अरवल । लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान “नई चेतना-पहल बदलाव की ओर” कार्यक्रम के तहत जिला हब फॉर एमपावरमेन्ट ऑफ विमेन एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा अरवल जिला के कलेर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत वलिदाद में जीविका समूह के साथ सखी वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक धीरेन्द्र कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका संजय कुमार के द्वारा जीविका दीदी को लैंगिक हिंसा के विरूद्ध अपनी आवाज को बुलंद करने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित जीविका दीदियों के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं व लड़कियों को लिंग आधारित भेद-भाव और हिंसा के खिलाफ उन्हें जागरूक कर समाज में हो रहे बेटा-बेटी के प्रति भेद-भाव को समाप्त किया जाना जरूरी है ताकि सभी को समान रूप से हर क्षेत्र में अवसर प्राप्त हो। बैठक में उपस्थित सभी कर्मी एवं जीविका दीदियों के द्वारा लैंगिक हिंसा के खिलाफ आवाज को बुलंद करने को शपथ भी ली गई एवं शहर बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई।