्तारी हेतु दविस दी गई। इस अभियान के दौरान कल 9 ऋणयों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से 8 के साथ समझौता कर रिहा कर दिया गया जबकि एक को जेल भेज दिया गया।   दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अरवल जिला के डीसीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 7 एवं 8 दिसंबर को जिन ऋणयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है, उनके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जाएगी। हाजीपुर, झूनाठी, परियारी, बेलखरी, खजूरी, खड़ासिंन, पहरपुरा महपुर, कामता, परासी समेत अन्य गांव में बड़ी संख्या में लोग बैंक से ऋण लेकर फरार हैं। उनके खिलाफ बैंक सख्त कदम उठाएगी। बैंक के द्वारा यह अभियान इरादतन चुककर्ता एवं जिद्दी ऋणियों के खिलाफ चलाया गया । जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कुल 256 ऐसे ऋणी है जिनका वारंट जिला नीलाम शाखा के द्वारा निर्गत किया गया है।   उक्त अभियान के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक वैसे ऋणियों को पुनः चेतावनी दे रही है कि आगामी 9 दिसंबर को लगने वाले लोक अदालत में अपना खाता हर हाल में समझौता करवा ले अन्यथा बैंक लोक अदालत के बाद कड़ी कार्रवाई करेगी। बैंक के द्वारा यह अभियान प्रत्येक महीने में दो बार चलेगा।   इस अभियान में पीआरडी ऑफिसर चंदन कुमार, बैदराबाद के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता, वलिदाद के शाखा प्रबंधक रवि कुमार एवं परासी के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार उपस्थित थे।

पीटीएम बैठक सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

करपी,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय चमंडी में  पीटीएम बैठक एवं नव पदस्थापित शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित उपस्थित हुए।विद्यालय की छात्र छात्राओं ने जहां स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया वहीं विद्यालय प्रधान अशोक कुमार के द्वारा माला एवं बुक्के के साथ स्वागत किया गया।वही स्थानीय कलाकार गुड्डू मतलबी की टीम के द्वारा बहुत ही सुंदर नारी सशक्तिकरण गीत से स्वागत किया गया।   पीटीएम बैठक को संबोधित करते विद्यालय प्रधान ने कहा की बच्चो के संस्कारयुक्त शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ बेहतर मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी।वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन के कार्यकलापों पर प्रश्नता जाहिर करते हुए कहा की यह विद्यालय बच्चो के ड्रेस कोड, अनुशासन, समय से कक्षा संचालन एवं विभाग की सभी योजनाओं के बेहतर तरीके से संचालन के लिए जाना जाता है। इसे अनवरत संचालित रखने की आवश्यकता है। बीईओ ने मिशन दक्ष में शिक्षको के साथ अभिभावकों को भी सहयोग करने को कहा।   उन्होंने बच्चो के साथ साथ अभिभावकों से भी फीडबैक लिया। नवनियुक्त अध्यापकों में पूजा सिंह,ऋतु विश्वकर्मा, आरती कुमारी,माहिया रहन्नुम,पिंकी कुमारी को डायरी एवं कलम देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।   वहीं विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष उत्तम देवी, सचिव रीना देवी सदस्य उर्मिला देवी, संजू देवी पिंकी देवी ने विद्यालय के व्यवस्था की मुक्त कंठ से प्रसंसा की। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने किया। अभिभावकों ने बारी बारी से बैठक को संबोधित किया।

घर में घुसकर युवती के साथ की छेड़खानी, विरोध करने पर पीट पीट कर किया जख्मी

संझौली थाना क्षेत्र के भुतहा खैरा गांव में घर में घुसकर एक युवती के साथ छेड़खानी किये जाने और विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी किये जाने की नामजद प्राथमिकी युवती के पिता द्वारा दर्ज किया गया है।   दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के रविंद्र सिंह के पुत्र प्रियव्रत कुमार और सोनु कुमार घर में प्रवेश कर गए और घर में मेरे युवती के साथ छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर उसे पीट पीट कर जख्मी कर दिये। और फरार हो गए। उस समय घर में युवती के अलावा कोई नहीं था। सूचना मिलने पर घर पहुंचकर उसे संझौली लेकर गए तथा प्राथमिक केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।   जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया है। चिकित्सक के अनुसार युवती के सीने में गंभीर चोट है, हाथ पैर भी जख्मी हो गया है।   थानाध्यक्ष संझौली ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें गांव के हीं रविन्द्र सिंह के पुत्र प्रियव्रत कुमार और सोनु कुमार को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पिता से रंगदारी में 50 हजार रुपए मांगने और नहीं देने पर इस घटना को अंजाम देने की बात कही गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

