Bakwas News

मरीज को किसी प्रकार का कठिनाई न हो इसका रखें ख्याल- जिला पदाधिकारी

अरवल ।नई चेतना कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल, अरवल में समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा भाग लिया गया। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा प्रसवप्रान्त वार्ड का निरीक्षण किया गया। वार्ड में कई महिलाएँ भर्ती पाई गई।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा उनसे वार्ता के क्रम में हाल-चाल लिया गया एवं उनसे पृच्छा की गई कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है अथवा नहीं। महिलाओं द्वारा बताया गया कि हमलोगों को सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है एवं समय-समय पर डॉक्टर साहब भी चेक करने के लिए आ जाते हैं। तत्पश्चात सदर अस्पताल के द्वितीय तल पर नेत्र चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण किया गया।

 

चिकित्सा कक्ष में 08 बुजुर्ग मरीज भर्ती पाये गये जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। बातचीत के क्रम में सभी मरीज खुश एवं संतुष्ट दिखे। जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, अरवल एवं अस्पताल उपाधीक्षक को निदेशित किया गया कि मरीजों के हित में सभी तरह की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

 

साथ ही ठंढ की स्थिति को देखते हुए सभी मरीजों को कम्बल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में अस्पताल में आये मरीजों को इलाज से संबंधित किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न न हो इसका पूर्णतः ध्यान रखा जाय।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment