Bakwas News

देश, काल, दिशा, पात्र के अनुसार निर्णय लेने वाला बुद्धिमान – जीयर

बिक्रमगंज प्रखंड के बरना में आयोजित श्री लक्ष्मी महायज्ञ के दूसरे दिन लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि देश ,काल दिशा, पात्र के अंतर्गत निर्णय लेने वाला व्यक्ति बुद्धिमान होता है। किताबी ज्ञान अर्जन करना अथवा किसी विषय वस्तु का ज्ञानी होना दूसरी बात है। ऐसे व्यक्तियों को बुद्धिमान की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।   इसके संदर्भ में उन्होंने श्रीमद् भागवत तथा रामायण सहित अन्य धर्म ग्रंथो के प्रसंग को रखा। इसके साथ ही धर्म और कथा को मानव का मूल पूंजी बताया। इसके अभाव में सांसारिक समृद्धि को महत्वहीन बताते हुए स्वामी जी ने कहा कि जिस व्यक्ति में धर्म, संस्कृति, सभ्यता और मर्यादा का अभाव हो वह व्यक्ति सांसारिक सुख का भोग नहीं कर सकता। आत्मा में सत्कर्म का निवास नहीं हो तो मानव शरीर का कोई महत्व नहीं है। इसके लिए मनुष्य को अपने जीवन काल में धर्म तथा धर्म के लिए कथा से जुड़े रहने का उन्होंने निवेदन किया।

बोलेरो से ओवरटेक कर धान लदे ट्रक को लूटने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, छापेमारी जारी

ARWAL: अरवल जिले में बोलेरो सवार बेखौफ अपराधियों ने धान से लदे ट्रक को लूट लिया था। ट्रक पर लदे धान को उतारा जा रहा था तभी पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस लोकेटर की जरिये ट्रक को उसी दिन बरामद कर लिया था वही आज बोलेरो सवार 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है साथ ही चार स्मार्ट फोन को भी बरामद किया है।   मामला अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के NH-110 स्थित बारह माईल पुल के पास का है जहां बोलेरो पर सवार अपराधियों ने धान से लदे ट्रक को लूट लिया और मौके से फरार हो गये थे। बताया जाता है कि टेकारी से धान लोडकर बक्सर जा रहे ट्रक को पहले बोलेरो सवार अपराधियों ने रुकवाया फिर ट्रक के ड्राइवर को पास बुलाते हुए कहा कि साहब गाड़ी के पास बुला रहे हैं।   ड्राइवर जब पास आया तो उसे जबरन बोलेरो में अपराधियों ने बैठा लिया फिर खलासी को भी गाड़ी में बिठाया। दोनों को करपी थाना क्षेत्र के मंगा विगहा मोड़ के पास सुनसान जगह पर बोलेरो से उतार दिया। ट्रक चालक का मोबाइल भी ट्रक में ही छूट गया। जिसके बाद ड्राइवर और खलासी ने ट्रक के मालिक को घटना की सूचना दी।   ट्रक के मालिक ने करपी थाना पुलिस को बताया कि ट्रक में जीपीएस लगा हुआ है। पुलिस ने जीपीएस लोकेटर के माध्यम से महेंदिया थाना क्षेत्र के नट बिगहा पहुंची तो देखा कि BR44GA/ 1310 रजिस्ट्रेशन नंबर की ट्रक पर लदे धान को कुछ लोग गोदाम में उतार रहे हैं। पुलिस ने तत्काल ट्रक को जब्त किया और गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। ट्रक को लेकर पुलिस महेंदिया थाना पहुंची और इसकी सूचना ट्रक के मालिक को दी। पुलिस ट्रक लूटेरों की गिरफ्तार में लगी हुई थी और आखिरकार घटना के 12 घंटे के बाद 4 लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।   बताया जाता है कि घटना 26 दिसंबर की है जब ट्रक का चालक रमेश सिंह उम्र-37 वर्ष पिता-स्व० लक्ष्मण सिंह ग्राम-कोनी थाना-मुरार, जिला-बक्सर ट्रक पर बड़गाँव टेकारी से धान लोड कर रात्रि 09:30 बजे बक्सर के लिए प्रस्थान किया था। उक्त ट्रक जब किंजर थानान्तर्गत बारह माईल अतौलह के बीच बड़ा पुल से करीब 100 गज आगे पहुँची थी तभी एक बोलेरो गाड़ी पर सवार 06 अज्ञात अपराधियों के द्वारा ट्रक को रुकवाकर ट्रक पर सवार चालक एवं सह-चालक को बोलेरो में जबरदस्ती बैठाकर धान लोडेड ट्रक को लेकर भाग गया था और चालक एवं सह चालक को बोलेरो से बीच रास्ते में उतार दिया था।   तब चालक के द्वारा इसकी सूचना डायल 112 पर दिया गया। करपी थाना डायल 112 की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर ट्रक चालक एवं सह-चालक को थाना पर लाया गया था। उक्त घटना के संबंध में चालक रमेश सिंह के फर्द बयान के आधार पर किंजर थाना में केस दर्ज कराया गया। कांड दर्ज होने के बाद अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।   गठित टीम के द्वारा त्वरित गति से कांड का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त सिल्वर रंग का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR02R8078, लूटी गयी ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0-BR44GA1310 के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से बरामद से सिल्वर रंग का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR02R8078 और लूटी गयी ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0-BR44GA1310 (धान रहित),चार स्मार्ट मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। अन्य लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है इसके पूरे रैकेट को खंगालने में पुलिस जुटी है।

असामाजिक तत्वों ने धान के बोझा में लगाया आग

करपी,अरवल। थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी कृषि मजदूर जवाहर चौधरी एवं रंजन राम के धान का बोझा में आसामाजिक तत्वों ने गुरुवार की रात आग लगा दी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कृषि मजदूर मजदूरी के बाद मिले धान के बोझा को खेत के किनारे आल पर रखे हुए थे।   इसी बीच मध्य रात्रि के बाद किसी आसामाजिक तत्वों ने धान के बोझा में आग लगा दी। जवाहर चौधरी का डेढ़ सौ बोझा एवं रंजन राम का डेढ़ सौ बोझा धान का रखा हुआ था।   शुक्रवार को अहले सुबह इस घटना की जानकारी मिली इसके उपरांत लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ।लोगों ने जुटकर आग बुझाई। इस घटना में 100000 रुपए का नुकसान होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।   घटना की सूचना मिलते ही खजूरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष सिंह रंजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों मजदूरों को सरकार से मदद दिलवाने का भरोसा दिया। इन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि दोनों कृषक मजदूर थे। दोनों के द्वारा कमाई गई मजदूरी का धान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। दोनों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

सोन नहर किसान मोर्चा की बैठक

अरवल । प्रखंड क्षेत्र के बासाटाड नहर पर सोन नहर किसान मोर्चा की बैठक रविवार को आयोजित की जाएगी।   किसान मोर्चा के संयोजक पुण्य देव सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कोचहसा , माली एवं इमामगंज रजवाहा में अपेक्षित कार्य नहीं किया जा रहा है ।बहुत सारी कमियां देखने को मिल रही है। ऐसे में इस बैठक का आयोजन कर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। इन्होंने इस क्षेत्र के सभी किसानों से इस बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है।

दरोगा की मौत पर गांव में मातम

करपी,अरवल । नालंदा जिले के इस्लामपुर थाने में तैनात दरोगा ललन कुमार के निधन का समाचार मिलते ही सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के बखोरी बीघा गांव में मातम का माहौल कायम हो गया ।जिन लोगों ने यह खबर सुनी उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि यह घटना अचानक कैसे घट गई। समाजसेवी एवं अरवल जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार रंजन ने बताया कि यह एक अच्छे फुटबॉलर थे।   गांव में ही नहीं बल्कि इस इलाके में लोकप्रिय थे। परिजनों ने बताया कि पुलिस विभाग में 1995 में सिपाही के तौर पर उनकी बहाली हुई थी तथा प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर बने थे। उनकी पत्नी के अतिरिक्त तीन पुत्र और एक पुत्री भी हैं। गांव में शव पहुंचते ही मातम का माहौल कायम हो गया तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।परिजनों के रुदन क्रंदन को देखकर गांव के अन्य लोगों के आंसू भी नहीं थम रहे हैं।

करपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

अरवल । स्थानीय थाना मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान में₹3000 जुर्माना के रूप में राशि वसूली की गई। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में कुछ स्कूली बच्चे भी बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। ऐसे बच्चे परीक्षा देने विभिन्न स्थानों पर जा रहे थे। इन्हें यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा अगले बार से बिना हेलमेट लगाए गाड़ी नहीं चलने की चेतावनी भी दी गई।   इन्होंने सभी लोगों से अपील किया है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग निश्चित रूप से करें। क्योंकि दुर्घटना कभी भी घट सकती है ।ऐसे में जो लोग हेलमेट लगाए रहते हैं दुर्घटना होने पर जान जाने की संभावना कम हो जाती है। लेकिन जो लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं सड़क दुर्घटना में ऐसे लोगों की मृत्यु काफी हो रही है। ऐसा देखा भी जा रहा है। हालांकि वाहन जांच को देखते हुए कई लोग दूर से ही गाड़ी घुमा कर भागते नजर आए।

संपर्क पथ का निर्माण शीघ्र होगा पूरा-जिला पदाधिकारी

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि विगत कुछ दिनों पूर्व विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से पुनपुन नदी पर बने पुलों का संपर्क पथ नहीं बन पाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। जिला पदाधिकारी द्वारा इसपर संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए अकरौंजा एवं शेरपुर ग्राम में पुनपुन नदी पर निर्मित पुलों के संपर्क पथ निर्माण हेतु संबंधित रैयतों से संपर्क स्थापित किया गया।   रैयतों को योजनाओं की महत्ता के संबंध में समझाते हुए उनसे सहमति प्राप्त होने के उपरांत रैयती लीज योजना के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार भूमि अधिगृहित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा अधियाची विभाग को निर्देशित किया गया कि इन रैयतों को अविलंब राशि उपलब्ध कराकर संपर्क पथ निर्माण का कार्य यथा शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को किया गया सम्मानित

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों, उत्पाद कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी एवं जीविका दीदीयों को सम्मानित किया गया।   इसके तहत पुलिस विभाग से राजीव रंजन, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, फुलचंद कुमार यादव, धानाध्यक्ष, कलेर, राहुल अभिषेक, थानाध्यक्ष मेहन्दिया, अर्चना कुमारी, सिपाही सं0-563 एवं रेखा कुमारी, सिपाही सं0-595, उत्पाद विभाग से मो० इरशाद अवर निरीक्षक मद्यनिषेध अरवल, धर्मेन्द्र कुमार,   अवर निरीक्षक, मद्यनिषेध अरवल , राजीता कुमारी, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध अरवल ,जीविका से मिता देवी, शीला जीविका, स्वयं सहायता समूह, सकरी, अरवल सदर, संजू देवी साई बाबा जीविका स्वयं सहायता समूह नदौरा कुर्था, अरवल एवं लालती देवी, चंपा जीविका स्वयं सहायता समूह पहलेजा कलेर अरवल को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।   विदित हो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष इन पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मदद से काफी ज्यादा अवैध शराब की जब्ती एवं कार्रवाई की गई है।   उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, अरवल, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, अरवल के साथ-साथ पुलिस एवं उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

सूची की तैयारी के लिए निविदा आमंत्रित

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी लोक सभा आम चुनाव की तैयारी चालू हो गई है। इसी क्रम में मतदाता सूची की तैयारी के लिए निविदा आमंत्रित की गयी है।   योग्य फर्म कार्यकारी एजेंसी दिनांक 15 जनवरी तक दो अलग-अलग लिफाफा में शील बंद कर जिला निर्वाचन कार्यालय, अरवल में उपलब्ध करा सकते हैं। प्राप्त सभी निविदा को 16 जनवरी को जिला क्रय समिति, अरवल के समक्ष खोला जायगा। इच्छूक सभी योग्य एजेंसी निविदा में भाग ले सकते हैं।

चापाकलों की अधिष्ठापन के लिए निविदा का निर्देश

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना अन्तर्गत पेयजल की व्यवस्था हेतु चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में अपर समाहर्ता, अरवल की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा अरवल विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर 41 चापाकल एवं कुर्था विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर 39 चापाकलों का अधिष्ठापन किया जा रहा है।   इसके लिए तकनिकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिला पदाधिकारी द्वारा इन चापाकलों के अधिष्ठापन हेतु जिला योजना पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि यथाशीघ्र निविदा कराते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करायें। इन चापाकलों के अधिष्ठापन से अरवल जिलान्तर्गत 214 अरवल एवं 215 कुर्था विधान सभा क्षेत्र के आम जनों को काफी हद तक पेय जल की समस्या से निदान मिलेगा।