अरवल। जिला अंतर्गत 28 ऑगनवाड़ी केंद्र का किया गया शिलान्यास इसके तहत कलेर प्रखंड के बेलाव, शिवबालक बिगहा, करपी प्रखंड के शिवनगर, कोचहासा, सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के चंदोखर, शादीपुर, अरवल प्रखंड के रामपुर चौरम अमरा कुर्था प्रखंड के पिंजरावां डकरा पूर्वी के अलावे अन्य कई ऑगनवाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है। इन केंद्रो का निर्माण समाज कल्याण एवं मनरेगा योजना के अभिसरण से किया जाना है जिला पदाधिकारी द्वारा कलेर प्रखंड अंतर्गत बेलाव आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निदेशित किया गया कि इन सभी भवनों का निर्माण यथाशीघ्र कराते हुए केंद्र का संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बताया गया कि इन केदो का निर्माण 3 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा मालूम हो की जिला पदाधिकारी बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य और खेल के प्रति हमेशा संवेदनशील होकर कार्य करते आ रहे हैं जिला पदाधिकारी द्वारा उठाए गए इस कदम से आंगनबाड़ी केदो में तीन से छह वर्ष के बच्चों को बेहतर भरण पोषण एवं विकास एवं शिक्षा स्वच्छ माहौल में प्रदान की जा सकेगी।