भाकपा माले के प्रखंड कमिटी कुर्था के ब्रांच सचिव कार्यकर्ताओं का कन्वेंशन बैठक

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित भाकपा माले कार्यालय में भाकपा – माले प्रखंड कमिटी एवं ब्रांच सचिव कार्यककर्ताओं की बैठक की गई जिसमें जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कार्यकर्ता कंवेन्शन को संबोधित करते हुए कहें कि केंद्र की मोदी सरकार में बेतहसा महंगाई बढ़ी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भुखमरी का कगार दिखने लगी है, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा में मजदूर को काम नहीं मिल रही है,कुछ काम मनरेगा मजदूरो को मिल रही है, तो उनको मजदूरी भी सबसे न्यूनतम स्तर पर मिलती है।   इसलिए उनको दाल-रोटी भी चलना मुश्किल हो रहीं है, गाँव गवईं में किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार अगर लागू कर देता है तो गांव के किसान मजदूर खुशहाल हो जाते और देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतर हो जाता,स्वास्थ्य सुविधा भी गरीबों एवं किसानों को नहीं मिल पा रहा है, मोदी सरकार में दवा भी महंगे हो जाने के कारण गरीब – किसान को ठीक से इलायज नहीं हो पा रहा है,लोग इलायज के अभाव में मारे जा रहें है, और किसान मजदूर परेशान है आगे उन्होंने कहा कि पार्टी को ब्रांच स्तर को और मजबूत किया जायेगा, तथा नया सदस्यता भर्ती किया जायेगा।   कंवेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के प्रखंड सचिव ने कहा कि मोदी सरकार 9 साल में नफरत-संप्रदाय और उन्माद फैलाया है। अब जनता को आंख की पट्टी खुल चुकी है। 2024 में मोदी सरकार को सत्ता से किसान- मजदूर उखाड़ फेकेंगे। 7 दिसंबर 2023 को पटना के रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में चलने के लिए भी योजना बनाई गई। तथा 18 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में कामरेड विनोद मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा में चलने के लिए पार्टी नेताओं को चलने का आहवांन किये।   बैठक में हर हालत में 18 दिसंबर तक सभी पार्टी सदस्यों को सदस्यता नवीकरण कर लेने का निर्णय लिया गया। कंवेंशन में ईनौस के राज्य परिषद सदस्य एवं युवा नेता दीपक कुमार, प्रभु कुमार, मजहर आलंम, बालसुंदर मिस्त्री, कारू मांझी, सजन पंडित, मुन्ना आलंम, विनेश मांझी, नगेशर राम, अभय तिवारी आदि उपस्थित थे।

अपने आवास पर कार्य का निष्पादन करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों पर करें करवाई- जिला पदाधिकारी

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल के समक्ष कुछ ग्रामीणों द्वारा शिकायते की जा रही है कि अरवल जिलान्तर्गत कतिपय पंचायतों में संबंधित मुखिया द्वारा पंचायत सरकार भवनों में किये जाने वाले कार्यों का निष्पादन अपने आवास पर ही कराया जा रहा है। जो किसी भी दृष्टिकोण से मान्य नहीं है।   वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अरवल एवं सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, अरवल जिला को कड़ी फटकार लगाते हुए निदेशित किया गया कि 24 घंटे के अंदर ऐसे पंचायतों की पहचान करते हुए पंचायत सरकार भवनों में किये जाने वाले कार्यों को उसी पंचायत के किसी सरकारी भवन में ही संचालित कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि भविष्य में यदि इस तरह की सूचनाएँ प्राप्त होती हैं तो संबंधित पंचायत सचिव, मुखिया एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मरीज को किसी प्रकार का कठिनाई न हो इसका रखें ख्याल- जिला पदाधिकारी

अरवल ।नई चेतना कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल, अरवल में समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा भाग लिया गया। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा प्रसवप्रान्त वार्ड का निरीक्षण किया गया। वार्ड में कई महिलाएँ भर्ती पाई गई।   जिला पदाधिकारी द्वारा उनसे वार्ता के क्रम में हाल-चाल लिया गया एवं उनसे पृच्छा की गई कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है अथवा नहीं। महिलाओं द्वारा बताया गया कि हमलोगों को सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है एवं समय-समय पर डॉक्टर साहब भी चेक करने के लिए आ जाते हैं। तत्पश्चात सदर अस्पताल के द्वितीय तल पर नेत्र चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण किया गया।   चिकित्सा कक्ष में 08 बुजुर्ग मरीज भर्ती पाये गये जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। बातचीत के क्रम में सभी मरीज खुश एवं संतुष्ट दिखे। जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, अरवल एवं अस्पताल उपाधीक्षक को निदेशित किया गया कि मरीजों के हित में सभी तरह की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।   साथ ही ठंढ की स्थिति को देखते हुए सभी मरीजों को कम्बल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में अस्पताल में आये मरीजों को इलाज से संबंधित किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न न हो इसका पूर्णतः ध्यान रखा जाय।

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के द्वारा जिले के खभैनी, रामपुर वैना एवं प्यारेचक पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उ‌द्घाटन किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता की महत्ता को बताया गया। इस क्रम में ग्रामीणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओ डी एफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर चर्चा किया गया। साथ ही प्रति माह 30 रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबों की जिम्मेवारी है।   इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है। हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दूओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डी पी ओ मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरवल, जिला स्वच्छता समन्वयक, इंजीनियर मनरेगा एवं संबंधित पंचायत के जन प्रतिनिधि के साथ अन्य उपस्थित रहे।

जिला पदाधिकारी के पहल से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह अरवल द्वारा जानकारी दी गई कि आज 6 दिसंबर को अरवल जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों में 11 खेल मैदानों का शिलान्यास किया गया। जिसमें अरवल प्रखण्ड अंतर्गत सकरी पंचायत के ग्राम-दुना छपरा में जिला पदाधिकारी, अरवल एवं ग्राम किंजर, पुराण, झिकटिया, शांतिपुरम, दरियापुर एवं अन्य ग्रामों में संबंधित पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य की उपस्थिति में विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा खेल मैदान का शिलान्यास किया गया।   जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अरवल जिला के बच्चों, युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी सर्वोच्च होना आवश्यक है। इसलिए आवश्यक है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल आदि की भी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाय। विदित हो कि वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा कुछ दिनों पूर्व हीं खेल भवन-सह-व्यायामशाला का उदघाटन गाँधी मैदान, अरवल के समीप किया गया है। जिला पदाधिकारी, अरवल के इस कदम से जिले के बच्चों एवं युवाओं में उत्साह का माहौल है।