Bakwas News

रेड लाइट एरिया में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

अरवल । सदर थाना क्षेत्र स्थित रेड लाइट एरिया में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। सदर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के कोचस गांव निवासी गुड्डू सोनी लगभग छह वर्षों से अरवल स्थित रेड लाइट इलाके में पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार की देर रात्रि शराब के नशे में धुत अपने घर पहुंचा। पत्नी के साथ किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। सुबह जब नींद खुली तो पत्नी ने देखा कि पति मृत पड़ा है।   पड़ोसियों ने बताया कि मृतक की पत्नी नर्तकी है। अपने पति और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहकर परिवार का भरण पोषण करती है। हालांकि पति की मौत कैसे हुई यह अब तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने उनके पैतृक गांव कोचर से स्वजन को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम कराए जाने के उपरांत सौंप दिया है। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

युवती अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अरवल। किंजर थाना इलाके से विगत तीन दिन पूर्व तीन लड़कियों की गायब होने के मामले में तीनों आरोपित को अलग-अलग जगह से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने स्वजन के बयान पर शादी के नीयत से अपहरण किए जाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर तीनों को जहानाबाद और पटना इलाके से बरामद कर लिया है।   थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक कड़ौना ओपी क्षेत्र के बुलाकी विगहा गांव निवासी नीरज कुमार, काको थाना क्षेत्र के सुकना विगहा के प्रदुमन उर्फ करीमन कुमार और पालीगंज थाना क्षेत्र के अजदा गांव निवासी विकास भारती शामिल हैं। तीनों लड़कियों को भी बरामद कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। सभी मंदिर में शादी रचा लिए हैं।

घर नहीं खाली कराने को लेकर डीएम से मिले महादलित परिवार

अरवल। जिले के कलेर प्रखंड के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मधुश्रवां इंजीनियरिंग कालेज के पास सरकारी जमीन पर 12 वर्ष पूर्व से बसे महादलित परिवार के लोगों ने घर नहीं हटाने को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर गुहार लगाई। बता दें कि इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम पर जमींदार के द्वारा सरकार के नाम कर दिया गया था। इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण की भनक लगी थी इसके बाद इंदिरा आवास से मिलने वाले राशि से महादलित ने उक्त भूमि पर अपना आवास बनाना शुरू कर दिया। कई बार सरकार के द्वारा उक्त भूमि को खाली करने का नोटिस जारी किया गया लेकिन महादलित ने उसे खाली नहीं किया।   तीसरी बार नोटिस मिलने के बाद महादलि परिवार के लोगों ने जिलाधिकार, वर्षा सिंह से मिलकर भूमि खाली नहीं कराने का गुहार लगाई। डीएम से गुहार लगाते हुए रामप्रवेश राजवंशी, बेसलाल राजवंशी, रामश्रृंगार, सुनील, शंकर पासवान समेत कई लोगों ने कहा कि महादलित को इस भूमि से ठंड के मौसम में नहीं हटाया जाए।

स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करें युवा

अरवल। सोनभद्र वशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र गांव में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सविता शर्मा ,मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, समाज सेवी रंजीत महाप्रभु, ऋतुराज पासवान, युवा सवामसेवक नीरज कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री सविता शर्मा ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद की बताई बातों को जीवन में अनुसरण करने का अनुरोध किया। इन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श थे।   इन्होंने नौजवानों की शक्ति को ललकारते हुए कहा कि आप अपनी शक्ति पहचाने तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें ।राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब भारत के नौजवान अपनी जिम्मेवारी समझे एवं राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने की दिशा में कार्य करें। इस अवसर पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। युवा स्वंसेवक सचिन दिवाकर समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखीं।

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा आज से शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा संचालित सत्र 2023-27 स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 20 जनवरी से शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी।   जो नए सीबीसीएस पैटर्न पर आधारित चार वर्षीय परीक्षा पाठ्यक्रम के पहले सेमेस्टर की परीक्षा की निर्धारित तिथि 20 से 29 जनवरी तक जारी है।   वहीं शनिवार से आयोजित परीक्षा को लेकर शहर के चार परीक्षा केंद्रों तहत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में 2416, अंजबीत सिंह महाविद्यालय 1682, इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय 1439 सहित पटेल महाविद्यालय में 1043 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जो दो पालियों में साइंस व कला संकाय विषयों के साथ संचालित परीक्षा की निर्धारित समय पहली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे संपन्न होगी।   दूसरी तरफ संचालित परीक्षा को लेकर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह और इंन्दू तपेश्वर महिला महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षक डा बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए महाविद्यालय कर्मियों के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां संचालित परीक्षा के पहले दिन से ही परीक्षार्थियों की सघन जांच अभियान में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी।   जबकि दो अन्य परीक्षा केंद्राधीक्षक विद्यासागर सिंह, डॉ० सुधांशु शेखर भास्करम ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

अरवल । जिला में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा, आइसीडीएस, पंचायती राज विभाग तथा अन्य दूसरे विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कराने की तैयारी की जा रही है। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत लोगों को तीन प्रकार की दवा दी जायेगी।   इनमें अल्बेंडाजोल, डीईसी तथा आइवरमेक्टिन शामिल है। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम संबंधित इन बातों की जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में बुधवार को आयोजित ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी) प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने दी। डा विद्याभूषण ने बताया की इस वर्ष एमडीए राउंड 14 दिन के बजाय कुल 17 दिनों का होगा।   इसमें शुरू के 3 दिनों तक लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने वाली आशा कार्यकर्ता के क्षेत्र में मौजूद सरकारी स्कूलों में बूथ लगाकर बच्चों, शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अन्य स्कूल के स्टाफ को फाइलेरिया कि दवा खिलानी है, और उसके बाद उनके उंगली में मार्क लगाना है जैसे चुनाव के वक्त लगाया जाता है। बाकी के 14 दिनों के दौरान आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के बाद घरों की दीवारों पर मार्किंग करेंगी। इस बार स्वीकृति एप पर एमडीए राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी है। बताया कि इस दवा सेवन के प्रति जनजागरूकता लाने और कार्यक्रम की सफलता के लिए फाइलेरिया रोगियों से भी सहयोग लेने के लिए कहा गया है।   डीबीडीसीओ डॉ ब्रजकुमार ने बताया की दवा सेवन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। फाइलेरिया रोगियों सहित सभी लोगों को फाइलेरिया जैसी दिव्यांग बनाने वाली बीमारी से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में अल्बेडाजोल और डीईसी दवा का सेवन कराया जाता है। इस दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को फाइलेरिया कि दवा नहीं खिलाया जाता है। दूसरा कार्य रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता से बचाव (एमएमडीपी) इसके अंतर्गत एमएमडीपी क्लिनिक के माध्यम से हाथीपाव का प्रबंधन, एक्यूट अटैक का प्रबंधन, हाइड्रोसिल का ऑपरेशन के साथ- साथ प्रतिदिन साफ सफाई और एक्सरसाइज के बारे में बताया जाता है।   उन्होंने बताया कि एमडीए राउंड की सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों के लिए ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग, ब्लॉक कोऑर्डिनेशन कमेटी कि मीटिंग के साथ-साथ प्रतिदिन इवनिंग मीटिंग भी करना है। एडवर्स कंडीशन के निपटने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम मौजूद होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विद्याभूषण, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ब्रज कुमार सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ अरुण कुमार, बीबीडी कंसल्टेंट मनोज कुमार, डेवलपमेंट पार्टनर पीरामल और पीसीआई प्रतिनिधि तथा सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दर्जनों गांव के मतदाताओं को ईवीएम और वीवी पैट से कराया गया अवगत

अरवल । अगामी लोकसभा चुनाव में डिजीटल एवं भौतिक रूप से ईवीएम० से मतदाताओं को परिचित कराने हेतु एवं उनमें जन-जागरूकता बढ़ानें हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मोबाईल प्रदर्शनी वाहन के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र स्थल को कवर करते हुए ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाना है। साथ ही जिले के विभिन्न मतदान स्थलों पर 15 जनवरी से 02 फरवरी तक मोबाईल वैन कर्मी निर्धारित तिथि को संबंधित मतदान केन्द्र के निर्धारित स्थल पर पहुँचकर निर्वाचकों के समक्ष बारी-बारी से मतदान करायेंगे तथा निर्धारित पंजी में निर्वाचको का हस्ताक्षर अंगुठा का निशान सत्यापन कर विधिवत संधारित करेंगे।   इस संदर्भ में आज अरवल नगर परिषद के अरवल सिपाह, सैदपुर धावा, डंगरा आहर, समनपुरा, भगवान विगहा एवं कुर्धा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के महमदपुर, परियारी, शांतिपुरम, मजिदपुर, गनियारी, मिर्जापुर महरिया, कन्हैयाचक, किंजर, चनौरा, करहरी, नगला के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर ईवीएम व वीवीपैट से निर्वाचकों एवं मतदाताओं को परिचित एवं जागरूक कराया गया।

प्रखंड के सभी कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत

अरवल।  जिला अन्तर्गत सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों में “शिशु पोषण की निगरानी समुदाय तक समेकित बाल विकास सेवाओं की महत्ता एवं गुणवत्ता में इजाफा करने के उद्देश्य से प्रखंड स्थित सभी कार्यालयों में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गई। मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए शिशुओं का पोषित होना जरुरी है। आईसीडीएस० की सेवाओं के तहत आँगनवाड़ी केन्द्रों पर हर सप्ताह नामांकित बच्चों की वृद्धि की सघन निगरानी की जाती है। जिससे उम्र के अनुपात में उनकी वृद्धि दर्ज होती है।   उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पोषण ट्रैकर ऐप एवं वृद्धि निगरानी पर आँगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण किया जाना है। जिसके माध्यम से आँगनबाड़ी केन्द्रों पर हो रहे गतिविधियों का सतत अनुश्रवण केन्द्र, राज्य, जिला तथा परियोजना स्तर से किया जा सके। आईसीडीएस की सेवाओं को लगातार पारदर्शी तरीके से संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें पोषण ट्रैकर ऐप की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें दी जा रही सभी सेवाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाती है।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में संवाद कार्यक्रम लगातार जारी

अरवल । जिले के बारह विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत रा०कृत +2 उच्च विद्यालय निरंजनपुर, कलेर तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय पहलेजा, कलेर में प्रमोद कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, कलेर एवं प्रहलाद पंडित, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बंशी, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलसार कलेर तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरी खुर्द, कलेर में रंजीत कुमार, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी कलेर एवं मो० वकिल अहमद, बी०पी०एम०, बी०आर०सी०, कलेर, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय सोहसा कलेर तथा उत्क० उच्च माध्यमिक विद्यालय उसरी कलेर में प्रतिभा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलेर एवं रामरंजन कुमार, डी०पी०एम० अरवल, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय वलिदाद कलेर में अविनाश कुमार,उ उत्प्रेरक, एल०एस० बी०ए० अरवल एवं अतुल कुमार सिंह, बी०पी०एम०, बी०आर०सी०, कलेर, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय अईयारा करपी तथा रा०कृत +2 उच्च विद्यालय बख्तारी मंझोपुर करपी में राजीव कुमार सिन्हा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी एवं परमानन्द कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कुर्था, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय बम्मई, करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलखारा करपी में संजय कुमार, अंचल अधिकारी करपी एवं रमेश कुमार महतो, गुणवत्ता संभाग प्रभारी, बी०ई०पी० अरवल, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय झुनाठी करपी में अंजली कुमारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी करपी एवं शबाना हारूण, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, करपी के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया गया।

ईवीएम मशीन से कराया गया डेमो वोटिंग करने के लिए लोगों को दी गई जानकारी

करपी,अरवल। करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित किंजर एवं परियारी पंचायत के दर्जन भर मतदान केंद्रों पर गुरुवार को जिला पदाधिकारी अरवल के निर्देश पर ईवीएम से वोटिंग की जानकारी एवं इसके प्रयोग की विधि का डेमो कराया गया।मोबाइल वैन के द्वारा ईवीएम, वीवी पैट मशीन से दर्जनों मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदाताओं के द्वारा डमी मतदान कर वोटिंग के लिए जागरुकता एवं वोटिंग करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।   जिला मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार के द्वारा प्राथमिक विद्यालय नगला, पंचायत भवन किंजर, मध्य विद्यालय किंजर, मध्य विद्यालय परियारी डीह सहित दर्जनों मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदाताओं को ईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।जागरूकता सह डेमो कार्यक्रम में डेटा ऑपरेटर शिप्रा सिन्हा,प्रशांत कुमार सहित संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ उपस्थित रहे।