Bakwas News

घर में घुसकर युवती के साथ की छेड़खानी, विरोध करने पर पीट पीट कर किया जख्मी

संझौली थाना क्षेत्र के भुतहा खैरा गांव में घर में घुसकर एक युवती के साथ छेड़खानी किये जाने और विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी किये जाने की नामजद प्राथमिकी युवती के पिता द्वारा दर्ज किया गया है।

 

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के रविंद्र सिंह के पुत्र प्रियव्रत कुमार और सोनु कुमार घर में प्रवेश कर गए और घर में मेरे युवती के साथ छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर उसे पीट पीट कर जख्मी कर दिये। और फरार हो गए। उस समय घर में युवती के अलावा कोई नहीं था। सूचना मिलने पर घर पहुंचकर उसे संझौली लेकर गए तथा प्राथमिक केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।

 

जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया है। चिकित्सक के अनुसार युवती के सीने में गंभीर चोट है, हाथ पैर भी जख्मी हो गया है।

 

थानाध्यक्ष संझौली ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें गांव के हीं रविन्द्र सिंह के पुत्र प्रियव्रत कुमार और सोनु कुमार को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पिता से रंगदारी में 50 हजार रुपए मांगने और नहीं देने पर इस घटना को अंजाम देने की बात कही गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment