Bakwas News

भाकपा माले के प्रखंड कमिटी कुर्था के ब्रांच सचिव कार्यकर्ताओं का कन्वेंशन बैठक

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित भाकपा माले कार्यालय में भाकपा – माले प्रखंड कमिटी एवं ब्रांच सचिव कार्यककर्ताओं की बैठक की गई जिसमें जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कार्यकर्ता कंवेन्शन को संबोधित करते हुए कहें कि केंद्र की मोदी सरकार में बेतहसा महंगाई बढ़ी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भुखमरी का कगार दिखने लगी है, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा में मजदूर को काम नहीं मिल रही है,कुछ काम मनरेगा मजदूरो को मिल रही है, तो उनको मजदूरी भी सबसे न्यूनतम स्तर पर मिलती है।

 

इसलिए उनको दाल-रोटी भी चलना मुश्किल हो रहीं है, गाँव गवईं में किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार अगर लागू कर देता है तो गांव के किसान मजदूर खुशहाल हो जाते और देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतर हो जाता,स्वास्थ्य सुविधा भी गरीबों एवं किसानों को नहीं मिल पा रहा है, मोदी सरकार में दवा भी महंगे हो जाने के कारण गरीब – किसान को ठीक से इलायज नहीं हो पा रहा है,लोग इलायज के अभाव में मारे जा रहें है, और किसान मजदूर परेशान है आगे उन्होंने कहा कि पार्टी को ब्रांच स्तर को और मजबूत किया जायेगा, तथा नया सदस्यता भर्ती किया जायेगा।

 

कंवेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के प्रखंड सचिव ने कहा कि मोदी सरकार 9 साल में नफरत-संप्रदाय और उन्माद फैलाया है। अब जनता को आंख की पट्टी खुल चुकी है। 2024 में मोदी सरकार को सत्ता से किसान- मजदूर उखाड़ फेकेंगे। 7 दिसंबर 2023 को पटना के रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में चलने के लिए भी योजना बनाई गई। तथा 18 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में कामरेड विनोद मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा में चलने के लिए पार्टी नेताओं को चलने का आहवांन किये।

 

बैठक में हर हालत में 18 दिसंबर तक सभी पार्टी सदस्यों को सदस्यता नवीकरण कर लेने का निर्णय लिया गया। कंवेंशन में ईनौस के राज्य परिषद सदस्य एवं युवा नेता दीपक कुमार, प्रभु कुमार, मजहर आलंम, बालसुंदर मिस्त्री, कारू मांझी, सजन पंडित, मुन्ना आलंम, विनेश मांझी, नगेशर राम, अभय तिवारी आदि उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment